हाल ही में रिलायंस जियो ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कंपनी ने नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लानों में इंट्रा-सर्किल रोमिंग (ICR) की सर्विस शामिल है। अब जियो यूजर्स BSNL के नेटवर्क से भी जुड़ सकेंगे। यह बदलाव खासकर उन लोगों के लिए राहत बनकर आया है। जो दूरदराज इलाकों में रहते हैं।
खासतौर पर जहां जियो नेटवर्क कमज़ोर है, वहां अब बेहतर कवरेज मिलेगा। कंपनी का मानना है कि इससे गांव और दूरदराज के इलाकों में नेटवर्क बेहतर होगा।

दूरदराज क्षेत्रों में अब Jio- BSNL की मजबूत कनेक्टिविटी
बता दें की यह इनिशिएटिव मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शुरू हो चुका है। कंपनी ने बताया कि BSNL की ICR सर्विस चुनिंदा जियो प्रीपेड रिचार्ज पर उपलब्ध है। इसके तहत ग्राहक उसी सर्किल में बीएसएनएल नेटवर्क से जुड़ सकते हैं। ऐसे में अब यूजर्स बिना रुकावट वॉयस, डेटा और SMS सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे।
फिलहाल जियो ने दो नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 196 रुपये और 396 रुपये रखी गई है। दोनों प्लानों की वैलिडिटी 28 दिन है।
Jio ने लॉन्च किए बजट-फ्रेंडली रिचार्ज ऑप्शन
जियो ने दो नए ICR प्लान लॉन्च किए हैं-
• पहला प्लान 196 रुपये का है। इसमें 2 जीबी डेटा, 1,000 मिनट वॉयस कॉल और 1,000 एसएमएस मिलते हैं। वैलिडिटी 28 दिन की है।
• वही दूसरा प्लान 396 रुपये का है। इसमें 10 जीबी डेटा, 1,000 मिनट कॉलिंग और 1,000 एसएमएस शामिल हैं। इसकी वैलिडिटी भी 28 दिन की है।
डेटा, कॉल और SMS का ऑटोमैटिक प्लान
हालांकि यह है कि ये प्लान सिर्फ बीएसएनएल नेटवर्क पर काम करते हैं। ये एयरटेल, वोडाफोन आइडिया या किसी अन्य नेटवर्क पर लागू नहीं होते। कंपनी का कहना है कि रिचार्ज खरीदने के बाद प्लान तुरंत एक्टिव नहीं होता।
यह यूजर्स द्वारा पहली बार वॉयस, एसएमएस या डेटा उपयोग करने पर अपने आप शुरू हो जाता है। एक बार एक्टिव होने के बाद प्लान वैलिडिटी पीरियड तक चलता है।
ICR टेस्टिंग से ग्रामीण इलाकों में सिमलेस कनेक्टिविटी
कुछ ही दिन पहले,टेलीकॉम सेक्रेटरी नीरज मित्तल ने राजस्थान के उम्मेद गांव में 4G साइट का इन्स्पेक्शन किया। इन्स्पेक्शन के दौरान टीम ने BSNL और रिलायंस जियो के बीच इंट्रा-सर्किल रोमिंग (ICR) की सफल टेस्टिंग की।
इस इन्स्पेक्शन से रिमोट एरिया में सीमलेस कवरेज का रास्ता खुला है। एक्सपर्ट्स इसे मोबाइल कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत मान रहे हैं। अब ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्र भी बेहतर नेटवर्क सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
जियो के नए प्लान से इंट्रा-सर्किल रोमिंग का विस्तार
डिजिटल भारत निधि द्वारा फंडेड 4G साइटों पर हर नेटवर्क ऑपरेटर को इंट्रा-सर्किल रोमिंग फ्री में उपलब्ध है। लेकिन नए जियो प्लान इससे एक कदम आगे हैं। ये प्लान उन क्षेत्रों में भी इंट्रा-सर्किल रोमिंग की सुविधा देते हैं, जो डिजिटल भारत निधि द्वारा फंडेड नहीं हैं। इससे जियो यूजर्स को गांव और रिमोट एरिया में बेहतर नेटवर्क कवरेज मिलेगा।
Summary:
रिलायंस जियो ने दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। जिनमें इंट्रा-सर्किल रोमिंग (ICR) शामिल है। अब जियो यूजर्स BSNL नेटवर्क से भी जुड़ सकेंगे। यह खासकर दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क कवरेज सुधारने में मदद करेगा। नए प्लान ₹196 और ₹396 में लॉन्च किए गए हैं। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन रहेगी। रिचार्ज वॉइस कॉल, SMS या डेटा इस्तेमाल करने पर एक्टिव हो जाता है।
