अमेरिकी कंपनी Fannie Mae ने 'एथिकल ग्राउंड्स' के तहत 200 तेलुगु कर्मचारियों को बाहर निकाला!


Mohul Ghosh

Mohul Ghosh

Apr 22, 2025


अमेरिका बेस्ड फाइनेंस और मोर्टगेज कंपनी Fannie Mae ने हाल ही में 700 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला लिया है। इनमें से लगभग 200 कर्मचारी तेलुगु ओरिजिन के हैं, जिन्हें एथिकल ग्राउंड पर टर्मिनेट किया गया है। माना जा रहा है की इन कर्मचारियों ने कंपनी के मैचिंग ग्रांट प्रोग्राम का मिसयूज किया है, जिसके चलते यह कठोर कदम उठाया गया।

डोनेशन के दुरुपयोग का मामला 

हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, कई कर्मचारियों ने नॉन-प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन (NGO) के साथ मिलकर मैचिंग ग्रांट प्रोग्राम में हेरफेर किया। इनमें से कई कर्मचारी तेलुगु कम्युनिटी के माने जा रहे है। आरोप है कि इन कर्मचारियों ने फेक डोनेशन किए या ऐसी स्कीम का हिस्सा बने जिसमें डोनेशन का सारा अमाउंट उन्हें वापस मिल जाता था । इस तरीके से उन्होंने Fannie Mae से मिलने वाला सारा ग्रांट अपने पास ही रखा। 

इस प्रैक्टिस ने न केवल कंपनी की पॉलिसी का गलत फायदा उठाया गया, बल्कि अमेरिकी टैक्स कानूनों का भी उल्लंघन किया।

कम्युनिटी आर्गेनाइजेशन के खिलाफ जांच 

बता दें की इस मामले में कई एसोसिएशन फिलहाल इन्वेस्टिगेशन के दायरे में है, जिनमें तेलुगु एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (TANA) भी शामिल है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टर्मिनेट किए गए कर्मचारियों में से एक TANA में लीडरशिप डिपार्टमेंट में कार्यरत था, जबकि दूसरा व्यक्ति अमेरिकन तेलुगु एसोसिएशन (ATA) के पूर्व अध्यक्ष से जुड़ा हुआ था। सूत्रों के मुताबिक, इन ऑर्गनाइज़ेशन के खिलाफ फ्रॉड डोनेशन एक्टिविटी को बढ़ावा देने की जांच की जा रही है।

कांग्रेसमैन ने Fannie Mae से की जवाबदेही की अपील 

भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसमैन सुहास सुब्रमण्यम ने Fannie Mae से ट्रांसपेरेंसी की मांग करते हुए कंपनी से इस मामले में स्पष्टता देने की अपील की है। उन्होंने सवाल उठाया कि कर्मचारियों को बिना पूरी जांच या ठोस सबूत के क्यों निकाला गया और कंपनी से आग्रह किया कि वह इन कर्मचारियों और जनता के सामने अपने फैसले के सभी तथ्य सार्वजनिक रूप से स्पष्ट करें।

पहले भी सामने आए है धोखाधड़ी के मामले

बताते चलें की यह पहली बार नहीं है कि इस तरह के मिसकंडक्ट के मामले सामने आए हैं। साल की शुरुआत में, Apple ने फर्जी चैरिटेबल डोनेशन के मामले में 100 से ज्यादा कर्मचारियों को टर्मिनेट कर दिया था, जिनमें से कई भारतीय भी शामिल थे। वहीं, कैलिफ़ोर्निया में भी ऑफिसर्स ऐसी ही स्कीम की जांच कर रहे हैं, जहां कुछ लोग कॉर्पोरेट डोनेशन प्रोग्राम के फंड्स को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।

____________________________________________________________

                                     SUMMARY

अमेरिकी फाइनेंस दिग्गज Fannie Mae ने हाल ही में 700 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, जिनमें 200 तेलुगु समुदाय से थे। इन पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी के मैचिंग ग्रांट प्रोग्राम का गलत फायदा उठाया और फर्जी चैरिटेबल डोनेशन किए। यह मामला न केवल कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन है, बल्कि अमेरिकी टैक्स कानूनों का भी उल्लंघन करता है। कांग्रेसमैन सुहास सुब्रमण्यम ने कंपनी से जवाब की मांग की है।


Mohul Ghosh
Mohul Ghosh
  • 155 Posts

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online