आज के डिजिटल युग में, आधार कार्ड को सुरक्षित रखना बेहद ज़रूरी है। हर भारतीय नागरिक को एक 12 डिजिट का आधार नंबर जारी किया जाता है। यह नंबर केवल पहचान नहीं है बल्कि इसमें फिंगरप्रिंट,आईरिस स्कैन और बायोमेट्रिक जानकारी भी जुड़ी होती है। ऐसे में इस डेटा का गलत इस्तेमाल भारी नुकसान पहुंचा सकता है।
इसी खतरे से बचने के लिए हाल ही में एक नया फीचर सामने आया है – बायोमेट्रिक लॉक। यह एक आसान लेकिन असरदार तरीका है। इस फीचर से आधार डेटा को अनधिकृत इस्तेमाल से रोका जा सकता है। यूजर्स अब खुद अपने आधार को सुरक्षित रखने का नियंत्रण पा सकते हैं।

UIDAI की बायोमेट्रिक लॉक सुविधा से मिलेगी सुरक्षा
जैसा की आपने पढ़ा आधार अब कई ज़रूरी सेवाओं से जुड़ा है। पैन कार्ड, राशन कार्ड से लेकर मोबाइल नंबर तक सब कुछ आधार से लिंक हो चुका हैं।
इस बीच बायोमेट्रिक डेटा के दुरुपयोग का खतरा भी बढ़ गया है। इसी खतरे को रोकने के लिए UIDAI ने बायोमेट्रिक लॉक की सुविधा दी है। इस लॉक को एक्टिव करने पर कोई भी आपकी मंजूरी के बिना आपके फिंगरप्रिंट या आईरिस डेटा का इस्तेमाल नहीं कर सकता। चाहे सिम कार्ड का वेरिफिकेशन हो या बैंकिंग, हर बार आपका अप्रूवल ज़रूरी होगा।
बता दें की इस लॉक को कभी भी ऑन या ऑफ किया जा सकता है। आप UIDAI की वेबसाइट, mAadhaar ऐप या SMS के जरिए यह सुविधा इस्तेमाल कर सकते हैं। बायोमेट्रिक लॉक से आपकी डिजिटल पहचान को एक मजबूत सुरक्षा मिलती है। साथ ही, आधार से जुड़े हर ट्रांजेक्शन पर आपका पूरा कंट्रोल बना रहेगा।
Aadhaar Biometric Lock: जानिए एक्टिवेट करने के आसान स्टेप्स
UIDAI ने डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के लिए बायोमेट्रिक लॉक की सुविधा दी है। इस लॉक को ऑनलाइन एक्टिव करना बेहद आसान है। सबसे पहले, UIDAI की वेबसाइट पर जाएं। ‘VID Generator’ विकल्प चुनें और अपनी वर्चुअल आईडी (VID) जनरेट करें। VID मिलने के बाद इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- UIDAI myAadhaar पोर्टल पर जाएं।
- ‘लॉक/अनलॉक आधार’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर दिए निर्देश पढ़ें और ‘Next’ पर टैप करें।
- अब VID, नाम, पिन कोड और कैप्चा भरें।
- फिर ‘OTP भेजें’ पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आएगा।
- OTP एंटर करें और प्रोसेस को पूरा करें।
अपने आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक करना अब सिर्फ एक सुझाव नहीं है। यह आज की डिजिटल दुनिया में आपकी पहचान को सुरक्षित रखने का एक जरूरी तरीका भी है।
Summary
आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक करना आपकी डिजिटल सुरक्षा के लिए जरूरी है। यह आपके फिंगरप्रिंट और आईरिस जैसे संवेदनशील डेटा को गलत इस्तेमाल से बचाता है। यह फीचर सिम वेरिफिकेशन और बैंकिंग ट्रांजेक्शन में अतिरिक्त सुरक्षा देता है। आप इसे UIDAI पोर्टल, mAadhaar ऐप या SMS के जरिए VID की मदद से आसानी से एक्टिव कर सकते हैं। इससे आपकी बायोमेट्रिक जानकारी पर सिर्फ आपका कंट्रोल रहेगा।
