Apple और Samsung एक बार फिर आमने-सामने हैं। हाल ही में Apple ने अपने एनुअल इवेंट में iPhone 17 Pro Max लॉन्च किया। वहीं, Samsung Galaxy S25 Ultra पहले ही मार्केट में लॉन्च हो गया है। देखा जाए तो टेक सेगमेंट में दोनों कंपनियां डिज़ाइन, परफॉर्मेंस और इनोवेशन में एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं। ऐसे में 2025 के फ्लैगशिप स्मार्टफोन मार्केट में अब कंस्यूमर्स के पास दो दमदार विकल्प हैं।

iPhone 17 Pro Max v/s Galaxy S25 Ultra : शानदार डिस्प्ले और परफॉर्मेंस
iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले हैं। जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 3,000 निट्स है, बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए सिरेमिक शील्ड 2 और ऑलवेज-ऑन फंक्शनलिटी के साथ 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाली प्रोमोशन तकनीक है।
वहीं, Galaxy S25 Ultra में भी 6.9 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें 2,600 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस वाला Dynamic AMOLED 2X पैनल है। यह 1Hz से 120Hz तक के वैरिएबल रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। Gorilla Armor 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है। Android 15 बेस्ड यह फोन Samsung के शानदार डिज़ाइन और One UI 7 इंटरफ़ेस के साथ खास लुक और यूज़र एक्सपीरियंस देता है।
AI और परफॉर्मेंस में कौन है बेहतर?
iPhone 17 Pro Max में Apple का नया A19 Pro चिपसेट लगा है। यह iOS 26 और वेपर चैंबर कूलिंग के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 16-core का न्यूरल इंजन है। यह ऑन-डिवाइस ट्रांसलेशन और स्क्रीनशॉट जैसे एडवांस्ड AI फीचर्स को पावर देता है।
दूसरी ओर, Galaxy S25 Ultra में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। साथ में 12GB RAM और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन भी है। यह Galaxy AI पर काम करता है और Google के Gemini Assistant से भी इंटीग्रेटेड है। इसके अलावा, सैमसंग ने अपने इस फ्लैगशिप डिवाइस सात साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देने का वादा करता है।
iPhone 17 Pro Max v/s Galaxy S25 Ultra: कैमरा, बैटरी और प्राइस
कैमरा:
कैमरे की बात करें तो, Apple का ट्रिपल 48MP Fusion सिस्टम खास है। इसमें 8x ऑप्टिकल ज़ूम वाला टेलीफ़ोटो लेंस है। बेहतर फोटोनिक इंजन की मदद से कम रोशनी में भी अच्छे फोटो मिलते हैं। फ्रंट में 18MP का डुअल-कैप्चर कैमरा है।
वहीं, Samsung का क्वाड-कैमरा सेटअप भी कम नहीं है। इसमें 200MP का मुख्य सेंसर है। साथ ही कई टेलीफ़ोटो ज़ूम और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी शामिल है। देखा जाए तो दोनों ही कंपनियां कैमरे के मामले में शानदार ऑप्शन लेकर आई हैं।
बैटरी और प्राइस:
इन दोनों ही मॉडल में बैटरी और चार्जिंग अलग-अलग हैं। Apple अपनी सबसे लंबी बैटरी लाइफ का दावा करता है। साथ ही 40W फास्ट चार्जिंग फीचर भी देता है। वहीं, Samsung में 5,000mAh की बैटरी है। यह 45W वायर्ड, 15W वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
बताते चलें की दोनों को ब्रांड्स की प्राइस भारत में अलग हैं। Samsung की शुरुआत ₹1,29,999 से होती है। Apple की कीमत ₹1,49,900 से शुरू होती है और ज्यादा स्टोरेज पर बढ़ती है।
अंत में, खरीददारों को Apple के AI-ड्रिवेन इकोसिस्टम और Samsung के बेहतर कैमरे और किफायती दाम में से किसी एक बेस्ट ऑप्शन को चुनना होगा।
Summary:
Apple और Samsung ने 2025 के फ्लैगशिप स्मार्टफोन मार्केट में काफी कम्पटीशन है। Apple ने iPhone 17 Pro Max लॉन्च किया है, जबकि Samsung का Galaxy S25 Ultra पहले ही मार्केट में लॉन्च हो गया है। दोनों फोन में बेहतरीन डिस्प्ले, शक्तिशाली प्रोसेसर और एडवांस्ड AI फीचर्स हैं। कैमरे और बैटरी की भी कड़ी टक्कर है। कीमत के लिहाज से Samsung किफायती विकल्प देता है, वही Apple AI-बेस्ड इकोसिस्टम को ज्यादा महत्व देता है।
