ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इंटेल ने एक बड़े पैमाने पर छंटनी का निर्णय लिया है। कंपनी अब लगभग 21,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना बना रही है, जो कि उसके कुल कर्मचारियों का लगभग 20% है। यह पहली बार है जब इंटेल एक ही बार में इतने बड़ी संख्या में कर्मचारियों को टर्मिनेट कर रहा है। कंपनी का कहना है कि यह कदम लागत कम करने और संगठन को सरल बनाने के लिए उठाया गया है, ताकि इंजीनियरिंग एक्सीलेंस पर ध्यान केंद्रित किया जा सके।

नए CEO की लीडरशिप में इंटेल का नया युग
बता दें की हाल ही में लिप-बू टैन को इंटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया गया है। ऐसे में कंपनी को आगे बढ़ाने की दिशा में यह छंटनी उनका पहला बड़ा कदम है। चिप इंडस्ट्री के अनुभवी लीडर और सीईओ, टैन ने इंटेल को एक इंजीनियरिंग-केंद्रित कंपनी बनाने का लक्ष्य रखा है।
कर्मचारियों को भेजे गए नोटिस में उन्होंने कहा कि वह एकाउंटेबिलिटी और इनोवेशन के जरिए बेहतरीन प्रोडक्ट बनाएंगे और ग्राहकों का विश्वास फिर से हासिल करेंगे।
कड़ी प्रतिस्पर्धा और वित्तीय नुकसान
दरअसल माना जा रहा है की Intel का यह कदम उसकी खराब वित्तीय हालत के चलते उठाया गया है। 2021 में 79 बिलियन डॉलर का एनुअल रेवेन्यू दर्ज करने वाली कंपनी का आंकड़ा 2024 में घटकर सिर्फ 53.1 बिलियन डॉलर रह गया है। ये लगातार चौथा साल है जब कंपनी की इनकम में गिरावट दर्ज की गई है। 2024 के दूसरे क्वार्टर में कंपनी को 1.6 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है और Q4 2024 में पिछले साल के मुकाबले 7 प्रतिशत कम रेवेन्यू रिकॉर्ड किया गया।
इंटेल के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण है, खासकर तब जब वह Nvidia और AMD जैसी बड़ी कंपनियों से कम्पीट कर रहा है। बता दें की 2024 में इंटेल ने Xeon 6 AI चिप लॉन्च करने का ऐलान किया था, लेकिन अब वह अपना पूरा ध्यान डेटा सेंटर सोल्यूशंस पर केंद्रित कर रहा है। इस बदलाव से कंपनी में चल रही परेशानियां स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रही हैं।
इंटेल की छंटनी और शेयरों में गिरावट
बताते चलें की यह छंटनी अगस्त 2024 के बाद की गई है, जिसमें 15,000 कर्मचारी प्रभावित हुए थे। उस समय, इंटेल ने 2025 तक 10 बिलियन डॉलर तक खर्च कम करने और नौकरी में कटौती का ऐलान किया था। वही 2023 की बात करें तो 124,800 कर्मचारियों वाली इंटेल की संख्या दिसंबर 2024 तक घटकर 108,900 हो गई।
इंटेल के शेयरों में पिछले पांच सालों में 65 फीसदी की भारी गिरावट आई है और पिछले एक साल में यह गिरावट 40 प्रतिशत तक पहुंच गई है। अब, सभी की उम्मीदें लिप-बू टैन से जुड़ी हैं, जो इंटेल को फिर से सफल बनाने और नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
____________________________________________________________
SUMMARY
इंटेल ने 2025 में अपने 20% कर्मचारियों की छंटनी करने का निर्णय लिया है, जिससे लगभग 21,000 लोग प्रभावित होंगे। यह कदम लागत कम करने और संगठन को सरल बनाने के लिए उठाया गया है। कंपनी की वित्तीय स्थिति कमजोर है, और अब नए CEO लिप-बू टैन के नेतृत्व में इसे सुधारने की उम्मीदें जताई जा रही हैं।
