Jio का 949 रुपये रिचार्ज प्लान: अब IPL  देखने के लिए मुफ्त मिलेगा 149 रुपये का मोबाइल प्लान!


Mohul Ghosh

Mohul Ghosh

Mar 30, 2025


Jio ने हाल ही में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बड़ी एक अपडेट जारी है। इस अपडेट के तहत अब, Jio का 949 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, 149 रुपये के JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ मिल रहा है। इस विशेष ऑफर के तहत, Jio यूजर्स ICC Champions Trophy और  IPL 2025 की लाइव-स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकेंगे। ऐसे में सभी क्रिकेट लवर्स के यह प्लान एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता हैं।

आइए जानते है की ₹949 वाले इस प्लान में क्या-क्या सुविधाएं शामिल है- 

JioHotstar प्लान के मुख्य फीचर्स 

JioHotstar द्वारा पेश किया गया यह प्लान कुछ खास फीचर्स इस प्रकार है- 

वैधता (Validity)

84 दिन

डेटा  (Data)

हर दिन 2GB हाई-स्पीड 4G डेटा + अनलिमिटेड 5G डेटा

कॉल और SMS (Calls & SMS)

अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS

हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन (Hotstar Subscription)

बता दें की यह Ad-Supported प्लान  है, जो आपको Disney+ Hotstar के कंटेंट एक्सेस करने की अनुमति देता है। हालांकि यह केवल 720p रिज़ॉल्यूशन और सिंगल मोबाइल डिवाइस तक सीमित रहेगा।

बेहतर स्ट्रीमिंग के लिए Hotstar प्रीमियम प्लान

इसके अलावा जो भी यूजर्स हाई रिज़ॉल्यूशन और मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के साथ बेहतर स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस चाहते हैं, उनके लिए Hotstar प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑप्शंस भी प्रदान करता है। जैसे- 

सुपर प्लान (Super Plan)

तीन महीने के लिए 299 रुपए में आने वाले इस प्लान में 1080p रिज़ॉल्यूशन, दो डिवाइस पर एक्सेस पर स्ट्रीमिंग की अनुमति देता है। इतना ही नहीं, इस प्लान में  वेब और स्मार्ट TV कम्पेटिबिलिटी ऑप्शंस भी शामिल है।

प्रीमियम प्लान (Premium Plan)

तीन महीने के लिए 499 रुपये में आने वाले इस प्लान में 4K रिज़ॉल्यूशन, ऐड फ्री एक्सपीरिएंस प्रदान करता है। इसके साथ ही यह चार डिवाइस पर स्ट्रीमिंग की अनुमति देता है।

ऐसे में Jio का यह स्ट्रेटेजिक कदम यूजर्स को इसके 949 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को चुनने के लिए आकर्षित तो कर ही रहा है, साथ ही यह भी सुनिश्चित करता है कि Jio स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग में एक बड़ा नाम बना रहे।

____________________________________________________________

                                       SUMMARY 

Jio ने हाल ही में ₹949 के रिचार्ज प्लान में JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन जोड़ने का ऐलान किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स ICC Champions Trophy और IPL 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकेंगे। प्लान में 84 दिन की वैधता, 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, और 100 SMS शामिल हैं। इसके अलावा, Jio यूजर्स को Hotstar के प्रीमियम और सुपर प्लान का भी ऑप्शन मिल रहा है।


Mohul Ghosh
Mohul Ghosh
  • 155 Posts

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online