रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने एक नई अपडेट जारी की है। कंपनी ने अपनी यूनिट रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड के जरिए गूगल के साथ कोलैबोरेशन किया है। यह इनिशिएटिव देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को सबके लिए आसान बनाएगी। इस पार्टनरशिप से सामान्य लोग, स्टार्टअप्स और बाकी कंपनियां भी स्मार्ट AI टूल्स और और प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर पाएंगी।

Jio यूजर्स के लिए Google AI Pro Plan का फ्री एक्सेस
Jio और Google के इस नए कोलैबोरेशन के तहत Jio यूजर्स को Google का AI प्रो प्लान का फ्री एक्सेस मिलेगा। बता दें कि शुरुआत में यह प्लान 18-25 साल के Jio यूजर्स के लिए होगा। बाद में इसे सभी Jio यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल इसकी कीमत ₹35,100 है। लेकिन कुछ यूजर्स के लिए फ्री में अवेलेबल होगा।
आइए जानते हैं, इस प्लान में यूजर्स को कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे-
• 2 TB क्लाउड स्टोरेज
• Nano Banana और Veo 3.1 मॉडल
• रिसर्च और लर्निंग टूल के लिए Notebook LM
• टेक्स्ट, इमेज और वीडियो के लिए Gemini के एडवांस्ड मॉडल
यूथ और डेवलपर्स के लिए फायदेमंद होंगे ये टूल
हाल ही में मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस का फोकस 1.45 अरब लोगों के लिए AI को आसान बनाना है। ऐसे में यह पार्टनरशिप खासकर युवाओं और छोटे बिजनेस को डिजिटल टूल्स से मदद करेगी। Googleऔर अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई ने कहा कि यह इनिशिएटिव रिलायंस के साथ उनकी नई पहल है। इसके तहत अब लाखों लोग AI का फायदा उठा पाएंगे।
‘डिजिटल इंडिया’ की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
रिलायंस इंटेलिजेंस ने गूगल क्लाउड के साथ कोलैबोरेट किया है। यह प्लेटफ़ॉर्म आने वाले समय में कंपनियों को AI एजेंट बनाने और इस्तेमाल करने में मदद करता है। इससे भारत में नई और खास तकनीकें आएंगी। छोटे और बड़े बिजनेस दोनों इस AI फीचर का लाभ उठा सकते हैं।
एक्सपर्ट्स का कहना हैं कि यह कदम भारत को AI में दुनिया का बड़ा प्लेयर बना सकता है। यह भारत के डिजिटल भविष्य को मजबूत बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Summary:
रिलायंस इंटेलिजेंस ने गूगल क्लाउड के साथ साझेदारी की है। इसका फोकस भारत में AI को सभी के लिए आसान बनाना है। Jio यूजर्स को Google AI Pro Plan का शुरुआती फ्री एक्सेस मिलेगा। इसमें 2TB क्लाउड स्टोरेज, एडवांस्ड मॉडल और रिसर्च टूल शामिल हैं। यह पहल युवाओं, स्टार्टअप्स और छोटे बिजनेस के लिए फायदेमंद होगी।
