इलेक्ट्रॉनिक्स और मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को ऑफिशियल नोटिस जारी किया है। नोटिस में प्लेटफॉर्म से अश्लील, अभद्र और यौन रूप से आपत्तिजनक कंटेंट हटाने के निर्देश दिए गए हैं। यह कदम X के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ‘ग्रोक’ (Grok) को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच उठाया गया है। ऐसा आरोप है कि ग्रोक का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके जरिए ऐसा हार्मफुल कंटेंट बनाया और फैलाया जा रहा है। जो इंडियन लीगल स्टैंडर्ड का उल्लंघन करता है।

AI टूल के दुरुपयोग पर सरकार की कड़ी चेतावनी
सरकार ने अश्लील कंटेंट के प्रसार को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। नोटिस में AI टूल ‘ग्रोक’ के दुरुपयोग पर गंभीर चिंता जताई गई है। बताया गया है कि कुछ यूज़र्स ग्रोक का इस्तेमाल कर, अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना रहे हैं। इनमें छेड़छाड़ की गई और सिंथेटिक इमेज भी शामिल हैं। महिलाओं और बच्चों को खास तौर पर टारगेट किया जा रहा है।
नोटिस के मुताबिक, ऐसे कंटेंट शेयर करने के लिए फेक अकाउंट बनाए जा रहे हैं। इन अकाउंट्स के ज़रिए कंटेंट को होस्ट और पब्लिश किया जा रहा है। यह भारत के डिजिटल कंटेंट लॉ और रेगुलेशन का सीधा उल्लंघन है।
भारतीय कानून के तहत प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी
भारत के इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी लॉ बताते हैं कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की क्या जिम्मेदारियां है। यूज़र-जनरेटेड कंटेंट की निगरानी अनिवार्य है। गैर-कानूनी कंटेंट को ऑनलाइन फैलने से रोकना भी जरूरी है। X को भेजे गए नोटिस में इन कमियों की ओर इशारा किया गया है। सरकार का कहना है कि प्लेटफॉर्म के मौजूदा सेफ्टी और कंटेंट मॉडरेशन सिस्टम इफेक्टिव नहीं हैं।
सरकार ने X (ट्विटर) से मांगी रिपोर्ट
मंत्रालय द्वारा जारी इस नोटिस में X को कहा गया है कि वह ऐसे सभी कंटेंट को हटा दे या उनके लिए एक्सेस रोक दे। जो भारतीय कानून का उल्लंघन करते हैं। MeitY ने कंपनी से एक तय समय में डिटेल्ड एक्शन रिपोर्ट भी मांगी है। इस रिपोर्ट में बताना होगा कि कंपनी ने इस समस्या को हल करने के लिए क्या कदम उठाए। अपने मॉडरेशन सिस्टम को कैसे सुधार रहे हैं। इसके अलावा नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अपनी सर्विस टर्म्स को कैसे लागू कर रही है।
नियम तोड़ने पर हो सकती है कार्रवाई
मंत्रालय ने साफ कहा है कि नियमों की अनदेखी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।अगर नियमों को नजरअंदाज किया गया, तो सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। जुर्माना लग सकता है। इतना ही नहीं, इंटरमीडियरी को दी गई कानूनी सुरक्षा भी वापस ली जा सकती है।
‘X’ का ऑफिशियल जवाब
नोटिस के बाद, X ने पब्लिकली कहा कि वह ऐसे गलत कंटेंट के खिलाफ कदम उठाएगा। सभी तरह के इल्लीगल कंटेंट को हटाया जाएगा। प्लेटफ़ॉर्म पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले अकाउंट्स को सस्पेंड किया जाएगा। कंपनी का ये जवाब दिखाता है कि वह सभी नियमों का पालन करना चाहती है।
Summary:
MeitY ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X को नोटिस जारी किया है। प्लेटफ़ॉर्म से अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट हटाने को कहा गया है। यह कदम X के AI टूल ‘ग्रोक’ के गलत इस्तेमाल पर लिया गया है। कुछ यूजर्स अश्लील और सिंथेटिक इमेज बना रहे हैं। महिलाओं और बच्चों को टारगेट किया जा रहा है। सरकार ने चेतावनी दी है। नियम न मानने पर जुर्माना और कानूनी सुरक्षा वापस ली जा सकती है। X ने गलत कंटेंट हटाने का वादा किया है।
