क्या ChatGPT से आगे निकलेगा चाइनीज AI स्टार्टअप DeepSeek? कैसे इसने टेक वर्ल्ड में मचा दी है खलबली?


Mohul Ghosh

Mohul Ghosh

Mar 09, 2025


Hangzhou बेस्ड एक स्टार्टअप द्वारा हाल में विकसित DeepSeek, केवल 17 दिनों के भीतर अमेरिका के ऐप्पल ऐप स्टोर पर सबसे ज़्यादा रेटिंग वाला मुफ्त ऐप बन गया है। बता दें की DeepSeek-V3 मॉडल द्वारा संचालित यह प्लेटफ़ॉर्म दुनिया के एडवांस्ड AI सिस्टम, जैसे कि OpenAI, Google और Microsoft के सोलूशन्स को चुनौती देने का दावा करता है।

ऐसे में DeepSeek की इस सफलता ने उसे इस सेक्टर में एक मजबूत कम्पीटिटर बना दिया है। जिससे न केवल AI के क्षेत्र में अमेरिका की पकड़ को लेकर चिंता बढ़ने लगी है बल्कि टेक वर्ल्ड में भी हलचल पैदा हो गई है।

DeepSeek क्यों बन रहा है चर्चा का विषय? 

यहां हम आपको दो ऐसे मुख्य कारण बता रहे हैं, जो DeepSeek को खास बनाते हैं- 

कॉस्ट इफेक्टिवनेस (Cost-effectiveness)

DeepSeek ने कथित तौर पर $6 मिलियन से कम में Nvidia के H800 चिप्स का इस्तेमाल करके अपना AI मॉडल ट्रेन किया।

एफिशिएंसी  (Efficiency)

बता दें की यह मॉडल लो एफिशिएंसी वाले चिप्स पर भी शानदार परफॉर्म करता है, जिससे साबित होता है कि सुपर-एडवांस AI के लिए महंगे हार्डवेयर की कोई ज़रूरत नहीं है।

यह स्पष्ट रूप से Nvidia जैसी कंपनियों के हाई इवैल्यूएशन और चीन की AI प्रोग्रेस पर US एक्सपोर्ट कण्ट्रोल की प्रभावशीलता पर सवाल उठाती है।

ग्लोबल टेक मार्केट पर DeepSeek का प्रभाव

ग्लोबल टेक्नोलॉजी की बात करें तो DeepSeek ने चीन के AI पावर को लेकर लगभग सभी धारणाओं को तोड़ दिया है। पहले माना जाता था कि चीन अमेरिका से काफी पीछे है, हालांकि अब इस ऐप की सफलता ये साबित कर रही है कि एडवांस्ड चिप्स की कोई ज़रूरत नहीं है। साथ ही ओपन-सोर्स टेक्नोलॉजी के जरिए ट्रेड रिस्ट्रिक्शन को भी पीछे छोड़ा जा सकता है।

ऐसे में अब Open AI और Meta जैसी प्रमुख अमेरिकी टेक कंपनी को कॉम्पीटीशन का सामना करना पड़ रहा है। वही ग्लोबल मार्केट में इस बदलाव को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।

DeepSeek के मुख्य फीचर्स

DeepSeek के मुख्य फीचर्स की बात करें तो यह यूजर्स को एक जबरदस्त AI असिस्टेंट का फीचर प्रदान करता है।  यह हर एक उत्तर के साथ एक उचित रीजनिंग भी प्रदान करता है, जिसके चलते इसे ट्रांसपेरेंसी के लिए भी सराहा जा रहा है। इस ऐप ने USA में  iPhones पर शीर्ष स्थान प्राप्त किया और एंड्रॉइड पर सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने वाले प्रोडक्टिव ऐप्स में से एक है। 

अमेरिकन बिजनेसमैन मार्क एंड्रीसेन ने DeepSeek को  जबरदस्त इनोवेशन बताया है। वही कई टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस AI इनोवेशन का उभरना ग्लोबल कम्पटीशन और टेक वर्ल्ड के लिए निश्चित तौर पर एक बड़ी उपलब्धि है।

____________________________________________________________

                                    SUMMARY 

Hangzhou आधारित स्टार्टअप DeepSeek ने केवल 17 दिनों में अमेरिका के ऐप्पल ऐप स्टोर पर सबसे अधिक रेटिंग वाला मुफ्त ऐप बनकर AI क्षेत्र में अत्याधिक लोकप्रिय बन गया है। यह AI सिस्टम OpenAI, Google, और Microsoft को कड़ी टक्कर दे सकता है। कॉस्ट इफेक्टिवनेस और एफिशिएंसी के साथ, यह चीन की AI प्रगति और वैश्विक टेक प्रतिस्पर्धा को नया रूप दे रहा है।


Mohul Ghosh
Mohul Ghosh
  • 155 Posts

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online