भारत रेलवे ने अपनी सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू किया, जो देश में एक नई उपलब्धि को दर्शाता है। यह ट्रेन दिल्ली से Patna के बीच 994 किलोमीटर की दूरी मात्र 11 घंटे में तय करेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस की यह नई सेवा रेलवे की आधुनिकता और तेज़ गति को दर्शाती है, जो यात्रियों को सुविधाजनक और तेज़ यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी। ऐसे में यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा रेलवे की आधुनिकता और उच्च गति का प्रतिनिधित्व करती है, जो यात्रियों को तेज और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करेगी।

पटना-दिल्ली के नए रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
भारतीय रेलवे ने पटना और दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का नया रूट शुरू किया है, जो छुट्टियों में यात्रा करने वालों के लिए एक तेज़ और आरामदायक विकल्प होगा। यह ट्रेन प्रमुख स्थानों जैसे आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज और कानपुर पर रुकते हुए 994 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, और यात्रा को सिर्फ 11 घंटे 35 मिनट में पूरा करेगी।
फिलहाल इस रूट पर विशेष ट्रेन की टेस्टिंग कि जा रही है, जो दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की संख्या में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है। वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से पटना तक की यात्रा में डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (11 घंटे 55 मिनट) और नई दिल्ली-राजेंद्र नगर तेजस राजधानी (11 घंटे 30 मिनट) जैसी अन्य ट्रेनों की तुलना में तेज़ होगी। इस नई ट्रेन का लक्ष्य तेज यात्रा और बढ़ी हुई क्षमता के जरिए यात्रियों पर बोझ कम करना है। खासकर दिल्ली से घर लौटने वाले बिहारियों की बड़ी संख्या को देखते हुए यह सेवा एक अहम कड़ी साबित होगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस का नया शेड्यूल
वंदे भारत एक्सप्रेस अब बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दिल्ली से पटना के बीच चलेगी, जबकि वापसी यात्रा सोमवार, गुरुवार और शनिवार को होगी। ट्रेन सुबह 8:25 बजे दिल्ली से रवाना होगी और रात 8:00 बजे पटना पहुंचेगी, जबकि वापसी सुबह 7:30 बजे पटना से शुरू होगी और शाम 7:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। हालांकि इस सर्विस में स्लीपर क्लास शामिल नहीं होगी, केवल चेयर कार सीटिंग उपलब्ध होगी।
इस एक्सक्लूसिव AC चेयर कार के लिए टिकट की कीमत ₹2,575 और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए ₹4,655 है। बता दे की वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन 30 अक्टूबर से शुरू हुआ था, और इसके बाद 1, 3 और 6 नवंबर को सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त, वापसी सेवा पटना से 2, 4 और 7 नवंबर को होगी। यह ट्रेन कानपुर, प्रयागराज और बक्सर में रुकते हुए आरा जंक्शन पहुंचेगी और रात 8:00 बजे पटना पहुंचेगी।
____________________________________________________________
SUMMARY
भारतीय रेलवे ने अपनी सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की, जो दिल्ली से हावड़ा तक 994 किलोमीटर की यात्रा मात्र 11 घंटे में तय करेगी। इसके साथ ही पटना-दिल्ली रूट पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस की टेस्टिंग शुरू की गई है, जो प्रमुख शहरों में रुकते हुए 11 घंटे 35 मिनट में यात्रा पूरी करेगी। यह सेवा यात्रियों को तेज और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देगी।
