भारत के सबसे बड़े रियल एस्टेट डेवलपर DLF लिमिटेड ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। कंपनी ने 18 जून को जानकारी दी कि गुरुग्राम में लॉन्च हुए उसके प्रोजेक्ट प्रिवाना नॉर्थ के सभी 1,164 लग्जरी अपार्टमेंट बिक चुके हैं। इस बिक्री की कुल राशि लगभग ₹11,000 करोड़ है। खास बात यह रही कि ये सभी यूनिट्स सिर्फ एक हफ्ते में ही बिक गई।
बता दें की यह प्रोजेक्ट सेक्टर 76 और 77 में स्थित है। यह 116 एकड़ में फैली DLF प्रिवाना टाउनशिप (DLF Privana township) का हिस्सा है। इस प्रोजेक्ट में छह ऊंची इमारतें हैं, जिनमें चार बेडरूम वाले अपार्टमेंट और पेंटहाउस बनाए गए हैं।

तेज़ बिक्री, बढ़ती मांग का साफ संकेत
DLF के प्रोजेक्ट प्रिवाना नॉर्थ के सभी फ्लैट बहुत तेज़ी से बिक गए। महंगाई और महंगे लोन के बावजूद भी एनसीआर में लोग अब भी लग्जरी घर खरीदने में रूचि दिखा रहे हैं। कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में देश और विदेश, दोनों जगहों से खरीदारों ने दिलचस्पी दिखाई। DLF अधिकारियों का कहना है कि प्रिवाना नॉर्थ सफल हुआ है। इसका कारण प्रिवाना साउथ और प्रिवाना वेस्ट जैसे प्रोजेक्ट्स को मिलने वाला पॉजिटिव रिस्पांस है।
सुविधाजनक लोकेशन, बेहतरीन कनेक्टिविटी
बताते चलें की प्रिवाना नॉर्थ प्रमुख ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर्स से कनेक्टेड है। जिनमें साउथर्न पेरीफेरल रोड (SPR), NH-48 और द्वारका एक्सप्रेसवे शामिल हैं। इसके अलावा, यह प्रोजेक्ट गुरुग्राम के प्रमुख कमर्शियल और आईटी हब के नजदीक स्थित है। यहां से यात्रा और कनेक्टिविटी बेहद आसान हो जाती है।
प्रिवाना नॉर्थ, DLF का एक खास और आधुनिक प्रोजेक्ट है। इसे सिंगापुर, अबू धाबी और न्यूयॉर्क के एक्सपर्ट्स ने मिलकर डिजाइन किया है। डीएलएफ की यह कोशिश गुरुग्राम के लक्ज़री हाउसिंग सेगमेंट में नई पहचान बनाएगी।
डीएलएफ का दमदार प्रदर्शन, प्रिवाना नॉर्थ अगला कदम
डीएलएफ ने उस समय अच्छा प्रदर्शन किया, जब मेट्रो शहरों में बड़े घरों और गेटेड कम्युनिटी की मांग बढ़ी है। बड़े डेवलपर्स ने भी इन शहरों में बिक्री के शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं।
गुरुग्राम में ‘प्रिवाना नॉर्थ’ डीएलएफ की अल्ट्रा-लक्सरी हाउसिंग में अगली बड़ी पेशकश है। यह ‘द कैमेलियास’ और ‘आर्बर’ जैसी सफल प्रोजेक्ट्स के बाद लॉन्च किया गया है।
Summary
डीएलएफ ने गुरुग्राम में अपने प्रोजेक्ट ‘प्रिवाना नॉर्थ’ के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। लॉन्च के एक हफ्ते के भीतर ही सभी 1,164 लग्जरी फ्लैट बिक गए। जिनसे कंपनी को करीब ₹11,000 करोड़ की बिक्री हुई। यह प्रोजेक्ट बेहतरीन लोकेशन, कनेक्टिविटी और ग्लोबल डिजाइन के कारण चर्चा में रहा। देश-विदेश से खरीदारों ने दिलचस्पी दिखाई। यह प्रोजेक्ट डीएलएफ की प्रीमियम हाउसिंग सेगमेंट में विस्तार की दिशा में अहम कदम है।
