iPhone 16e लॉन्च: iPhone SE और 14 भारत में हुआ Discontinue!


Mohul Ghosh

Mohul Ghosh

Apr 07, 2025


Apple ने ऑफिशियली भारत में अपने थर्ड जनरेशन iPhone SE, iPhone 14 और iPhone 14 Plus मॉडल्स को बंद कर दिया है, और इन्हें अब कंपनी की वेबसाइट से भी हटा दिया गया है। इन पुराने मॉडलों की जगह अब Apple ने अपनी नई किफ़ायती पेशकश, iPhone 16e को लॉन्च किया है। हालांकि, पुराने iPhone मॉडल्स फिलहाल Flipkart और Amazon जैसे थर्ड-पार्टी रिटेलर्स के माध्यम से स्टॉक खत्म होने तक उपलब्ध हैं।

iPhone 16e लॉन्च: iPhone SE और 14 भारत में हुआ Discontinue!

आइए एक नजर डालते है, Apple के नए iPhone 16e की कीमत और उसके शानदार फीचर्स पर-

iPhone 16e : प्राइस और फीचर्स 

Phone 16e, तीन साल पुराने iPhone SE का एक अपडेटेड वर्शन है। आइए जानते हैं इसके प्रमुख फीचर्स-

A18 चिप

Apple का नया 3nm प्रोसेसर, जो स्मार्ट इंटेलिजेंस फीचर्स को इनेबल करता है।

6.1 इंच का OLED डिस्प्ले

यह डिस्प्ले पैनल से बेटर कलर एक्यूरेसी और कंट्रास्ट प्रदान करता है।

48MP रियर कैमरा

कैमरे की बात करें तो इस मॉडल में iPhone SE के 12MP कैमरे से काफी एडवांस्ड कैमरा क्वालिटी शामिल है।

USB टाइप-सी चार्जिंग

इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक, इस लेटेस्ट  iPhone मॉडल में USB टाइप-सी चार्जिंग फीचर है।

iOS 18

AI-बेस्ड नए फीचर्स के साथ इस मॉडल में अपडेटेड सॉफ़्टवेयर भी दिया गया है।

प्राइस

iPhone 16e का 128GB मॉडल ₹59,900 की कीमत पर उपलब्ध है, जबकि 256GB वैरिएंट ₹69,900 और 512GB वैरिएंट ₹89,900 की कीमत में आता है।

Apple के iPhone लाइनअप पर प्रभाव

iPhone 16e के लॉन्च के साथ, Appleअब ये नए मॉडल्स भी ऑफर कर रहा है-

  • iPhone 16 सीरीज़ (फ्लैगशिप मॉडल)
  • iPhone 15 सीरीज़ (प्रीवियस जनरेशन मॉडल)
  • iPhone 16e (एंट्री-लेवल ऑप्शन)

ऐसी उम्मीद है कि iPhone 17 सीरीज़ के आने के बाद, Apple iPhone 15 और iPhone 15 Plus जैसे मॉडल को जारी नहीं रखेगा।

iPhone 16e प्री-ऑर्डर 21 फरवरी से शुरू

Apple के लेटेस्ट iPhone 16e मॉडल की बात करें तो यह 21 फरवरी से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा, और मार्केट में इसकी सेल 28 फरवरी से शुरू होगी। भारत में, यह स्मार्टफोन ऑनलाइन और Apple स्टोर्स पर आसानी से मिल सकेगा।

बताते चलें की Apple अब अपनी प्रोडक्ट सीरीज को और अधिक प्रभावी तरीके से लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में iPhone 16e एक ऐसा किफायती विकल्प है, जिसमें बेहतरीन फीचर्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। 

____________________________________________________________

                                      SUMMARY 

iPhone 16e का लॉन्च Apple के स्मार्टफोन लाइनअप में एक बड़ा बदलाव है। पुराने iPhone SE और iPhone 14 को बंद कर नए और किफायती विकल्प के रूप में iPhone 16e पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स और तकनीक से लैस है, जो भारतीय कंज्यूमर के लिए एक आकर्षक विकल्प बनकर सामने आया है।


Mohul Ghosh
Mohul Ghosh
  • 155 Posts

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online