रिलायंस जियो ने वॉल्ट डिज्नी के हॉटस्टार के साथ मिलकर नया ओटीटी प्लेटफॉर्म, JioStar लॉन्च किया है। अब रिलायंस के पास 46.82% और डिज्नी हॉटस्टार के पास 36.84% हिस्सेदारी है। जियोस्टार सस्ती कीमतों पर प्रीमियम कंटेंट उपलब्ध करता है, जिसकी मेम्बरशिप ₹15 प्रति माह से शुरू होती है। यह प्लेटफॉर्म विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं और HD में कंटेंट उपलब्ध कराता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे एक्सेस कर सकें।

आपको बता दें की हाल ही में लॉन्च हुए Jiostar.com विभिन्न दर्शकों के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान पेश करता है। ये सब्सक्रिप्शन स्टैंडर्ड (SD) और हाई डेफिनिशन (HD) कैटेगरी में उपलब्ध हैं। आइए एक नज़र डालते है, इन सब्सक्रिप्शन पैक पर-
Jiostar Subscription Pack | जियोस्टार सब्सक्रिप्शन पैक
बच्चों के पैक (Kids Packs)
डिज़नी किड्स पैक: ₹15/माह
डिज़नी हंगामा किड्स पैक: ₹15/माह
हिंदी पैक (Hindi Packs)
स्टार वैल्यू पैक: ₹59/माह
स्टार प्रीमियम पैक: ₹105/माह
क्षेत्रीय पैक (Regional Packs)
मराठी: ₹67 (वैल्यू) / ₹110 (प्रीमियम)
ओडिया: ₹65 (वैल्यू) / ₹105 (प्रीमियम)
बंगाली: ₹65 (वैल्यू) / ₹110 (प्रीमियम)
तेलुगु: ₹70–₹81 (ओरिजिनल वैल्यू)
कन्नड़: ₹45–₹67 (ओरिजिनल वैल्यू)
हाई डेफ़िनेशन (HD) प्लान
बच्चों के HD पैक: ₹18/माह से शुरू
हिंदी HD पैक: ₹88/माह से शुरू
मराठी HD पैक: ₹99/माह
किफायती और विविधता से भरपूर
नीता अंबानी और उदय शंकर के नेतृत्व में, JioStar का उद्देश्य भारतीय परिवारों को किफायती दरों पर हाई क्वालिटी OTT कंटेंट प्रदान करना है। यह प्लेटफॉर्म रीजनल विविधता को बढ़ावा देता है, जिसमें विभिन्न भारतीय भाषाओं में खास पैक हैं, जो दर्शकों की अनूठी प्राथमिकताओं को पूरा करते हैं। ऐसे में इस मर्जर से रिलायंस जियो का एंटरटेनमेंट पोर्टफोलियो मजबूत हुआ है और JioStar डिज़्नी की कंटेंट और JioCinema की पहुँच मिलाकर डिजिटल स्ट्रीमिंग में क्रांति लाने का लक्ष्य रखता है।
____________________________________________________________
SUMMARY
रिलायंस जियो और डिज्नी हॉटस्टार ने मिलकर JioStar लॉन्च किया, जिसमें रिलायंस कि 46.82% और डिज्नी कि 36.84% हिस्सेदारी है। JioStar किफायती दरों पर प्रीमियम कंटेंट उपलब्ध कराता है, जिसकी मेम्बरशिप ₹15 प्रति माह से शुरू होती है। यह प्लेटफॉर्म विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं और HD में कंटेंट प्रदान करता है, जिससे चलते अधिक से अधिक दर्शक इससे जुड़ सकेंगे।
