फ्रेंच बोलने वाले भारतीयों के लिए कनाडा में प्रवेश का नया मौका, New Immigration Program के तहत मिलेगा अवसर!


Mohul Ghosh

Mohul Ghosh

Mar 18, 2025


कनाडा ने ग्रामीण क्षेत्रों और फ्रैंकोफोन (Francophone) अल्पसंख्यक समुदायों में स्किल्ड वर्कर को आकर्षित करने के लिए दो नए इमीग्रेशन प्रोग्राम की शुरुआत की है। यह कदम विशेष रूप से भारतीयों, खासकर फ्रेंच बोलने वाले व्यक्तियों के लिए फायदेमंद साबित होगा। फ्रैंकोफोन कम्युनिटी इमिग्रेशन पायलट (FCIP) और रूरल कम्युनिटी इमिग्रेशन पायलट (RCIP) के नाम से पहचाने जाने वाले ये कार्यक्रम, 18 विशेष समुदायों में एम्प्लॉयड वर्कर को परमानेंट रेजिडेंस प्राप्त करने का अवसर प्रदान करते हैं।

फ्रेंच बोलने वाले भारतीयों के लिए कनाडा में प्रवेश का नया मौका, New Immigration Program के तहत मिलेगा अवसर!

कनाडा का नया इमीग्रेशन पायलट कार्यक्रम

आपको बता दें की कनाडा सरकार अब ग्रामीण और नॉर्थर्न इमीग्रेशन पायलट को एक लॉन्ग टर्म पहल में बदलने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। इन नए पायलट कार्यक्रमों का लक्ष्य लोकल कंपनियों और योग्य श्रमिकों को जोड़कर, उन ग्रामीण समुदायों की मदद करना है, जो लेबर शॉर्टेज जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। खासकर उन क्षेत्रों में, जहां कर्मचारियों को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन चुका है। 

फ़्रैंकोफ़ोन समुदाय आप्रवासन पायलट (FCIP) का उद्देश्य Quebec के बाहर फ़्रैंकोफ़ोन माइनॉरिटी कम्युनिटी (Francophone Minority Community) की लिंगुइस्टिक और कल्चरल पहचान को बनाए रखना है, साथ ही इन समुदायों में फ़्रेंच-भाषी इमिग्रेंट्स की संख्या बढ़ाना है। 

इस पहल के तहत इमीग्रेशन, रिफ्यूजी और नागरिकता कनाडा (IRCC) अब 18 समुदायों के लोकल आर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर काम करेगा, जहां लेबर की कमी है। ये आर्गेनाइजेशन क्वालिफाइड एम्प्लायर की पहचान करेंगे और परमानेंट रेजिडेंस के लिए उपयुक्त व्यक्तियों की सिफारिश करेंगे।

RCIP समुदाय (RCIP Communities)

नोवा स्कोटिया

पिक्टो काउंटी

ओंटारियो

नॉर्थ बे, सुडबरी, टिमिन्स, सॉल्ट सेंट मैरी, थंडर बे

मैनिटोबा

स्टीनबैक, अल्टोना/राइनलैंड, ब्रैंडन

सस्केचेवान

मूस जॉ

अल्बर्टा

क्लेरेशोलम

ब्रिटिश कोलंबिया

वेस्ट कूटने, नॉर्थ ओकानागन शुस्वैप, पीस लियार्ड

FCIP समुदाय (FCIP Communities)

न्यू ब्रंसविक

 एकेडियन प्रायद्वीप

ओंटारियो-

 सुडबरी, टिमिन्स, सुपीरियर ईस्ट क्षेत्र

मैनिटोबा-

सेंट पियरे जोलिस

ब्रिटिश कोलंबिया

केलोना

परमानेंट रेजीडेंसी के लिए कैसे क्वालीफाई करें?

इन पायलटों के तहत परमानेंट रेजीडेंसी पाने के लिए, कैंडिड्ट्स को इन स्टेप्स का पालन करना होगा-

  • इस योजना में भाग लेने वाली कम्युनिटी में डेसिग्नेटेड एम्प्लायर से वैलिड जॉब का प्रस्ताव  प्राप्त करना आवश्यक है। 
  • इसके अलावा, आवेदक को पिछले तीन वर्षों में कम से कम एक वर्ष या 1,560 घंटे का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • भाषा संबंधी आवश्यकताओं को भी पूरा करना होगा (हाई स्किल्ड जॉब्स के लिए CLB 6, लॉ स्किल्ड जॉब्स के लिए CLB 4)
  • यदि आपने कनाडा से बाहर एजुकेशन प्राप्त की हैं, तो आपको शिक्षा प्रमाण पत्र मूल्यांकन (ECA) प्रस्तुत करना होगा।
  • इसके साथ ही, आपको खुद और अपने परिवार का समर्थन करने के लिए सेटलमेंट फंड का प्रमाण भी दिखाना होगा।

स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों जैसे नर्स सहायक, ऑर्डरली, पेशेंट सर्विस ऐड (NOC 33102), होम सपोर्ट वर्कर और देखभाल करने वाले (NOC 44101) के लिए नौकरी की पेशकश को स्वास्थ्य सेवा कर्मियों (NOC 31301) तक बढ़ाया जा सकता है।

इन पायलटों के तहत, कैंडिडेट परमानेंट रेजिडेंस के लिए दो साल का, नियोक्ता-विशिष्ट अस्थायी कार्य परमिट (Employer-specific temporary work permit) प्राप्त कर सकते हैं, जिसके लिए एम्प्लायर को $230 का शुल्क देना होगा। एम्प्लायर और स्किल्ड वर्कर को अपने कम्युनिटी और IRCC से जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। बता दें की IRCC और FCIP के लिए आवेदन जल्द ही खुलने वाले हैं।

____________________________________________________________

                                      SUMMARY 

कनाडा ने दो नए इमीग्रेशन पायलट प्रोग्राम लॉन्च किए हैं, जो फ्रेंच बोलने वाले भारतीयों और ग्रामीण समुदायों के लिए लाभकारी होंगे। फ्रैंकोफोन कम्युनिटी इमिग्रेशन पायलट (FCIP) और रूरल कम्युनिटी इमिग्रेशन पायलट (RCIP) के तहत, उम्मीदवारों को स्थायी निवास प्राप्त करने के लिए योग्य नियोक्ता से नौकरी का प्रस्ताव, कार्य अनुभव, भाषा आवश्यकताएं और शिक्षा प्रमाणपत्र देना होगा। ये कार्यक्रम 18 विशेष समुदायों में उपलब्ध हैं।


Mohul Ghosh
Mohul Ghosh
  • 155 Posts

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online