₹895 में Jio दे रहा है 11 महीने की वैलिडिटी और 2GB/महीना, यहां जानें सभी डिटेल्स!


Mohul Ghosh

Mohul Ghosh

May 06, 2025


भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार रिलायंस जियो ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक नया लॉन्ग-वैलिडिटी प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। बता दें की Jio का यह नया प्लान सिर्फ ₹895 में उपलब्ध है और पूरे 11 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। यह किफायती प्लान उन यूज़र्स के लिए खासतौर पर फायदेमंद हो सकता है, जो लंबे समय तक रिचार्ज की झंझट से बचना चाहते हैं। करीब एक साल की वैलिडिटी के साथ आने वाला यह प्लान उन यूजर्स के लिए भी परफेक्ट विकल्प साबित हो सकता है, जो पॉकेट फ्रेंडली रिचार्ज ऑप्शन की तलाश में हैं।

₹895 वाले प्लान में क्या है खास? 

बता दें की Jio का ₹895 वाला प्लान पूरे 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जो लॉन्ग टर्म रिचार्ज प्लान पसंद करने वाले यूज़र्स के लिए एक अच्छा विकल्प है।  इन प्लान में यूजर्स को कुछ खास फीचर्स मिलेंगे, जैसे- 

  • हर 28 दिन में 50 SMS
  • सभी लोकल और STD नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग 
  • हर 28 दिन में 2GB डेटा, यानी पूरे प्लान के दौरान कुल 24GB हाई-स्पीड डेटा

ऐसे में यह प्लान हाई-डाटा कंजम्पशन वाले यूज़र्स के लिए उपयुक्त नहीं है, लेकिन यह उन यूजर्स के लिए एक प्रभावी विकल्प है, जिन्हें ब्राउज़िंग, मैसेजिंग, व्हाट्सएप, ऑनलाइन बैंकिंग या ईमेल जैसे बेसिक इंटरनेट यूसेज की आवश्यकता होती है।

JioPhone यूज़र्स को मिलेगा ये फायदा

दरअसल 895 रुपये वाला यह किफायती प्लान केवल JioPhone और Jio Bharat Phone यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। वही अन्य स्मार्टफोन में जियो सिम का उपयोग करने वाले ग्राहक इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे। यदि आपके पास जियो का फीचर फोन है, तो आप ही इस किफायती रिचार्ज प्लान का पूरा लाभ उठा सकते हैं।

बेसिक फीचर फोन यूज़र्स के लिए खास प्लान

मोबाइल रिचार्ज की बढ़ती कीमतों के बीच, जियो ने एक ऐसा प्लान लॉन्च किया है जो बजट फ्रेंडली होने के साथ ही लॉन्ग टर्म वैलिडिटी भी प्रदान करता हैं। यह प्लान विशेष रूप से ग्रामीण और सेमी अर्बन क्षेत्रों में रहने वाले उन यूजर्स के लिए है, जो बेसिक फोन पर निर्भर हैं और बार-बार रिचार्ज किए बिना साल भर चलने वाला किफायती रिचार्ज चाहते हैं।

Jio का अपडेटेड रिचार्ज पोर्टफोलियो

रिलायंस जियो ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो को यूज़र्स की अलग-अलग ज़रूरतों के अनुसार पूरी तरह से अपडेट किया है। नए पोर्टफोलियो में एंटरटेनमेंट प्लान, True अनलिमिटेड प्लान, एनुअल पैक, डेटा टॉप-अप, Jio Phone और Bharat Phone के लिए खास प्लान, वैल्यू ऑफर और True 5G अनलिमिटेड जैसे कई विकल्प शामिल हैं।

 ₹895 का नया प्लान खासकर जियो फोन और भारत फोन यूज़र्स के लिए एक बढ़िया विकल्प है। यह उन लोगों के लिए है, जो हर महीने रिचार्ज नहीं कराना चाहते और  लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान देख रहे हैं। वही स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए Jio के कुछ अन्य ऑफर्स भी उपलब्ध हैं।

____________________________________________________________

                                    SUMMARY 

रिलायंस जियो ने ₹895 का नया लॉन्ग-वैलिडिटी प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जो 11 महीने यानी 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में 50 SMS प्रति माह, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 2GB डेटा हर महीने मिलेगा। यह प्लान विशेष रूप से JioPhone और Jio Bharat Phone यूज़र्स के लिए किफायती विकल्प साबित होगा, जो हर महीने रीचार्ज कराने की समस्या से बचना चाहते है।


Mohul Ghosh
Mohul Ghosh
  • 155 Posts

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online