LVM3-M6 मिशन के साथ भारत अंतरिक्ष और कमर्शियल लॉन्च में नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। पहली बार, देश का हेवी-लिफ्ट रॉकेट एक बड़ा अमेरिकी कमर्शियल सैटेलाइट, ब्लू बर्ड-6 (BlueBird-6) लॉन्च करेगा। यह भारत को ग्लोबल स्पेस इंडस्ट्री में एक विश्वसनीय और मजबूत प्लेयर के तौर पर सामने लाता है।

LVM3-M6: भारत का बाहुबली रॉकेट तैयार
LVM3, जिसे ‘बाहुबली’ रॉकेट के नाम से भी जाना जाता है। भारत का सबसे शक्तिशाली लॉन्च व्हीकल है। यह हैवी पेलोड को लो अर्थ ऑर्बिट में ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।इसे पहले भी कई महत्वपूर्ण नेशनल और साइंटिफिक मिशनों में इस्तेमाल किया जा चुका है। M6 मिशन के साथ यह इंटरनेशनल कमर्शियल लॉन्च में भी कदम रख रहा है।
इस मिशन में ब्लू बर्ड-6 (BlueBird-6) नाम का नेक्स्ट-जेनरेशन कम्युनिकेशन सैटेलाइट लो अर्थ ऑर्बिट में डेप्लॉय होगा।
यह अब तक का सबसे भारी कमर्शियल सैटेलाइट माना जा रहा है। जिसे भारत से लॉन्च किया जाएगा।
क्यों खास है BlueBird-6?
ब्लू बर्ड-6 एक नया सैटेलाइट है। यह सीधे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बाकी सैटेलाइट सिस्टम की तरह इसमें किसी विशेष सैटेलाइट फोन या ग्राउंड इक्विपमेंट की जरूरत नहीं। एक बार शुरू होने के बाद, यह सैटेलाइट स्टैंडर्ड स्मार्टफोन पर वॉयस कॉल, मैसेजिंग, डेटा और इंटरनेट से सर्विस देगा।
इस टेक्नोलॉजी से रिमोट, रूरल और आपदा प्रभावित क्षेत्रों कि कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा। ऐसे में जहां टेरेस्ट्रियल नेटवर्क उपलब्ध नहीं हैं। वहां यह सैटेलाइट काम करेगा।
यह लॉन्च क्यों बना गेम-चेंजर?
बता दें कि यह मिशन कई कारणों से खास है। जैसे-
• LVM3 हेवी पेलोड संभालने में भरोसेमंद साबित हुआ है।
• यह भारत की ग्लोबल स्पेस मार्केट में स्थिति मजबूत करता है।
• भारत-अमेरिका के स्पेस टेक्नोलॉजी सहयोग को भी फायदा मिलेगा।
• सफल लॉन्च से भारत को और अंतरराष्ट्रीय कॉन्ट्रैक्ट मिल सकते हैं।
• यह पहली बार है जब भारत ने अमेरिकी कमर्शियल सैटेलाइट लॉन्च किया है।
• भारत अब पारंपरिक ग्लोबल लॉन्च प्रोवाइडर्स के मुकाबले एक अच्छा विकल्प बन गया है।
ग्लोबल कनेक्टिविटी पर असर
अगर ब्लू बर्ड सैटेलाइट प्लान के अनुसार काम करता है, तो यह दुनिया भर में डिजिटल डिवाइड कम कर सकता है। डायरेक्ट सैटेलाइट-टू-फोन कनेक्टिविटी से इमरजेंसी कम्युनिकेशन संभव होगा। यह मोबाइल कवरेज बढ़ाने में मदद करेगा। जहां कनेक्टिविटी मुश्किल है, वहां भी यह जरूरी सेवाओं को सपोर्ट करेगा।
Summary:
भारत का LVM3-M6 मिशन अंतरिक्ष और कमर्शियल लॉन्च में नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। पहली बार, देश का हेवी-लिफ्ट रॉकेट ब्लू बर्ड-6 सैटेलाइट को लॉन्च करेगा। यह सैटेलाइट सीधे स्मार्टफोन पर वॉयस, डेटा और इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराएगा। यह मिशन भारत की ग्लोबल स्पेस मार्केट में स्थिति मजबूत करता है। इस मिशन से निश्चित तौर पर देश की स्पेस टेक्नोलॉजी को नई पहचान मिलेगी।
