Apple ने आखिरकार अपने 2025 ‘Awe-Dropping’ इवेंट में iPhone 17 सीरीज़ से पर्दा उठा दिया है। यह भव्य इवेंट कैलिफ़ोर्निया के क्यूपर्टिनो में आयोजित किया गया। iPhone 17 लाइनअप में इस बार Apple ने चार नए मॉडल लॉन्च किए हैं । इस लिस्ट में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और एक बिल्कुल नया वेरिएंट, iPhone 17 Air शामिल है। Apple का दावा है कि iPhone 17 Air अब तक का सबसे स्लिम और सबसे ड्यूरेबल iPhone है।

आइए, एक नज़र डालते हैं Apple iPhone 17 Series Price और उसके कुछ खास फीचर्स पर।
iPhone 17 Series के कुछ खास फीचर्स
Display-
iPhone 17 सीरीज की डिस्प्ले की बात कि जाए तो इसमें 6.3 इंच का प्रोमोशन डिस्प्ले दिया गया है। यह डिवाइस नए A19 चिपसेट पर काम करता है। जिसमें सिक्स-कोर CPU और फाइव-कोर GPU शामिल हैं।
Camera-
डिस्प्ले के अलावा कैमरा सेटअप की बात करें तो Apple ने iPhone 16 की तुलना में 4X बेहतर रिज़ॉल्यूशन वाला 48-megapixel डुअल-फ्यूज़न कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसके साथ 12-megapixel का टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है।
iPhone 17 Air-
हालांकि इन सभी के बीच इस इवेंट का मुख्य आकर्षण iPhone 17 Air रहा। इस फ़ोन की थिकनेस सिर्फ़ 5.6 mm है। अपनी स्लिम डिज़ाइन के बावजूद, CEO टिम कुक ने इस मॉडल को अब तक का सबसे मजबूत iPhone बताया है। उन्होंने आगे कहा कि यह अब तक के किसी भी iPhone से ज़्यादा ड्यूरेबल है।
iPhone 17 Series Price : ग्लोबल प्राइस ब्रेकडाउन
अमेरिका (America)
अमेरिका में iPhone 17 की प्राइस $799 से शुरू होती है। इसके अलावा iPhone 17 Air $999, iPhone 17 Pro $1,099 और iPhone 17 Pro Max $1,199 में उपलब्ध हैं।
भारत (India)
भारत में यह iPhone 17, ₹82,900 की कीमत पर अवेलेबल है। वही iPhone 17 Air ₹1,19,900, iPhone 17 Pro ₹1,34,900 और iPhone 17 Pro Max ₹1,49,900 में लॉन्च हुए हैं।
यूके (UK)
यूके में iPhone 17 की शुरुआती कीमत £799 है। वही iPhone 17 सीरीज के अन्य वैरिएंट Air £999, Pro £1,099 और Pro Max £1,199 में उपलब्ध होंगे।
अन्य देश (Other Countries)
इस सभी के देशों के अलावा कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और दुबई जैसे देशों में भी कीमतें लगभग सेम रखी गई हैं।
iPhone 17 Air क्यों बन रहा है आकर्षण का केंद्र?
बताते चलें की iPhone 17 Air, Apple का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है। यह खास तौर पर उन लोगों के डिज़ाइन किया गया है, जिन्हें स्लिम और लाइट वेट फोन पसंद करते हैं। iPhone 17 Air चार कलर्स ऑप्शंस में उपलब्ध है। यह उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है, जो ड्यूरबिलिटी के साथ पॉवरफुल स्मार्टफोन की तलाश में है। देखा जाए तो यह बेस और प्रो मॉडल के बीच का एक शानदार विकल्प है।
भारत में iPhone 17 की बढ़ती पॉपुलैरिटी
भारत Apple के लिए एक अहम मार्केट के तौर पर उभर रहा है। यहां iPhone 17 की कीमत ₹83,000 से कम रखी गई है। ऐसे में यह प्राइस खास तौर पर बजट-फ्रेंडली यूजर्स के लिए किफायती साबित होगी। भारत में फिलहाल नॉन-प्रो मॉडल की डिमांड बढ़ रही है। माना जा रहा है कि iPhone 17 और iPhone 17 Air भारत के मुख्य मॉडल बन सकते हैं। वहीं, Pro और Pro Max प्रीमियम ग्राहक को टारगेट करते हैं।
Summary:
Apple ने अपने ग्लोबल इवेंट में इवेंट में iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च की है। जिसमें चार मॉडल iPhone 17, 17 Pro, 17 Pro Max और नया iPhone 17 Air शामिल हैं। ग्लोबल इवेंट में iPhone 17 Air आकर्षण का केंद्र बना। इस मॉडल को अब तक का सबसे स्लिम और ड्यूरबल iPhone बताया जा रहा है। भारत में इसकी कीमत ₹83,000 से कम है। यह बजट-फ्रेंडली यूजर्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
