इंडियन रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग को लेकर एक नई अपडेट जारी की है। हाल ही में IRCTC प्लेटफॉर्म पर नया फीचर लॉन्च किया गया है। इस फीचर के तहत एडवांस रिजर्वेशन पीरियड में आधार से जुड़े यूज़र्स को टिकट बुकिंग में प्राथमिकता मिलेगी। रिजर्वेशन खुलते ही ऐसे पैसेंजर्स पहले टिकट बुक कर सकेंगे।
रेलवे का कहना है कि इससे सर्वर पर लोड कम होगा। साथ ही, नियमित यात्रियों के लिए बुकिंग प्रोसेस आसान बनेगी।

नई प्रायोरिटी बुकिंग कैसे काम करेगी?
अब ट्रेन टिकट बुक करना पहले से आसान हो सकता है। अपडेटेड सिस्टम में आधार से जुड़े IRCTC अकाउंट को खास फायदा मिलेगा। ऐसे यूज़र्स को ARP विंडो में टिकट बुकिंग की प्राथमिकता दी जाएगी।
लंबी दूरी की ट्रेनों के टिकट आम तौर पर 120 दिन पहले बुकिंग के लिए खुलते हैं। ऐसे में अब बुकिंग शुरू होते ही आधार-वेरिफाइड यूज़र्स को पहले सर्वर एक्सेस मिलेगा। पैसेंजर्स को कन्फर्म सीट या बर्थ मिलने की संभावना भी बढ़ेगी।
यह नया नियम IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप से टिकट बुक करने वाले सभी पैसेंजर्स पर लागू होगा। इसमें जनरल, स्लीपर और रिज़र्व्ड क्लास शामिल हैं।
यात्रियों के लिए क्यों जरूरी है यह बदलाव?
एडवांस रिजर्वेशन खुलते ही IRCTC पोर्टल पर ट्रैफिक बढ़ जाता है। इससे सर्वर स्लो या कभी-कभी बंद भी हो जाता है। ऐसे में इस फीचर के कई अहम फायदे होंगे-
1. सर्वर लोड कम होगा
वेरिफाइड अकाउंट के आधार पर ट्रैफिक अलग किया जाएगा। इससे सिस्टम ट्रैफिक को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएगा।
2. वेरिफाइड यूज़र्स को फायदा
आधार से इंटीग्रेटेड अकाउंट आमतौर पर अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय माने जाते हैं। इससे डुप्लीकेट या फ्रॉड अकाउंट कम होंगे।
3. कन्फर्म टिकट मिलने के मौके बढ़ेंगे
वेरिफाइड यूज़र्स को ARP में टिकट जल्दी मिलने की संभावना ज्यादा होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह प्रायोरिटी सिस्टम सर्वर पर प्रेशर कम करने और पीक टाइम में रिसोर्स का सही इस्तेमाल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
अपने IRCTC अकाउंट को आधार से कैसे लिंक करें?
पैसेंजर्स अपना IRCTC अकाउंट आधार से लिंक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने आधार को लिंक करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-
• अपने रजिस्टर्ड क्रेडेंशियल से लॉगिन करें।
• प्रोफ़ाइल सेटिंग्स में जाएं।
• अपना आधार नंबर मेंशन करें।
• OTP या बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन पूरा करें।
एक बार वेरिफाई हो जाने पर आपका अकाउंट आधार-लिंक्ड दिखेगा। अब आप ARP सेशन में प्रायोरिटी बुकिंग के लिए एलिजिबल होंगे।
प्रायोरिटी बुकिंग के लाभ
प्रायोरिटी एक्सेस कि सुविधा के चलते पैसेंजर्स को कई फायदे मिल सकते हैं। जैसे-
• टिकट कन्फर्म होने की संभावना बढ़ जाती है।
• पीक रिज़र्वेशन के दौरान भी वेबसाइट तेजी से लोड होती है।
• सिस्टम लैग या वेटिंग रूम की वजह से होने वाली परेशानी कम होती है।
Summary:
इंडियन रेलवे ने IRCTC पर टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए नया प्रायोरिटी फीचर शुरू किया है। इसके तहत आधार से लिंक अकाउंट वाले यात्रियों को एडवांस रिजर्वेशन पीरियड में प्राथमिकता मिलेगी। इससे सर्वर लोड कम होगा, वेबसाइट तेज चलेगी और कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी। यह सुविधा IRCTC वेबसाइट और ऐप दोनों पर लागू होगी।
