15 जुलाई 2025 को देश को मिला एक नए हाईवे का तोहफा मिलने वाला है। बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का अहम हिस्सा, बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे (Bandikui-Jaipur Expressway) अब जनता के लिए खुल गया है। इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली और जयपुर के बीच सफर पहले से कहीं आसान और तेज़ हो जाएगा। यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के निर्देशन में पूरा किया गया है। अब लोग दिल्ली से जयपुर तक की दूरी सिर्फ 2.5 से 3 घंटे में आसानी से तय कर सकेंगे।

डेली पैसेंजर्स को दिखा बदलाव
नए एक्सप्रेसवे से अब लोगों की यात्रा पहले से बेहतर हो गई है। गुरुग्राम के IT कंसलटेंट अमित यादव का कहना है कि अब वह सिर्फ 3.5 घंटे में जयपुर पहुंच जाते हैं। पहले यह सफर NH-48 से करते हुए करीब दो घंटे ज़्यादा लगता था। वही दिल्ली की मार्केटिंग एक्ज़ीक्यूटिव पल्लवी मेहरा ने भी अपने अनुभव साझा किए।
उन्होंने एक्सप्रेसवे की तुलना हवाई अड्डे के रनवे से की। पल्लवी ने कहा कि एक्सप्रेसवे पर सफर करना एक अलग और शानदार अनुभव था।
Bandikui-Jaipur Expressway: जानें प्रमुख तथ्य
बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे की बात करें तो इसकी कुल लंबाई 66.91 km है। वही इसका बजट ₹1,368 करोड़ रखा गया है। बता दें कि यह रूट सोहना (हरियाणा) से शुरू होकर बांदीकुई और मौजमाबाद (राजस्थान) तक जाता है। इस मार्ग मैक्सिमम स्पीड लिमिट120 kmph तय की गई है। इस रूट पर डेली 15,000 से अधिक वाहन गुजरते हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।
इस बारे में बात करते हुए NHAI अधिकारियों ने बताया कि सभी जरूरी कार्य पूरे हो चुके हैं। सिक्योरिटी ऑडिट, साइनेज और सिविल वर्क के बाद ही यह रास्ता जनता के लिए खोला गया है।
बेहतर सुविधा और तेज़ रफ्तार के साथ तैयार हुआ नया एक्सप्रेसवे
यह एक्सप्रेसवे खास तौर पर तेज़ और सुगम सफर के लिए तैयार किया गया है। यह NH-48 पर पहले से मौजूद चुनौतियों को दूर करता है। ऐसे में नए रूट में नियंत्रित प्रवेश और तेज़ लेन की सुविधा दी गई है। ऐसे में अब यह सफर और भी तेज़, आसान और सुरक्षित हो गया है।
यह एक्सप्रेसवे सिर्फ़ समय बचाने का रास्ता नहीं है। यह Delhi-NCR और राजस्थान के बीच कारोबार को भी बढ़ावा देता है। लॉजिस्टिक्स, टूरिज्म और वीकेंड ट्रैवल अब पहले से ज्यादा आसान हो गया है। यह केवल एक सड़क नहीं, बल्कि भारत के नए और आधुनिक हाईवे नेटवर्क की पहचान है।
बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे बन रहा पहली पसंद
बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे (Bandikui-Jaipur Expressway) को लेकर जागरूकता बढ़ रही है। यात्रियों का अनुभव भी बेहतर रहा है। ऐसे में यह उम्मीद है कि यह रूट प्राइवेट और कमर्शियल , दोनों तरह के वाहनों के लिए पहली पसंद बनेगा। भारत अब तेज़ और स्मार्ट हाईवे की दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह एक्सप्रेसवे एक उदाहरण बनकर उभरा है। यह दिखाता है कि कैसे मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर आम लोगों की ज़िंदगी को बेहतर बना सकता है।
Summary
15 जुलाई 2025 को बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे जनता के लिए खोला जा रहा है। 66.91 किमी लंबे इस हाईवे से दिल्ली-जयपुर यात्रा अब सिर्फ 2.5 से 3 घंटे में पूरी हो सकती है। बेहतर अनुभव और तेज़ रफ्तार के कारण यह रूट प्राइवेट और कमर्शियल व्हीकल की पसंद बन रहा है। यह हाईवे भारत के आधुनिक और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में एक बड़ा कदम है।
