हाल ही में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar ने अपनी सब्सक्रिप्शन प्राइसिंग में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने अपनी सब्सक्रिप्शन प्राइसिंग स्ट्रेटेजी में कुछ अपडेट्स का ऐलान किया है। यह बदलाव 28 जनवरी 2026 से लागू होंगे। ऐसे में नए सब्सक्राइबर्स के लिए सुपर और प्रीमियम प्लान अब महंगे हो जाएंगे। अब सभी सब्सक्रिप्शन टियर में मंथली बिलिंग का ऑप्शन मिलेगा। इससे यूज़र्स अपनी जरूरत और बजट के अनुसार प्लान चुन सकेंगे। कंपनी का लक्ष्य पेमेंट सिस्टम को ज्यादा फ्लेक्सिबिल और यूज़र-फ्रेंडली बनाना है।

JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मॉडल
JioHotstar ने अपने प्राइस स्ट्रक्चर में कुछ नए अपडेट्स लॉन्च किए हैं। इसका सबसे ज्यादा असर सुपर और प्रीमियम टियर पर पड़ेगा। मोबाइल प्लान की बेसिक मंथली प्राइस अभी भी कम रखी गई है। वहीं, एनुअल और प्रीमियम प्लान पहले से महंगे हुए हैं।
इस बीच, पुराने सब्सक्राइबर्स के लिए राहत की खबर है। उन पर फिलहाल इन प्राइसिंग का कोई असर नहीं होगा। अगर आपका ऑटो-रिन्यूअल ऑन है, तो अगले रिन्यूअल तक आपसे पुराने रेट ही लिए जाएंगे।
JioHotstar ने पेश किए नए मंथली प्लान
JioHotstar ने पहली बार अपने सभी सब्सक्रिप्शन टियर के लिए मंथली प्लान लॉन्च किए हैं। अब ये सब्सक्रिप्शन तीनों कैटेगरी (मोबाइल, सुपर और प्रीमियम) में मंथली वैलिडिटी के साथ उपलब्ध होंगे। इन मंथली प्लान की शुरुआती प्राइस ₹79 रखी गई है। अब सब्सक्राइबर्स क्वाटर्ली और एनुअल प्लान के बजाय, मंथली पेमेंट कर सकेंगे। ऐसे में अब यूज़र्स को पहले के मुकाबले कहीं अधिक फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी।
JioHotstar ने अपडेट किया अपना प्राइसिंग स्ट्रक्चर
JioHotstar का नया प्राइसिंग स्ट्रक्चर 28 जनवरी, 2026 से लागू होगा। नए यूज़र्स के लिए प्राइसिंग स्ट्रक्चर इस प्रकार हैं-
| टियर | मंथली (₹) | क्वाटर्ली (₹) | एनुअली (₹) |
| मोबाइल | 79 | 149 | 499 |
| सुपर | 149 | 349 | 1,099 |
| प्रीमियम | 299 | 699 | 2,199 |
हर डिवाइस पर HD और 4K स्ट्रीमिंग
सुपर टियर की बात करें तो इस ऑप्शन के साथ यूजर्स को फुल HD स्ट्रीमिंग मिलती है। इस सब्सक्रिप्शन को एक साथ दो डिवाइस पर चलाया जा सकता है। वहीं प्रीमियम टियर 4K स्ट्रीमिंग के साथ आता है। प्रीमियम यूज़र्स के लिए यह एक्सपीरियंस पूरी तरह ‘ऐड-फ्री’ होगा। यह प्लान एक समय पर चार डिवाइस को सपोर्ट करता है। मंथली प्लान के अलावा क्वाटर्ली और एनुअल ऑप्शन भी होंगे। इससे यूज़र्स अपनी पसंद के अनुसार कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं।
आखिर क्यों महंगे हुए ये प्लान?
JioHotstar ने यह बदलाव ऑडियंस की पसंद को ध्यान में रखकर किया है। पिछले कुछ सालों में, कनेक्टेड टीवी और बड़ी स्क्रीन पर स्ट्रीमिंग का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। ऐसे में इन नए प्लान्स के जरिए यूज़र्स को फ्लेक्सिबिलिटी देने की कोशिश की गई है। कंपनी का फोकस हर यूज़र तक बेहतर टेक्नोलॉजी और हाई-क्वालिटी एंटरटेनमेंट पहुंचाना है।
Summary:
JioHotstar ने अपने सब्सक्रिप्शन प्राइसिंग में बड़ा बदलाव किया है। 28 जनवरी, 2026 से नए यूज़र्स के लिए सुपर और प्रीमियम प्लान महंगे होंगे। सभी टियर में अब मंथली, क्वाटर्ली और एनुअल ऑप्शन मिलेंगे। सुपर टियर फुल HD और प्रीमियम टियर 4K स्ट्रीमिंग के साथ कई डिवाइस पर काम करता है। ये सब्सक्रिप्शन मॉडल यूज़र्स की सुविधा के अनुसार डिज़ाइन किया गया है।
