देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रेन प्रोजेक्ट ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने बताया कि ‘नमो भारत’ ट्रेन ने दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक 82 km का सफर सफलतापूर्वक तय किया। ये ट्रायल रन एक घंटे से भी कम समय में पूरा किया गया।
बता दें कि रविवार को हुए ट्रायल के दौरान ट्रेन ने सभी स्टेशनों पर रुकते हुए 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ी। इस ट्रायल से साफ हो गया कि यात्रा के लिए ट्रेन और सिस्टम दोनों फिट हैं।

भारत का पहला इंटीग्रेटेड Metro-RRTS सिस्टम
दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर की खासियत है कि मेट्रो और हाई-स्पीड ट्रेनें पहली बार एक ही पटरियों पर चल रही हैं। इस दोहरे उपयोग वाले इंफ्रास्ट्रक्चर से यात्रा तेज़ और कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इस दोहरे उपयोग वाले बुनियादी ढांचे से यात्रा और कनेक्टिविटी दोनों बेहतर होंगी।
मेरठ मेट्रो, आरआरटीएस परियोजना का अहम हिस्सा है। इसने 18 km एलिवेटेड और 5 किलोमीटर लंबा अंडरग्राउंड ट्रैक पार करते हुए 13 स्टेशनों पर सफल टेस्टिंग पूरा किया हैं। इस कनेक्टिविटी से एनसीआर की यात्राएं अब और भी आसान और तेज़ हो जाएंगी। साथ ही, यात्रियों को बेहतर सफर का अनुभव मिलेगा।
दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर का सिस्टम बना दुनिया में नंबर वन
दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर (Delhi Meerut Corridor) का आधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम विश्व में नंबर वन बना है। यह LTE नेटवर्क पर आधारित ETCS लेवल 3 हाइब्रिड तकनीक का पहला सिस्टम है। हर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (PSD) जुड़ा है, जिससे सुरक्षा और संचालन दोनों बेहतर हुए हैं।
यह दुनिया का पहला ऐसा सिग्नलिंग सिस्टम है। हर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (PSD) से जुड़ा हुआ है। इससे यात्रियों की सुरक्षा और संचालन दोनों में काफी सुधार हुआ है।
NCRTC ने बताया कि ट्रायल के दौरान इस सिस्टम ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह तकनीक कॉरिडोर की तैयारियों को और मजबूत बनाती है। रिपोर्ट में भी यह बात कही गई है कि ट्रायल सफल रहा और सिस्टम उम्मीदों पर खरा उतरा।
अब क्या है अगला कदम?
बताते चलें की दिल्ली-मेरठ RRTS कॉरिडोर का एक बड़ा हिस्सा पहले ही जनता के लिए खुल चुका है। 55 किलोमीटर लंबा यह रूट अब 11 स्टेशनों से गुजरता है। दिल्ली में अभी 4.5 किलोमीटर का काम बाकी है, जो सराय काले खां से न्यू अशोक नगर तक फैला हुआ है। वहीं मेरठ में 23 किलोमीटर की दूरी पर भी काम पुरे जोर-शोर से चला रहा है।
कॉरिडोर का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। अब दिल्ली-मेरठ नमो भारत लाइन शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस सेवा के शुरू होते ही दिल्ली-एनसीआर की पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
Summary
‘नमो भारत’ ट्रेन ने दिल्ली से मेरठ तक 82 किमी सफर सफलतापूर्वक पूरा किया। यह मेट्रो और RRTS का पहला इंटीग्रेटेड सिस्टम है। कॉरिडोर का आधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम विश्व में नंबर वन है। 55 किमी का हिस्सा जनता के लिए खुल चुका है। पूरी लाइन जल्द शुरू होगी । जिससे दिल्ली-एनसीआर की यात्रा और भी तेज़ और आसान हो जाएगी।
