BSNL ने हैदराबाद में अपनी क्वांटम 5G (Q-5G) सर्विस लॉन्च कर दी है। इस कदम से BSNL हाई-स्पीड इंटरनेट के क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। कंपनी अब जियो और एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। इस प्लान में 999 रुपये में 100 Mbps और 1,499 रुपये में 300 Mbps की स्पीड उपलब्ध है। खास बात यह है कि इसके लिए न तो सिम कार्ड चाहिए और न ही कोई वायरिंग। यह यूजर्स को एक सहज और हाईटेक इंटरनेट सर्विस का अनुभव देता है, जो ट्रेडिशनल कनेक्शन से कहीं बेहतर है।

आइये जानते है, BSNL की Quantum 5G (Q-5G) सेवा के प्रमुख फीचर्स और खास बातें-
क्या है BSNL Q-5G FWA क्या है?
बता दें की यह एक फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सोल्यूशन है। यह खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों के लिए डिजाइन किया गया है, जहां फाइबर इंटरनेट की पहुंच कम है। BSNL कि यह सर्विस मुख्य रूप से घरों, ऑफिसों और छोटे बिजनेस के लिए है। जहां आमतौर पर प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की पहुंच सीमित है।
इस योजना के मुख्य फीचर्स कुछ इस प्रकार है-
- 100% स्वदेशी तकनीक पर आधारित
- लोकल स्तर पर बने डिवाइस का इस्तेमाल
- बिना सिम या केबल के, सीधे प्लग-एंड-प्ले इंटरनेट कनेक्टिविटी
हैदराबाद के बाद अब इन शहरों में होगा लॉन्च
BSNL अब अपनी Quantum 5G (Q-5G) FWA सेवा को अन्य शहरों में भी लॉन्च करने की तैयारी में है। अगला फेज इन प्रमुख शहरों में शुरू होगा-
- बेंगलुरु
- विशाखापत्तनम
- पुणे
- चंडीगढ़
- ग्वालियर
बीएसएनएल की उपनगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में पहले से ही मजबूत पकड़ है। ऐसे में इन शहरों को नई सेवा से खास फायदा होने की उम्मीद है।
बिना सिम या वायरिंग के कैसे करेगा काम 5G?
BSNL की इस पहल की खास बात यह है कि Q-5G सेवा एक विशेष इनडोर राउटर के जरिए काम करती है। यह राउटर सीधे BSNL के 5G टावर से वायरलेस तरीके से कनेक्ट होता है। ऐसे में न तो सिम कार्ड की ज़रूरत होती है, न ही ऑप्टिकल फाइबर केबल की। इतना ही नहीं, इसे लगाने के लिए किसी तकनीशियन की विज़िट या इंस्टॉलेशन की भी आवश्यकता नहीं होती।
ऐसे में यूजर बस डिवाइस को प्लग इन कर, कुछ ही मिनटों में हाई-स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल का प्रयोग कर सकते हैं।
कैसे फायदेमंद है BSNL की Q-5G सर्विस?
बीएसएनएल की नई Q-5G सर्विस डिजिटल समावेशन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह खासकर दूरदराज के कार्यालयों, छोटे शहरों, घर से काम करने वाले व्यवसायों और स्कूल-कॉलेजों के लिए मददगार होगी। कम कीमत और आसान इंस्टॉलेशन के साथ, Q-5G इंटरनेट की कमी को पूरा करता है। खासतौर पर जहां फाइबर कनेक्शन अभी भी सीमित है।
Summary
BSNL ने हैदराबाद में अपनी क्वांटम 5G (Q-5G) सेवा लॉन्च की है। यह सेवा विशेष रूप से टियर-2 और टियर-3 शहरों के लिए डिज़ाइन की गई है। इस Q-5G प्लान में 999 रुपए में 100 Mbps और 1,499 रुपये में 300 Mbps की स्पीड मिलती है। यह सिम या वायरिंग के बिना भी काम करती है। BSNL का उद्देश्य इस सेवा से छोटे शहरों, घरों और व्यवसायों को बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी देना है।
