Google ने हाल ही अपने यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। इस बदलाव के तहत Google का वीडियो एडिटिंग टूल ‘Vids’ सभी Workspace यूज़र्स के लिए फ्री होगा। बता दें की पहले Vids सिर्फ पेड ऐड-ऑन के रूप में सभी के लिए उपलब्ध है।

ऐसे में अब दुनियाभर के Google Workspace यूजर्स को AI-पावर्ड टूल का फ्री एक्सेस मिलेगा। तो आइए, जानते हैं इस अपडेट से जुड़ी बाकी सभी डिटेल्स-
Google Vids अब सभी Workspace यूजर्स के लिए Free
बता दें की Vids अब सभी के लिए फ्री है, हालांकि Workspace यूज़र्स इसके सभी फीचर्स फ्री में एक्सेस नहीं कर सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ एडवांस AI-फीचर्स के लिए अब भी भुगतान करना होगा। पहले यह टूल पूरी तरह पेवॉल के पीछे था। यही कारण है की बहुत से यूज़र्स को इसके बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं थी।
इसके साथ ही अब यह टूल सीधे Google Drive से इंटीग्रेट किया गया है, जिससे इसका इस्तेमाल और भी आसान हो गया है। इससे वर्कफ़्लो बेहतर हो सकता है। Google का कहना है कि हर महीने Vids के 10 लाख से ज्यादा एक्टिव यूज़र्स हैं।
Vids का फ्री एक्सेस और AI फीचर्स
Google ने माना है कि उसके वीडियो टूल्स को समझना थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड हो सकता है। Veo 3, Google का AI मॉडल है, जो सभी वीडियो टूल्स का बेस है। वही Vids एक वर्क बेस्ड वीडियो एडिटिंग टूल है। अब इसमें Gemini की मदद से AI फीचर्स जोड़े गए हैं। जिससे यह टूल पहले से ज्यादा स्मार्ट हो गया है।
इसके अलावा, Google Flow खास तौर पर सिनेमैटिक क्रिएटर्स के लिए बनाया गया है। यह एक भी जनरेटिव AI टूल है।
Vids का फ्री एक्सेस यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट है। हालांकि इसकी खासियत AI फीचर्स में है। ये खास फीचर्स अभी सिर्फ बिज़नेस, एंटरप्राइज और पेड AI प्लान्स के लिए ही उपलब्ध हैं।
टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से कंटेंट क्रिएशन
Vids का सबसे दिलचस्प फीचर यह है कि ये एक फोटो को ऑडियो के साथ आठ सेकंड का वीडियो बना सकता है। गूगल के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, आप किसी प्रोडक्ट की तस्वीर या कंपनी की स्टॉक फोटोग्राफी अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद, टेक्स्ट प्रॉम्प्ट की मदद से अपने ब्रांड के अनुसार ऑडियो के साथ एनिमेटेड वीडियो क्लिप बना सकते हैं।
Google Vids के कुछ नए और आकर्षक AI फीचर्स
Google Vids में नए AI फीचर्स जुड़े हैं। सबसे नया फीचर है AI अवतार। यह अवतार हर जगह काम नहीं आएगा, खासकर ऑफिस या प्रोफेशनल जगहों पर। हालांकि Google के मुताबिक, आप अपनी कोई भी स्क्रिप्ट यहां अपलोड कर सकते हैं। जिसके बाद ये अवतार उसे पढ़कर वीडियो क्रिएट करने में सक्षम होगा।
यह फीचर जल्दी से डेमो या ट्रेनिंग वीडियो बनाने में मदद करेगा। इसके साथ एक ऐसा AI टूल भी है जो ट्रांसक्रिप्शन क्लीनअप का काम करता है। इससे न केवल समय बचता है बल्कि वीडियो बनाना भी आसान हो जाता है।
Summary:
Google ने अपने वीडियो एडिटिंग टूल ‘Vids’ को अब सभी Workspace यूज़र्स के लिए फ्री कर दिया है। हालांकि कुछ एडवांस AI फीचर्स के लिए भुगतान करना होगा। यह टूल अब Google Drive से इंटीग्रेट किया गया है, जिससे काम करना आसान हो गया है। Vids में नए AI फीचर्स भी जुड़े हैं। AI अवतार और शार्ट फ्रॉम वीडियो क्रिएशन इसी के कुछ खास फीचर्स है। यह अपडेट वीडियो एडिटर्स के लिए काफी फायदेमन्द साबित होगा।
