EPFO ने अपने करोड़ों मेंबर्स को बड़ी राहत दी है। अब अपना PF पैसा निकालना पहले से आसान हो गया है। मेंबर्स अपना 100 % EPF बैलेंस निकाल सकते हैं। इसके लिए नियमों में बदलाव किया गया है। साथ ही, 13 विड्रॉल प्रोसेस को तीन आसान कैटेगरी में बांट दिया गया है। इस नए PF स्ट्रक्चर से मेंबर्स को पैसा निकालने में कम समय लगेगा और परेशानी भी नहीं होगी।
EPFO ने खासतौर पर शादी और एजुकेशन के लिए पैसा निकालने के नियम आसान कर दिए हैं। हालांकि पहले दोनों के लिए एक ही लिमिट थी।

PF अकाउंट से पैसे निकालना हुआ आसान और सुरक्षित
EPFO ने सुरक्षा और सरलता दोनों पर ध्यान दिया है। अब कुछ स्पेशल कंडीशंस में PF विथड्रावल के लिए कारण बताने की जरूरत नहीं होगी। इससे क्लेम रिजेक्ट होने की समस्या कम हो जाएगी। हालांकि PF अकाउंट में कम से कम 25% अमाउंट रिज़र्व फंड के लिए बचाना जरूरी होगा। इससे उन्हें सालाना 8.25% ब्याज मिलता रहेगा।
इस बीच नई प्रक्रिया में 100% क्लेम, बिना डाक्यूमेंट्स के भी प्रोसेस हो सकेंगे। जिससे लाखों एम्प्लॉयीज के लिए PF निकालना आसान होगा।
‘विश्वास स्कीम’ से तेजी से हल होंगे केस
EPFO बोर्ड ने एक नई योजना शुरू की है। जिसे ‘विश्वास स्कीम’ (Vishwas Scheme) कहा जाता है। यह स्कीम उन मामलों को खत्म करने के लिए बनाई गई है। जहां PF भुगतान में देरी की वजह से केस चल रहे हैं। बता दें कि देशभर में ₹2,406 करोड़ के करीब 6,000 मामले अभी भी पेंडिंग हैं। इन मामलों को जल्द निपटाने के लिए, अब दो महीने तक की देरी पर 0.25% से पेनल्टी लगेगी।
ऐसे में अगर नियमों का पालन होगा, तो PF से जुड़ें ये मामले बंद कर दिए जाएंगे। इससे एम्प्लॉयर पर कानूनी दबाव कम होगा।
EPFO 3.0 से सेवाएं होंगी और भी तेज़ और आसान
EPFO ने अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नया सिस्टम लॉन्च किया है। जिसे ‘EPFO 3.0’ नाम दिया गया है। यह एक नए और AI बेस्ड डिजिटल सिस्टम के तहत काम करेगा। इसमें कई फीचर्स ऐड किए गए है। जैसे अब पैसे तुरंत निकाले जा सकेंगे। अब आप अपनी भाषा में खुद से काम कर सकेंगे। जिससे PF विथड्रावल प्रोसेस और भी आसान होगा। इस नए सिस्टम से लोगों को बेहतर सर्विस मिलेगी। काम जल्दी और झंझट कम होगा।
Summary:
EPFO ने शादी और एजुकेशन के लिए PF विथड्रावल के नियम आसान कर दिए हैं। अब एजुकेशन के लिए 10 गुना और शादी के लिए 5 गुना तक राशि निकाली जा सकेगी। विथड्रावल के लिए केवल 12 महीने की सेवा जरूरी होगी। नया AI बेस्ड EPFO 3.0 सिस्टम सेवाओं को तेज़ और सरल बनाएगा। साथ ही ‘विश्वास स्कीम’ से PF मामलों का निपटारा जल्दी होगा।
