इंडियन स्टूडेंट्स के लिए हाल में में खुशखबरी सामने आयी है। दरअसल, Google ने भारत में छात्रों के लिए Gemini AI Pro प्लान फ्री करने का ऐलान किया है। पहले यह प्लान हर महीने ₹1,950 रुपये या ₹19,500 सालना में मिलता था। अब छात्रों को इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
इस प्लान में कई एडवांस्ड फीचर्स शामिल है। इसमें AI बेस्ड टेक्स्ट-टू-वीडियो टूल, बेहतर Gemini इंटीग्रेशन और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। यह पहली बार है, जब यह सुविधा भारत में छात्रों को दी जा रही है। इससे पहले यह ऑफर केवल अमेरिकन स्टूडेंट्स के लिए वैलिड था।

भारतीय छात्र 15 सितंबर तक करें रजिस्ट्रेशन
गूगल ने छात्रों के लिए AI Pro प्लान फ्री में लॉन्च किया है। यह ऑफर 18 साल या उससे अधिक उम्र के छात्रों के लिए है। छात्र Google के ऑफिशियल प्रमोशन पेज से साइन अप कर सकते हैं। ध्यान रहे, ऑफर का फायदा उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन 15 सितंबर 2025 से पहले करना जरूरी है।
हाल ही कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा, “हम देख रहे हैं कि छात्र Gemini App का इस्तेमाल टफ सब्जेक्ट्स को समझने, नौकरी के इंटरव्यू की तैयारी और क्रिएटिव आइडियाज के लिए कर रहे हैं।” गूगल ने आगे कहा कि हमारा मिशन है कि हर छात्र को ऐसा AI टूल मिले, जो उनकी क्रिएटिविटी को निखारे।”
Gemini AI Pro के साथ छात्रों को मिलेगा 2TB क्लाउड स्टोरेज
इस प्लान में Google Drive, Gmail और Google Photos के लिए 2TB क्लाउड स्टोरेज शामिल है। यह स्टोरेज एजुकेशनल प्रोजेक्ट्स, मीडिया फाइल्स और रिसर्च मटेरियल को सुरक्षित रखने के लिए काफी है। डेटा ऑटोमैटिक रूप से सिक्योर बैकअप में रखा जाता है। अधिक जानकारी के लिए छात्र गूगल के ऑफिशियल ऑफर पेज पर विजिट कर सकते हैं।
इन सभी स्टेप्स को पूरे करने के बाद एलिजिबल स्टूडेंट्स 1 साल की फ्री मेम्बरशिप का लाभ उठा सकते हैं । हालांकि, ध्यान रखें कि इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 सितंबर, 2025 है।
Gemini 2.5 Pro से छात्रों को मिलेंगे कई फायदे
इस नॉमिनेशन के साथ छात्रों को मिलेगा गूगल का अब तक का सबसे एडवांस्ड AI-Gemini 2.5 Pro। इसके साथ उन्हें एजुकेशन और करियर से जुड़ी कई टूल्स की सुविधा भी मिलेगी। इतना ही नहीं, स्टूडेंट्स छात्रों को 24×7 एकेडेमिक्स सपोर्ट मिलेगा। इस सपोर्ट के तहत परीक्षा तैयारी, होमवर्क, निबंध लेखन, कोडिंग प्रोजेक्ट और मॉक इंटरव्यू में मदद मिलती है।
इसके साथ ही, इस प्लान में NotebookLM का एक्सेस भी दिया जाएगा। जिससे स्टूडेंट्स अपने नोट्स को 5 गुना तेज़ी से सिस्टमाइज़्ड और सुम्मेराइज़्ड कर सकेंगे।
AI सजेशन से बनाएं परफेक्ट प्रेजेंटेशन और डॉक्स
इसके अलावा, स्टूडेंट्स Gemini Live के जरिए अपनी जरूरतों के अनुसार लाइव और इंटरैक्टिव सेशंस में भाग ले सकते हैं।
VO 3 वीडियो क्रिएटर की मदद से वे शानदार वीडियो बना सकते हैं। इसके अलावा, यह टूल प्रेजेंटेशन और स्टडी मटेरियल तैयार करने में भी मदद करता है।
अपने एडवांस्ड AI टूलकिट से स्टूडेंट्स असाइनमेंट और पेपर के लिए भरोसेमंद और हाई क्वालिटी स्रोत खोज सकते हैं। Gmail, Google Docs और Sheets में आसान ऑफिस इंटीग्रेशन के साथ AI-बेस्ड सुझाव मिलेंगे। इससे ड्राफ्ट बनाना और एडिट करना भी मुश्किल नहीं होगा। ये सभी फीचर्स काम को जल्दी और बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
Summary
Google ने भारत में छात्रों के लिए Gemini AI Pro प्लान फ्री कर दिया है। यह प्लान पहले ₹1,950 प्रति माह या ₹19,500 सालाना में उपलब्ध था। छात्रों को 2TB क्लाउड स्टोरेज, AI बेस्ड टेक्स्ट-टू-वीडियो टूल, 24×7 ऐकडेमिक सपोर्ट और कई एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ वे लाइव इंटरैक्टिव सेशंस और AI-सपोर्ट से असाइनमेंट, प्रेजेंटेशन और वीडियो बना सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 है।
