भारतीय रेलवे ने हाल ही में यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है। इस मुहीम के तहत अब यात्री बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए अपने कन्फर्म टिकट की डेट ऑनलाइन बदल सकेंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि फिलहाल यह प्रोसेस यात्रियों के लिए मुश्किल है। उन्होंने आगे बताया कि नई सुविधा जनवरी 2026 से शुरू की जाएगी।

अब आसानी से बदल सकेंगे ट्रेन टिकट की तारीख
अभी की बात करें तो अगर कोई यात्री अपनी ट्रेवल डेट बदलना चाहता है, तो उसे पुराना टिकट कैंसिल करना पड़ता है। इसके बाद नया टिकट बुक करना होता है। इसके अलावा कैंसलेशन चार्ज अलग से देने पड़ते थे। ऐसे में अब नई सिस्टम के बाद यह झंझट खत्म हो जाएगा। यात्री सीधे IRCTC की वेबसाइट या ऐप से अपनी जर्नी या यात्रा करने के तारीख बदल सकेंगे। अब टिकट कैंसिल करने या दोबारा बुक करने की जरूरत नहीं होगी।
कैंसलेशन चार्ज खत्म, नियम जारी
इंडियन रेलवे के इस नए सिस्टम के तहत भले ही कैंसलेशन फीस नहीं लगेगी, लेकिन कुछ नियम अभी भी रहेंगे। जैसे-
सीट कन्फर्मेशन
इस नई डेट पर कन्फर्म टिकट मिलना जरूरी नहीं है। यह ट्रेन और क्लास में सीट अवेलेबिलिटी पर निर्भर करेगा।
किराए में फर्क
अगर नई तारीख वाले टिकट का टिकट प्राइस ज़्यादा है, तो यात्री को उतना अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
अब आधार से होगी टिकट बुकिंग की वेरिफिकेशन
IRCTC ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए नया नियम लागू करने का ऐलान किया है। 1 अक्टूबर 2025 से जनरल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन ज़रूरी होगा। दरअसल यह कदम टिकटिंग सिस्टम में पारदर्शिता लाने और फ्रॉड एजेंट की दखलअंदाजी को रोकने के लिए उठाया गया है। हालांकि रेलवे स्टेशन के PRS काउंटर से टिकट बुक करने की प्रक्रिया पहले जैसी ही रहेगी।
यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे का नया कदम
भारतीय रेलवे अब ऑनलाइन टिकट बुकिंग को और आसान और सुविधाजनक बनाने की दिशा में काम कर रहा है। कन्फर्म टिकट की डेट बदलने की सुविधा इसी पहल का हिस्सा है। हर दिन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। ऐसे में यह सुविधा उन्हें अपने ट्रेवल प्लान आसानी से बदलने में मदद करेगी। इससे आखिरी समय में टिकट कैंसिल करने की जरूरत भी कम होगी। साथ ही बुकिंग एक्सपीरियंस पहले से बेहतर होगा।
Summary:
भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। अब यात्री बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए अपने कन्फर्म टिकट की तारीख ऑनलाइन बदल सकेंगे। यह सुविधा जनवरी 2026 से लागू होगी। हालांकि नई तारीख पर सीट की उपलब्धता जरूरी होगी। उस डेट की टिकट प्राइस में भी अंतर हो सकता है। 1 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन भी अनिवार्य किया जाएगा।
