Google Gemini का नया फीचर ‘Nano Banana’ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। Instagram पर हर दूसरा यूज़र इस फीचर से अपनी AI इमेज बना रहा है। Gemini ऐप में शामिल यह नया टूल 4D-स्टाइल पोर्ट्रेट्स बना रहा है। इसने इंस्टाग्राम और X (Twitter) पर AI-जेनरेटेड फोटो ट्रेंड्स की बाढ़ ला दी है। वैसे तो इस AI टूल से आप कई तरह की फोटो एडिट कर सकते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा वायरल ट्रेंड है- ‘Hug My Younger Self’।
इस फीचर में AI एक इमोशनल पिक्चर क्रिएट करता है, जिसमें व्यक्ति अपने चाइल्डहुड वर्शन को गले लगाते हुए दिखता है। Polaroid-स्टाइल में बनी ये इमेज देखने में बेहद नोस्टैल्जिक लगती हैं।

‘Hug My Younger Self’ इमेज कैसे बनाएं?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ‘Hug My Younger Self’ इमेज क्रिएट करना बेहद आसान है। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है-
1. सबसे पहले, Play Store या App Store से Google Gemini ऐप डाउनलोड करें।
2. ऐप इंस्टॉल होने के बाद अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करें।
3. अब आपकी दो फेवरेट पिक्चर अपलोड करें। एक आपकी अभी के पिक्चर और दूसरी बचपन की।
4. अब प्रॉम्प्ट बॉक्स में टाइप करें-
‘अपने बचपन को गले लगाते हुए अपनी एक प्यारी सी पोलरॉइड-स्टाइल तस्वीर बनाएं।’
(Generate a cute, Polaroid-style photo of me hugging my younger self)
5. इसके बाद ‘Generate’ आइकन पर टैप करें और कुछ सेकंड इंतजार करें।
6. कुछ सेकंड्स में आपकी AI-जेनरेटेड इमेज तैयार हो जाएगी।
Google Gemini बना सबसे लोकप्रिय ऐप, ChatGPT को पीछे छोड़ा
बता दें कि Google Gemini ने OpenAI के ChatGPT को पीछे छोड़ते हुए बड़ा मुकाम हासिल किया है। यह ऐप अब Google Play Store और Apple App Store, दोनों पर टॉप फ्री ऐप बन गया है। इसका क्रेडिट Gemini के नए वायरल फ़ीचर ‘Nano Banana’ को जाता है। जो सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त ट्रेंड कर रहा है।
26 अगस्त से 9 सितंबर के बीच Gemini को 2.3 करोड़ से अधिक नए यूज़र्स मिले। यह डेटा इस App की ग्लोबल पॉपुलैरिटी को दर्शाता है। इसी ड्यूरेशन में यूज़र्स ने Nano Banana टूल से 50 करोड़ से ज़्यादा पिक्चर क्रिएट कीं है। Google Trends के मुताबिक, फ़ीचर के लॉन्च के बाद ‘Google Gemini Photo’ सर्च टर्म सबसे टॉप पर पहुंच गया। सबसे ज़्यादा सर्च गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, असम और झारखंड से हुई।
Perplexity ने WhatsApp के लिए लॉन्च किया Nano Banana Feature
यूजर्स अब WhatsApp पर भी Nano Banana फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। Perplexity द्वारा लॉन्च किए गए इस टूल को उपयोग करना बेहद आसान है। इसके लिए बस +1 (833) 436-3285 नंबर को अपने फोन में सेव करें और Perplexity के बॉट के साथ चैट शुरू करें। इमेज जनरेट करने के लिए यूज़र को एक पिक्चर शेयर करनी होती है। जिसके बाद एक भी देना होता है। प्रॉम्प्ट जितना डिटेल्ड होगा, इमेज उतनी ही बेहतर बनेगी।
इस फीचर की एक खास बात यह भी है कि इसकी क्वालिटी Google के Gemini और AI स्टूडियो प्लेटफ़ॉर्म की तरह ही मानी जा रही है।
क्या यूज़र्स के लिए यह फीचर Free है?
Perplexity ने अभी तक यह साफ़ नहीं किया है कि WhatsApp पर Nano Banana का इस्तेमाल मुफ़्त रहेगा या नहीं। Google की तरह, यहां भी प्रीमियम मॉडल की संभावना है। यूजर्स को फ्री वर्शन में लिमिटेड फीचर्स मिलेंगे, जबकि एडवांस टूल्स के लिए पे करना होगा।
Summary:
Google Gemini का नया फीचर ‘Nano Banana’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। खासकर ‘Hug My Younger Self’ फीचर काफी वायरल हो रहा है । इस वायरल फीचर के चलते Gemini ऐप ने ChatGPT को पछाड़ते हुए टॉप फ्री ऐप की जगह हासिल की है। अब यह फीचर Perplexity के ज़रिए WhatsApp पर भी उपलब्ध है। हालांकि इसकी फ्री या पेड एक्सेस को लेकर फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं है।
