Apple जल्द ही अपनी मैन्युफैक्चरिंग स्ट्रेटेजी में बड़ा बदलाव करने वाला है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी iPhone 17 के प्रोडक्शन का बड़ा हिस्सा चीन से भारत शिफ्ट कर रही है। ऐसे में iPhone 17 की पूरी रेंज लॉन्च के वक्त भारत से ही भेजी जाएगी। यह पहली बार होगा जब iPhone सीधे भारत से US मार्केट में जाएगा।

Apple ने प्रोडक्शन चीन से भारत में किया शिफ्ट
Apple अब iPhone 17 की ज्यादातर प्रोडक्शन भारत में कर रहा है। यह फोन अमेरिकी मार्केट के लिए लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने चीन से प्रोडक्शन का एक बड़ा हिस्सा भारत शिफ्ट किया है। Apple iPhone 16E के रिप्लेसमेंट पर भी काम कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी मैन्युफैक्चरिंग भी भारत में करने की योजना है।
माना जा रहा है कि चीन पर अपनी मैन्युफैक्चरिं निर्भरता कम करने के लिए कंपनी यह रणनीति अपना रही है। इस क्वार्टर में Apple को करीब 1.1 अरब डॉलर के टैरिफ का भुगतान करना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत से अमेरिका को भेजे जाने वाले iPhones पर फिलहाल कोई टैरिफ नहीं है। हालांकि ट्रंप प्रशासन ने कई इंडियन प्रोडक्ट्स पर 50% तक टैरिफ लगाया था। iPhone एक्सपोर्ट पर यह छूट अभी भी बरकरार है।
इस बीच एक्सपर्ट Patrick Moorhead का मानना है कि इस कदम से Apple को कुछ टैरिफ से राहत जरूर मिलेगी। हालांकि, iPhone की सब-असेंबली अब भी मुख्य रूप से चीन में होती है। इन्हें फ़ाइनल असेंबली के लिए भारत भेजा जाता है।
Apple ने अमेरिका में बढ़ाई मैन्युफैक्चरिंग
Apple ने इस साल की शुरुआत में 500 अरब डॉलर का निवेश किया था। इसी आधार पर, अब कंपनी ने अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग के लिए 100 अरब डॉलर और इन्वेस्ट करने का फैसला किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि US में सामान बनाने वाली कंपनियों पर टैरिफ नहीं लगाया जाएगा।
फ़ाइनेंस मिनिस्टर स्कॉट बेसेंट ने बताया कि सरकार भारत पर टैरिफ बढ़ाने का विचार कर रही है। इसका कारण यूक्रेन में चल रही टेंशन है। उन्होंने कहा कि भारत अभी भी रशियन ऑइल खरीद और बेच रहा है। यही कारण है कि टैरिफ बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।
बेंगलुरु में Apple की अब तक की सबसे बड़ी ऑफिस डील
Apple ने बेंगलुरु में ऑफिस लीज पर लेने के लिए 1000 करोड़ रुपये खर्च किए। यह भारत में अब तक की सबसे बड़ी रियल एस्टेट डील मानी जा रही है। Apple इंडिया ने अगले 10 सालों के लिए करीब 2.7 लाख वर्ग फुट ऑफिस प्लेस लीज पर लिया है। इस ऑफिस का मंथली रेंट 6.3 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। कंपनी की यह पहल भारत में विस्तार और निवेश को दर्शाता है।
Propstack के मुताबिक, Apple ने एम्बेसी ग्रुप के साथ लीज एग्रीमेंट साइन किया है। इस एग्रीमेंट में Embassy Zenith की 5वीं से 13वीं मंजिल तक के कुल 9 फ्लोर शामिल हैं। साथ ही, कार पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी।
बताते चलें की यह लीज 3 अप्रैल, 2025 से इफेक्टिव होगा। इसकी अवधि 120 महीने यानी 10 साल की होगी। इसके लिए Apple ने 31.57 करोड़ रुपए का डिपाजिट दे दिया है।
Summary:
Apple ने iPhone 17 का प्रोडक्शन चीन से भारत शिफ्ट करने का फैसला किया है। पहली बार अमेरिकी मार्केट के लिए iPhone भारत से एक्सपोर्ट होगा। कंपनी iPhone 16E के रिप्लेसमेंट पर भी भारत में काम कर रही है। Apple ने बेंगलुरु में 1000 करोड़ की ऑफिस डील की है। साथ ही, अमेरिका में 100 अरब डॉलर का निवेश किया है।
