सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL जल्द ही अपना नया डिजिटल पेमेंट ऐप, BSNL Pay लॉन्च करने वाली है। यह सर्विस BHIM UPI के जरिए काम करेगी। यूजर्स इस ऐप से आसानी से रिचार्ज, बिल पेमेंट और पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।

BSNL Pay को कंपनी के सिस्टम में सीधे इंटीग्रेट किया जाएगा। जिससे ग्राहकों को मिलेगा एक सुरक्षित, तेज़ और स्मार्ट पेमेंट एक्सपीरियंस मिलेगा।
18 साल बाद BSNL की बड़ी कामयाबी
बता दें BSNL ने 18 साल बाद मुनाफा कमाया है। यह कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव है। FY25 की तीसरी क्वार्टर में BSNL ने ₹262 करोड़ का नेट प्रॉफिट रिकॉर्ड किया । इसके बाद चौथे क्वार्टर में प्रॉफिट बढ़कर ₹280 करोड़ हो गया। पिछली साल इसी तिमाही में कंपनी को ₹849 करोड़ का घाटा हुआ था। यह संकेत है कि BSNL की डिजिटल योजना असरदार साबित हो रही है।
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BSNL की सफलता पर कहा, ‘2007 के बाद पहली बार, कंपनी ने लगातार दो क्वार्टर में नेट प्रॉफिट कमाया है।’
उन्होंने बताया कि FY25 में BSNL का एनुअल लॉस ₹2,247 करोड़ रह गया है। यह FY24 के मुकाबले काफी कम है।
BSNL की नई पहल, Viasat के साथ सैटेलाइट साझेदारी
हाल ही में BSNL ने अमेरिका की सैटेलाइट कंपनी Viasat के साथ साझेदारी की है। इसका उद्देश्य भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस उपलब्ध करना है। यह र्विस आम लोगों के साथ-साथ एविएशन और सिक्योरिटी फाॅर्स के लिए भी होगी। इस कोलैबोरेशन से BSNL को एलन मस्क की स्टारलिंक को कड़ी टक्कर देने में मदद मिलेगी।
बताते चलें की सेटेलाइट बेस्ड सर्विस BSNL नेटवर्क की पहुंच उन दूर-दराज इलाकों तक उपलब्ध होगी, जहां टेलीफोन और इंटरनेट नेटवर्क सही से काम नहीं करते हैं।
BSNL के फ्यूचर प्लान्स
BSNL Pay की शुरुआत से आर्थिक स्थिति में सुधार की उम्मीद है। कंपनी द्वारा किए जा रहे नए कोलैबोरेशन मजबूत वापसी का संदेश दे रही है। यदि यह रफ्तार बनी रहती है, तो BSNL जल्द ही देश के टेलीकॉम और डिजिटल क्षेत्र में एक प्रमुख प्रतियोगी के रूप में उभर सकता है।
Summary:
सरकारी कंपनी BSNL जल्द अपना डिजिटल पेमेंट ऐप BSNL Pay लॉन्च करने वाली है, जो BHIM UPI पर काम करेगा। 18 साल बाद कंपनी ने मुनाफा कमाया है और वित्तीय स्थिति मजबूत हुई है। BSNL ने अमेरिका की सेटेलाइट कंपनी Viasat से साझेदारी कर दूरदराज इलाकों में इंटरनेट सेवा देने की योजना बनाई है। ये कदम BSNL की वापसी और भारत के टेलीकॉम क्षेत्र में मजबूती का संकेत हैं।
