Reliance Jio ने हाल ही में 100 रुपये में एक बजट-फ्रेंडली प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। जिसमें फ्री जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन, 5GB डेटा और स्मार्ट टीवी सहित मल्टी-डिवाइस स्ट्रीमिंग के लिए सपोर्ट दिया गया है। Jio के स्टैंडर्ड प्रीपेड पैक से अलग, इस प्लान में वॉयस कॉल या SMS शामिल नहीं हैं, जो इसे स्ट्रीमिंग यूजर्स के लिए आदर्श विकल्प बनाता है। इसके साथ ही, जियो ने अपने 69 रुपये और 139 रुपये के डेटा ऐड-ऑन पैक्स को भी अपडेट किया है।

Jio का लेटेस्ट ₹100 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
रिलायंस जियो ने अपनी प्रीपेड सर्विस में विस्तार करते हुए 100 रुपये का एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसे विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो स्ट्रीमिंग सेवाओं को प्राथमिकता देते हैं। इस प्लान में आपको कुछ बेहतरीन सुविधाएं मिल रही हैं, जैसे-
- सीमलेस कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए 5GB हाई-स्पीड डेटा।
- स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी सहित मल्टी-डिवाइस सपोर्ट।
- मूवीज, टीवी शो और IPL 2025 जैसे लाइव स्पोर्ट्स को एक्सेस करने के लिए एक फ्री जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन।
बता दें की बाकी प्रीपेड पैक्स से अलग, इस रिचार्ज प्लान में वॉयस कॉल या SMS की कोई भी सर्विस शामिल नहीं हैं। जो इसे इंटरनेट यूजर्स के लिए एक डेटा-फोकस्ड और स्मार्ट विकल्प बनाता है।
Jio के इस प्लान में क्या है खास?
जियो का 100 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए एक किफ़ायती विकल्प है, जो बिना किसी सब्सक्रिप्शन के बड़ी स्क्रीन पर हॉटस्टार कंटेंट एन्जॉय करना चाहते हैं। जियो के स्टैंडअलोन हॉटस्टार प्लान की तुलना में-
- 149 रुपये वाला मोबाइल प्लान सिर्फ स्मार्टफोन स्ट्रीमिंग के लिए है।
- 299 रुपये वाला सुपर प्लान मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के साथ आता है।
- वहीं, 100 रुपये का प्लान कम कीमत में मल्टी-डिवाइस सपोर्ट देता है, जो इसे बजट-फ्रेंडली ऑप्शन बनाता है।
Jio ने लॉन्च किया खास क्रिकेट पैक
इस प्लान के आने वाले कुछ ऑप्शंस की बात करें तो यह 5GB हाई-स्पीड डेटा के साथ यह सामान्य यूज के लिए ठीक है। हालांकि अगर आप अधिक स्ट्रीमिंग करते हैं, तो शायद यह आपके लिए सफिशिएंट नहीं होगा।
ऐसे में Jio ने इस समस्या का समाधान करने के लिए 195 रुपये का क्रिकेट डेटा पैक भी लॉन्च किया है, जहां आपको ये कुछ खास फीचर्स मिलेंगे-
- 15GB हाई-स्पीड डेटा।
- 90 दिनों के लिए Jio Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन।
हालांकि, ये पैक सिर्फ स्मार्टफोन पर स्ट्रीमिंग करने की सुविधा देता है, जबकि 100 रुपये की कीमत में आने वाला प्लान स्मार्ट टीवी और मोबाइल दोनों को सपोर्ट करता है।
Jio जियो के डेटा ऐड-ऑन में अपडेट्स
जियो ने इस नए नया प्रीपेड प्लान के साथ ही अपने मौजूदा ₹ 69 और ₹139 के डेटा ऐड-ऑन पैक में भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। पहले, इन पैक की वैलिडिटी आपके बेस प्लान की वैधता के अनुसार होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। इन अपडेट्स के तहत-
- अब, 69 रुपये के पैक में 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ 6GB डेटा मिलेगा।
- इसी तरह, 139 रुपये के पैक में 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ 12GB डेटा मिलेगा।
____________________________________________________________
SUMMARY
Jio ने IPL 2025 से पहले ₹100 में नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसमें 5GB डेटा, स्मार्ट टीवी व मोबाइल स्ट्रीमिंग के लिए फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है। हालांकि इस पैक में कॉल/SMS की सुविधाएं शामिल नहीं है। वही ₹195 के क्रिकेट पैक और ₹69 व ₹139 के डेटा ऐड-ऑन पैक्स को भी अपडेट किया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स कम खर्च में बेहतर स्ट्रीमिंग एन्जॉय कर सकते हैं।
