कब लॉन्च होने जा रहा है iPhone 16? यहां जानें महत्वपूर्ण Updates! 


Mohul Ghosh

Mohul Ghosh

Aug 10, 2024


Apple आईफोन का एक जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता हैं। ऐसे में इस बार सबकी नजर iPhone के 16 सीरीज पर टिकी हुई हैं। Apple द्वारा अभी तक iPhone 16 के लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो यह लेटेस्ट iPhone, 10 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।

iPhone 16 सीरीज को एक वर्चुअल इवेंट के जरिए ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। iPhone लवर्स इस इवेंट को Apple के आधिकारिक YouTube चैनल पर लाइव देख सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं, इस फोन के फीचर्स और इससे जुड़े अहम अपडेट्स पर।

कब लॉन्च होने जा रहा है iPhone 16? यहां जानें महत्वपूर्ण Updates! 

खास AI फीचर होगा शामिल?

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone के लिए Apple के नए AI फीचर iOS 18 के शुरुआती रोलआउट और सितंबर में iPhone 16 के अपेक्षित लॉन्च के साथ नहीं आ सकते हैं। इसके बजाय, कंपनी कथित तौर पर अक्टूबर में iOS 18.1 के साथ Apple इंटेलिजेंस लॉन्च करने की योजना बना रही है ताकि फीचर अच्छे से काम कर सके।

Apple ने जून में अपने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने पहले AI फीचर को लॉन्च किया, जिसमें एक AI-पावर्ड इमेज जेनरेशन, ChatGPT और सिरी का बेहतर वर्जन देखने को मिला था।

फीचर लॉन्च के समय खरीदे गए नए iPhone 16 के साथ ये विशेषताएं उपलब्ध नहीं हो सकेगी; हालांकि, Apple बाद में अपनी इन-द-बॉक्स अपडेटिंग मशीन Presto के माध्यम से स्टोर में नए डिवाइस के लिए अपडेट जारी कर सकता है।

iPhone 16 सीरीज के अन्य फीचर्स

नए कलर वैरिएंट्स

iPhone 16 सीरीज के स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक, पिंक, व्हाइट, येलो, और पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च होने की उम्मीद है। 

स्क्रीन साइज

iPhone 16 स्मार्टफोन 6.1 इंच स्क्रीन साइज के साथ उपलब्ध होगा। वही iPhone Plus को 6.7 इंच की स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जाएगा।

कैमरा सेटअप लेंस

कैमरा के मामले में भी iPhone 16 सीरीज में सुधार होने की उम्मीद है। वही iPhone 16 Pro Max 48MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है।

यहां दिए गए अपग्रेडेड फीचर्स के साथ Apple iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की कीमत में बढ़ोतरी होने की संभावना है। जिससे यह कयास लगाएं जा सकते है कि iPhone 16 Pro Max अब तक का सबसे महंगा मॉडल बन सकता हैं।

____________________________________________________________

                                             SUMMARY

Apple iPhone 16 सीरीज़ के 10 सितंबर को रिलीज़ होने की उम्मीद है, लेकिन Apple ने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इस लेटेस्ट iPhone का लॉन्च एक वर्चुअल इवेंट के माध्यम से होगा जिसे YouTube पर लाइव देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iOS 18.1 के साथ नया AI फीचर अक्टूबर में पेश होगा। iPhone 16 नए कलर्स और बेहतर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होगा।


Mohul Ghosh
Mohul Ghosh
  • 155 Posts

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online