इंफोसिस (Infosys) ने हाल ही में एक अहम घोषणा की है। भारत की इस टॉप IT कंपनी ने अपने एंट्री-लेवल सैलरी पैकेज में शानदार बढ़ोतरी की है। अब, स्पेशलाइज्ड टेक्नोलॉजी रोल में हायर किए गए नए ग्रेजुएट्स को पहले से ज्यादा आकर्षक सैलरी मिलेगी। यह कदम कंपनी की हायरिंग स्ट्रेटेजी में एक नया मोड़ है।

साथ ही, AI, क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा साइंस और साइबर सिक्योरिटी जैसे सेक्टर्स में एडवांस्ड स्किल्स की बढ़ती मांग को दिखाता है।
Infosys ने बढ़ाई एंट्री-लेवल सैलरी
इंफोसिस ने अपने एंट्री-लेवल पे स्ट्रक्चर में बदलाव किया है। कंपनी अब प्रीमियर इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी इंस्टीटूशन्स के टॉप टैलेंट को अट्रैक्ट करना चाहती है। IT इंडस्ट्री में एंट्री लेवल सैलरी अब तक सीमित रही है।
इस बीच अब इंफोसिस कुछ स्पेशलाइज्ड पोस्ट के लिए ₹21 LPA तक का पैकेज दे रही है। यह आईटी सेक्टर में ग्रेजुएट्स के लिए सबसे बड़ा इंक्रीमेंट माना जा रहा है।
नए ग्रेजुएट्स के लिए आकर्षक सैलरी रोल्स
फिलहाल इंफोसिस कुछ स्पेशल जॉब रोल के लिए आकर्षक सैलरी ऑफर कर रही है। जैसे-
• डेटा साइंस और एनालिटिक्स
• फुल-स्टैक और DevOps डेवलपमेंट
• क्लाउड इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर
• साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल रिस्क मैनेजमेंट
• आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML)
क्या है इंफोसिस की सैलरी स्ट्रेटेजी?
एंट्री-लेवल पैकेज बढ़ाने के पीछे इंफोसिस की तीन प्रमुख वजह हैं-
1. स्किल्ड ग्रेजुएट्स की बढ़ती डिमांड
सभी सेक्टर्स में अब डिजिटल टेक्नोलॉजी को तेजी से अपनाया जा रहा हैं। इससे स्पेशलाइज्ड स्किल्स वाले टेक प्रोफेशनल्स की डिमांड भी बढ़ गई है।
2. टैलेंट के लिए कड़ा कम्पटीशन
ग्लोबल और डोमेस्टिक मार्केट में टॉप ग्रेजुएट्स को पाने के लिए बहुत कम्पटीशन है। । स्टार्टअप्स और मल्टीनेशनल कंपनी अब हाई पैकेज ऑफर कर रही हैं। ताकि बेस्ट टैलेंट को हायर कर सकें।
3. स्ट्रेटेजिक ग्रोथ की पहल
इंफोसिस का लक्ष्य ग्रोइंग टेक सेक्टर में मजबूत पकड़ बनाना है। इसके लिए उन्हें ऐसे टैलेंट में इन्वेस्ट करना है। जो नए आइडियाज लाएं और क्लाइंट्स के लिए वैल्यू क्रिएट कर सकें।
इस बीच ग्रेजुएट्स को करियर की शुरुआत में ही आकर्षक पैकेज देकर, इंफोसिस हाई-पोटेंशियल प्रोफेशनल्स को जोड़ना चाहती है। ऐसे लोग कंपनी की लॉन्ग टर्म ग्रोथ में योगदान देंगे।
ग्रेजुएट्स को मिलेगा जबरदस्त फायदा
नए ग्रेजुएट्स, खासकर जो स्पेशलाइज्ड क्षेत्रों में काम करना चाहते हैं। उनके लिए यह सैलरी बेहतर आर्थिक स्थिति लेकर आएगी। इसके साथ उन्हें ज्यादा जॉब सैटिस्फैक्शन और बेहतर करियर ऑप्शन भी मिलेंगे। एंट्री-लेवल सैलरी स्टूडेंट्स को एडवांस्ड स्किल्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी सीखने के लिए भी प्रेरित करती है।
Summary:
इंफोसिस ने अपने एंट्री-लेवल सैलरी पैकेज में बड़ी बढ़ोतरी की है। अब स्पेशलाइज्ड टेक्नोलॉजी रोल में नए ग्रेजुएट्स को सालाना ₹21 लाख तक का पैकेज मिल सकता है। इसका उद्देश्य स्किल्ड ग्रेजुएट्स को आकर्षित करना और स्ट्रेटेजिक ग्रोथ को बढ़ावा देना है। इससे नए ग्रेजुएट्स को बेहतर आर्थिक स्थिति, जॉब सैटिस्फैक्शन और करियर अवसर मिलेंगे। IT इंडस्ट्री में भी इसका पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा।
