iOS 18.5 Alert: Apple ने iPhone यूज़र्स को तुरंत अपडेट इंस्टॉल करने की दी सलाह, जानें वजह


Bhawna Mishra

Bhawna Mishra

Jun 06, 2025


Apple ने iPhones के लिए नया iOS 18.5 अपडेट जारी किया है। यह अपडेट यूज़र्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाया गया है। कंपनी ने यूज़र्स से साफ़ कहा है की इस अपडेट को बिना देरी के इंस्टॉल करें। दरअसल, पिछले iOS वर्ज़न में ऐसी कमियां देखी गई हैं। ऐसे में यह संभव है की हैकर्स इसका फायदा उठा सकते हैं।

Apple ने सुरक्षा कमज़ोरियों को किया ठीक

Apple ने अपने नए अपडेट में कई गंभीर सुरक्षा संबंधी समस्याओं को ठीक किया है। बता दें की सबसे बड़ी सुरक्षा खामी iPhone 16e के बेसबैंड हिस्से में देखी गई। यह एक कमी,  हैकर्स को नेटवर्क ट्रैफ़िक में छेड़छाड़ का मौका दे सकती थी। कंपनी ने बताया कि इस समस्या को बेहतर स्टेट मैनेजमेंट के ज़रिए सुलझा लिया गया है।

इसके अलावा भी कई अन्य खामियों को फिक्स किया गया है, जिनमें शामिल हैं:

कॉल हिस्ट्री की समस्या

ऐसे ऐप्स जिन्हें अनइंस्टॉल कर दिया गया है, उनके डिटेल्ड कॉल लॉग अब भी स्पॉटलाइट सर्च में दिख सकते हैं।

कोर ब्लूटूथ बग

कुछ अनचाहे ऐप्स को यूज़र का प्राइवेट डेटा एक्सेस करने की अनुमति मिल सकती है।

फेसटाइम समस्या

म्यूट किए हुए फेसटाइम कॉल में कभी-कभी आवाज़ सामने वाले व्यक्ति तक जा सकती है।

iCloud शेयरिंग ग्लिच

iCloud की एक गलती के कारण कोई आपका फ़ोल्डर बिना अनुमति के शेयर कर सकता है।

CoreAudio और CoreMedia बग

कुछ खास फाइलों से ऐप्स क्रैश हो सकते हैं।

iOS 18.5 Update: बेहतर प्राइवेसी और नए फीचर

iOS 18.5 में सुरक्षा के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण सुधार भी किए गए हैं। जैसे- 

  • स्पॉटलाइट अब उन ऐप्स के डेटा को पूरी तरह सर्च से हटा देता है, जिन्हें आपने डिलीट किया है।
  • नोट्स ऐप में रिकॉर्डिंग और नोट्स को लॉक स्क्रीन से एक्सेस करने पर स्ट्रिक्ट कंट्रोल रखा गया है।
  • पूरे सिस्टम की परफॉर्मेंस बेहतर हुई है। जिससे यूज़र एक स्मूथ और बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा।

iOS 18.5 किन डिवाइस पर उपलब्ध है ?

बताते चलें की Apple का यह लेटेस्ट अपडेट iPhone XS और उसके बाद के सभी मॉडल्स के लिए उपलब्ध है। वही iPad यूज़र्स के लिए यह अपडेट iPadOS 18.5 के रूप में जारी किया गया है। यह अपडेट इन डिवाइस पर इंस्टॉल किया जा सकता है-

  • iPad Pro (3rd जनरेशन और इसके बाद के मॉडल)
  • iPad Air (3rd जनरेशन और इसके बाद के मॉडल)
  • iPad mini (5th जनरेशन और इसके बाद के मॉडल)
  • iPad (7th और इसके बाद के मॉडल)

यूज़र्स इस अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए Settings > General > Software Update में जाकर चेक कर सकते हैं।

Summary

Apple ने iPhones के लिए iOS 18.5 अपडेट जारी किया है। इस अपडेट में कई गंभीर सुरक्षा खामियाँ ठीक की गई हैं। iPhone 16e की बड़ी कमजोरी समेत कॉल लॉग, फेसटाइम, iCloud और ब्लूटूथ से जुड़ी समस्याओं पर भी काम किया गया हैं। साथ ही, स्पॉटलाइट, नोट्स और सिस्टम परफॉर्मेंस में भी सुधार हुआ है। यह अपडेट iPhone XS और नए iPads के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने सभी iPhone यूज़र्स से कहा है कि वे  तुरंत यह अपडेट इंस्टॉल करें।


Bhawna Mishra
Bhawna Mishra
  • 419 Posts

She is a seasoned writer with a passion for Storytelling and a keen interest in diverse topics. With 2.5 years of experience, she excels in writing about Tech, Sports, Entertainment, and various Niche topics. Bhawna holds a Postgraduate Degree in Journalism and Mass Communication from St Wilfred’s College of Jaipur.

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online