अब आपकी Heartbeat से अनलॉक हो सकेगा iPhone, Apple जल्द Launch करने जा रहा है ये अद्भुत फीचर!


Mohul Ghosh

Mohul Ghosh

Aug 07, 2024


ग्लोबल स्मार्टफोन बाजार में मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां नए डिजाइन और बेहतर फीचर्स के साथ मोबाइल फोन लॉन्च कर रही हैं। आपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन के कई बेहतरीन फीचर्स देखे और इस्तेमाल किए होंगे। Apple ने हाल ही में एक ऐसा ही शानदार फीचर लॉन्च किया है, जिसे सुनकर शायद आप भी हैरान हो जाए।

अब आपकी Heartbeat से अनलॉक हो सकेगा iPhone, Apple जल्द Launch करने जा रहा है ये अद्भुत फीचर!

दरअसल, कैलिफ़ोर्निया स्थित ऐप्पल कंपनी कथित तौर पर यूजर्स की हार्टबीट का उपयोग करके डिवाइस को अनलॉक करने के नए तरीके डिस्कवर कर रहा हैं। AppleInsider की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेक दिग्गज ने प्रौद्योगिकी के लिए एक पेटेंट दायर किया है और इसके लिए मंजूरी भी प्राप्त कर ली है। यह अमेजिंग फीचर यूजर्स को केवल एक क्लिक पर अपने दिल की धड़कन से अपने iPhone को अनलॉक करने की अनुमति देता है।

ECG फीचर पर आधारित

बताते चलें की एप्पल ने अगस्त 2022 में पेटेंट दायर किया था, जिसमें Apple Watch जैसे डिवाइस अपने ECG फीचर का इस्तेमाल कर यूजर की पहचान और ऑथेंटिकेट कर सकते हैं। जिसका मतलब यह है कि एप्पल यूजर्स केवल Face ID या Password पर निर्भर रहने के बजाय अपने डिवाइस को हृदय पैटर्न के जरिए भी अनलॉक कर सकते हैं।

यह तकनीक एक खास लय में काम करती है, जो यूजर्स की दिल की धड़कन से जुड़ी होती है। ऐसा माना जा रहा है कि स्मार्टफोन इंडस्ट्री में अभी तक ऐसा कोई फीचर अब तक लॉन्च नहीं हुआ है।

कुछ साल बाद यूजर्स को होगा उपलब्ध 

यह तकनीक अभी पेटेंट स्टेज पर है और Apple ने अभी तक इसका परीक्षण नहीं किया है। हालांकि इस तरह के एडवांस्ड फीचर से बायोमेट्रिक तकनीक में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। भले ही Apple इस यूनिक फंक्शनलिटी पर जोरों-शोरों से काम कर रहा हो, लेकिन Apple यूजर्स के लिए इसे उपलब्ध होने में कुछ साल लग सकते हैं।

Apple का यह ब्रांड न्यू फीचर न केवल कस्टमर्स के फोन को अनलॉक करने की अनुमति देता हैं, बल्कि उनके दिल की धड़कन के आधार पर मूड का पता लगाने में भी सक्षम हैं।

एप्पल का यह फीचर निश्चित तौर पर बहुत ही शानदार है, लेकिन अब देखना यह होगा की आने वाले सालों में कब तक यह फीचर यूज़ करने को मिलेगा। 

____________________________________________________________

                                          SUMMARY

Apple ने हाल ही में व्यक्ति की दिल की धड़कन को बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के रूप में उपयोग करने के लिए एक पेटेंट दायर किया है। इस तकनीक का उद्देश्य डिवाइस को अनलॉक करने के साथ ही कार्डियोवस्कुलर डेटा का उपयोग करके सुरक्षा में सुधार करना है। टेक दिग्गज एपल स्मार्टफोन इंडस्ट्री में पहली बार, हार्टबीट से डिवाइस को अनलॉक करने वाली तकनीक लेकर आ रहा है। Apple ने हाल ही में व्यक्ति की दिल की धड़कन को बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के रूप में उपयोग करने के लिए एक पेटेंट दायर किया है। इस तकनीक का उद्देश्य डिवाइस को अनलॉक करने के साथ ही कार्डियोवस्कुलर डेटा का उपयोग करके सुरक्षा में सुधार करना है। टेक दिग्गज एपल स्मार्टफोन इंडस्ट्री में पहली बार, हार्टबीट से डिवाइस को अनलॉक करने वाली तकनीक लेकर आ रहा है। 


Mohul Ghosh
Mohul Ghosh
  • 155 Posts

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online