हाल ही में इंफोसिस इनस्टेप इंटर्नशिप प्रोग्राम 2025 (Infosys InStep Internship Program 2025) की शानदार शुरुआत कि है। यह इंटरशिप खासतौर पर फ्रेशर्स के लिए डिज़ाइन की गयी हैं। विशेष रूप से जो टेक्नोलॉजी और बिजनेस दोनों क्षेत्रों में अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं। इस प्रोग्राम के जरिए छात्रों को प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस मिलता है। जो कि कक्षा की पढ़ाई से कहीं आगे है। साथ ही छात्रों को एक्सपर्ट्स से मार्गदर्शन भी मिलता है।
यह इंटर्नशिप सिर्फ सीखने का जरिया नहीं है। यह भविष्य के लिए खुद को तैयार करने का एक मजबूत माध्यम है।आजकल के दौर में स्टूडेंट्स सफल करियर और खुद को भविष्य के लिए तैयार करना चाहते हैं। ऐसे में यह प्रोग्राम एक आदर्श विकल्प हो सकता है।

फुली फंडेड इंटर्नशिप का शानदार मौका
बता दें की वॉल्ट फर्स्टहैंड ने लगातार 5 सालों तक इसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ इंटर्नशिप की मान्यता दी है। इस इनस्टेप इंटर्नशिप के तहत इंटर्न को विभिन सेक्टर्स में काम करने का मौका मिलेगा। इसमें खास तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबरसिक्योरिटी, डेटा एनालिटिक्स, इंजीनियरिंग, सस्टेनेबिलिटी और बिजनेस मैनेजमेंट जैसे सेक्टर्स शामिल है।
अब तक यह प्रोग्राम दुनिया के 220 से अधिक विश्वविद्यालयों के 3,300 से ज्यादा इंटर्न को होस्ट कर चुका है। इससे इसकी अंतरराष्ट्रीय पहुंच साफ़ दिखाई देती है।
इसके अलावा, इनस्टेप पूरी तरह से फंडेड इंटर्नशिप प्रदान करता है। इसमें फ्लाइट टिकट, वीज़ा फीस, आवास और हेल्थ इंश्योरेंस जैसे ज़रूरी खर्चों को कवर किया जाता है। साथ ही, इंटर्न्स को हर महीने 25,000-50,000 रुपये तक का स्टाइपेंड भी दिया जाता है। काम के अलावा यह इंटर्नशिप (Infosys InStep Internship Program 2025 in hindi) भारत की समृद्ध संस्कृति को जानने का भी मौका देती है। ऐसे में इन्फोसिस इनस्टेप एक ग्लोबल लर्निंग एक्सपीरियंस है।
Infosys InStep Eligibility Criteria: इन्फोसिस इनस्टेप एलिजिबिल्टी क्राइटेरिया
कौन कर सकता है आवेदन?
यह कार्यक्रम दुनियाभर के मान्यता प्राप्त संस्थानों के छात्रों के लिए खुला है। तीसरे या चौथे वर्ष के ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, MBA और PhD स्टूडेंट इसमें अप्लाई कर सकते हैं।
किस स्ट्रीम के छात्र करें आवेदन?
कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग, बिजनेस मैनेजमेंट और डेटा एनालिटिक्स के छात्र प्रायोरिटी में हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन कैसी होनी चाहिए?
अच्छा एकेडेमिक रिकॉर्ड ज़रूरी है। हालांकि कोई सख्त GPA कटऑफ नहीं है। ऐसे में ज़्यादा छात्रों को मौका मिल सकता है।
आवेदन प्रक्रिया क्या है?
आवेदन इंटर्नशिप शुरू होने से 4से 5 महीने पहले करना होता है। पहले ऑनलाइन आवेदन देना होता है।इसके बाद इंटरव्यू की एक सीरीज़ होती है।इससे उम्मीदवार की योग्यता का मूल्यांकन किया जाता है।
क्यों है यह प्रोग्राम खास?
यह इंटर्नशिप सिर्फ काम करने का मौका नहीं देती है। बल्कि यह प्रोफेशनल एक्सपीरियंस और पर्सनल ग्रोथ को भी बढावा देती है। स्टूडेंट्स के लिए यह एक एक बेहतरीन ऑप्शन है। खासतौर पर जो इन्फोसिस इनस्टेप ग्लोबल वर्कफोर्स में कदम रखना चाहते हैं।
SUMMARY
इंफोसिस इनस्टेप इंटर्नशिप प्रोग्राम 2025 एक फुली फंडेड, ग्लोबल स्तर की इंटर्नशिप है। यह खासतौर पर फ्रेशर्स को टेक्नोलॉजी और बिजनेस सेक्टर्स में प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस देती है। इसमें फ्लाइट, वीज़ा, आवास और स्टाइपेंड शामिल है। यह ग्रेजुएट, MBA और PhD छात्रों के लिए खुला है। यह इंटर्नशिप प्रोफेशनल और पर्सनल ग्रोथ का बेहतरीन अवसर है।
