दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पिछले साल 1 सितम्बर को ट्रैफिक प्रहरी ऐप फिर से लॉन्च किया है। इस ऐप के ज़रिए आम लोग सड़क पर होने वाले ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की जानकारी आसानी से साझा कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यूज़र्स इसे इस्तेमाल कर रियल-टाइम में नियम उल्लंघनों की रिपोर्ट भेज सकते हैं।

यह पहल सड़कों को सुरक्षित बनाने और ट्रैफिक नियमों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने फिर से लॉन्च किया ‘ट्रैफिक प्रहरी’ ऐप
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ‘ट्रैफिक प्रहरी ऐप (Traffic Prahari App) को फिर से लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य नागरिकों को सशक्त बनाना है। यूजर गूगल प्ले स्टोर से यह ऐप डाउनलोड कर सकते है । इसके बाद अपना फोन नंबर और OTP दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद, ट्रैफिक उल्लंघन की तस्वीर लें और अपलोड करें।
बता दें कि ट्रैफिक प्रहरी ऐप पर की गई हर शिकायत की जांच की जाती है। यह काम टोडापुर हेडक्वार्टर में मौजूद एक विशेष टीम द्वारा करती है। यह टीम विशेष तौर पर यह आंकलन करती है कि रिपोर्ट सही है या नहीं। साथ ही यह भी जांचा जाता है कि शिकायत किसी निजी नाराज़गी या स्वार्थ से तो नहीं की गई।
इस पूरी प्रक्रिया से ऐप की विश्वसनीयता बनी रहती है। साथ ही, पारदर्शिता भी सुनिश्चित होती है।
वेरिफिकेशन के बाद एक्शन और रिवॉर्ड
अगर रिपोर्ट सही पाई जाती है, तो वाहन मालिक को चालान या जुर्माने का नोटिस भेजा जाता है। ऐप में लोगों को अच्छा काम करने के लिए इनाम देने की योजना भी है। इस योजना के तहत, चार तरह की प्राइज केटेगरी हैं। हर महीने चुने गए लोगों को ₹10,000 से ₹50,000 तक नकद इनाम मिलता है। इस बीच, लॉन्च होने के बाद ट्रैफिक प्रहरी ऐप को 14,526 बार डाउनलोड किया गया। इस दौरान 10,114 शिकायतें दर्ज की गई।
अब ट्रैफिक उल्लंघन की रिपोर्ट करना हुआ आसान
बताते चलें की इस योजना के तहत बिना हेलमेट बाइक चलाने, फुटपाथ पर गाड़ी लगाकर नियम तोड़ने, ट्रैफिक के विपरीत दिशा में गाड़ी चलाने, टूटी नंबर प्लेट, सीटबेल्ट न पहनने और लाल बत्ती तोड़ने जैसी शिकायतें की जा सकती हैं। ट्रैफिक प्रहरी ऐप से लोग सभी उल्लंघनों की रियल-टाइम में रिपोर्ट कर सकते हैं। शिकायत भेजने के बाद यूजर ऐप में ही उस कंप्लेंट की प्रोग्रेस देख सकते हैं।
सड़क सुरक्षा में अब हर नागरिक की अहम भूमिका
ट्रैफिक प्रहरी योजना ने ट्रैफिक उल्लंघनों की रिपोर्ट करना बेहद आसान कर दिया है। अब ऐप के जरिए तस्वीरें, वीडियो और जरूरी जानकारी अपलोड कर सकते है। रिपोर्ट में उल्लंघन का प्रकार, समय, स्थान और वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर देना होता है। साथ ही, मोबाइल नंबर दर्ज करना भी जरूरी है। इन मामलों में, दिल्ली पुलिस हर रिपोर्ट की सावधानी से जांच और वेरिफिकेशन करती है।
इसके बाद हर महीने सबसे एक्टिव पार्टिसिपेंट्स को नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
दिल्ली पुलिस ने शुरू की मासिक पुरस्कार योजना
दिल्ली पुलिस ने जनता की भागीदारी बढ़ाने के लिए मासिक पुरस्कार योजना की घोषणा की है। पहले स्थान पर रहने वाले को 50,000 रुपये मिलेंगे।
दूसरे स्थान पर 25,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। वही तीसरे स्थान पर 15,000 रुपये और चौथे स्थान पर 10,000 रुपये मिलेंगे। यह योजना ट्रैफिक उल्लंघनों को कम करने के लिए समुदाय की भागीदारी को बढ़ावा देती है।
Summary
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्रहरी ऐप को फिर से लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य नागरिकों को ट्रैफिक नियमों के पालन में सक्रिय करना है। इस ऐप से लोग सड़क पर हो रहे उल्लंघनों की तस्वीरें, वीडियो और जानकारी रियल-टाइम में भेज सकते हैं। जांच के बाद सही रिपोर्ट करने वालों को नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
