Google जल्द ही Pixel 10 लॉन्च कर सकता है। हाल ही में एक कमर्शियल शूट की लीक सामने आई है। जहां इस मॉडल की डिज़ाइन और पोजिशनिंग की एक झलक देखने को मिली है। लीक में बिहाइंड-द-सीन फुटेज और स्टोरीबोर्ड भी शामिल हैं। इन्हीं के ज़रिए Pixel 10 के नाम और इसकी टैगलाइन की पुष्टि हुई है। यह टैगलाइन कुछ इस तरह है – “Ask more of your phone”

यह दिखाता है कि यह डिवाइस खास तौर पर AI को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यानी, Pixel 10 केवल एक स्मार्टफोन नहीं बल्कि एक स्मार्ट AI एक्सपीरियंस का वादा करता है।
आइए एक नजर डालते है, Google Pixel 10 के संभावित फीचर्स पर-
Google Pixel 10: डिज़ाइन और कैमरा अपग्रेड
माना जा रहा है की फोन का लुक काफी हद तक Pixel 9 Pro जैसा ही है। इसमें ट्रिपल-लेंस कैमरा दिया गया है। जहां यह फीचर पहले सिर्फ Pro मॉडल तक सीमित था। अब इसे पूरी Pixel 10 सीरीज़ में शामिल किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इसके कैमरा लाइनअप में भी एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
बता दें की यह लीक हुई यूनिट ओब्सीडियन (काले) रंग में नजर आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी जल्द ही और भी कलर ऑप्शंस में यह फोन लॉन्च कर सकती है। इनमें पोर्सिलेन, पेनी और विंटरग्रीन जैसे लोकप्रिय शेड शामिल हैं।
AI से बदलेगा यूज़र एक्सपीरियंस
Google Pixel 10 में इस बार AI पर पूरी तरह से फोकस किया गया है। I/O 2025 में घोषित टैगलाइन से भी यह बात साफ हो जाती है। फोन में Gemini AI का इंटीग्रेशन मिलेगा। यह डिवाइस कई नए AI-बेस्ड फीचर्स के साथ आता है। इसके मुख्य फीचर्स इस प्रकार हैं-
वीडियो जनरेटिव ML
Google Photos में AI-बेस्ड वीडियो एडिटिंग की सुविधा।
स्पीक-टू-ट्वीक (Speak-to-Tweak)
इस फीचर से अब वॉइस से इमेज एडिटिंग करना आसान बनेगा।
स्केच-टू-इमेज (Sketch-to-Image)
अब हाथ से बने स्केच को फोटोरियलिस्टिक इमेज में चेंज किया जा सकता है।
इन फीचर्स से साफ है कि Pixel 10 को खासतौर पर AI पर फोकस करके तैयार किया गया है। क्रिएटिविटी से लेकर प्रोडक्टिविटी तक, यह फोन हर मामले में बेहतर है। इसी वजह से Pixel 10 को नेक्स्ट जनरेशन का फ्लैगशिप डिवाइस माना जा रहा है।
Tensor G5 चिप और Android 16 का सपोर्ट
लीक्स के अनुसार, इस बार कंपनी अपना नया Tensor G5 चिपसेट इस्तेमाल करने जा रही है। वही फोन में 12GB RAM मिलने की उम्मीद है। Pixel 10 Pro वेरिएंट में यह बढ़कर 16GB तक हो सकती है।
हाल ही में सामने आई गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि Tensor G5 को Android 15 पर टेस्ट किया जा रहा है। हालांकि, फाइनल वर्जन Android 16 के साथ लॉन्च किया जाएगा ।
2025 में कब लॉन्च होगा Google Pixel 10?
Google के लॉन्च पैटर्न को देखें तो Pixel 10 अगस्त 2025 तक मार्केट में लॉन्च हो सकता है। इतना ही नहीं, लीक हुए कमर्शियल शूट और मार्केटिंग से भी यही संकेत मिलते हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, Google इस बार भी अपने ट्रेडिशनल लॉन्च टाइमलाइन को फॉलो कर सकता है। गौरतलब है कि पिछले साल Pixel 9 को भी अगस्त में ही लॉन्च किया गया था। ऐसे में कंपनी इस बार भी उसी समय पर नया फोन लॉन्च करेगी।
मिल सकता है ट्रिपल 64MP कैमरा सेटअप
कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस मॉडल में ट्रिपल 64MP कैमरा सेटअप आने की उम्मीद है। कॉन्सेप्ट रेंडर्स बताते हैं कि Pixel 10 में यूज़र्स को ट्रिपल 64MP कैमरा सेटअप जैसे शानदार फीचर्स मिल सकते हैं। इन संभावित स्पेसिफिकेशन्स में शामिल है-
- 64MP का मेन सेंसर
- 64MP अल्ट्रा-वाइड लेंस
- 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो, जो 50x डिजिटल ज़ूम तक सपोर्ट कर सकता है
हालांकि Google की तरफ से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। स्पेसिफिकेशन से यह स्पष्ट है की कंपनी अपने कैमरा फीचर्स को और बेहतर बनाने की तैयारी में है।
देखा जाए तो Pixel 10 में यह एक हार्डवेयर अपग्रेड नहीं है। दरअसल Google इस बार कुछ बड़ा करने की तैयारी में है। फोन में AI फीचर को शामिल किया गया है। साथ ही कैमरा एक्सपीरियंस भी पहले से बेहतर होने की उम्मीद है।
हालांकि अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन हाल ही में हुए कमर्शियल शूट ने Pixel 10 को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है। उम्मीद है कि आने वाले महीनों में और डिटेल्स लीक होंगी। Pixel 10 को 2025 की सबसे चर्चित Android रिलीज़ में से एक माना जा रहा है।
SUMMARY
Google Pixel 10 के लॉन्च की तैयारी जोरों पर है। लीक हुए कमर्शियल शूट से डिज़ाइन, ट्रिपल 64MP कैमरा और AI फीचर्स की झलक मिली है। फोन में नया Tensor G5 चिपसेट, 12GB RAM और Android 16 मिलने की उम्मीद है। साथ ही, AI इंटीग्रेशन इसे एक स्मार्ट अनुभव बनाता है। फोन अगस्त 2025 में लॉन्च हो सकता है। यह स्मार्टफोन साल का बड़ा Android रिलीज़ माना जा रहा है।
