हाल ही में जियो ने अपने किफायती रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है। बता दें कि रिलायंस जियो ने 18 अगस्त से ₹249 का एंट्री-लेवल प्लान डिस्कंटीन्यू करने का फैसला लिया है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1 GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल्स मिलते थे। हालांकि अब यूजर्स को ₹299 के प्लान पर स्विच करना होगा। जहां 1.5 GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा।

ऐसे में जियो की वेबसाइट पर अब कोई भी किफायती और कम डेटा वाला प्लान उपलब्ध नहीं है।
एयरटेल और वोडाफ़ोन आइडिया (Vi) के नए प्लान्स
Jio के प्रमुख कॉम्पिटिटर एयरटेल और वोडाफ़ोन आइडिया (Vi) अब अपने एंट्री-लेवल रिचार्ज प्लान्स को जियो के नए प्राइसिंग मॉडल के अनुसार बदल रहे हैं। ऐसे में अब यूजर्स को ये कुछ नए रिचार्ज ऑप्शंस मिल सकते हैं-
– एयरटेल (Airtel Plans)
- ₹299 में 1GB/दिन, 28 दिन की वैलिडिटी
- ₹349 में 1.5 GB/दिन, 28 दिन की वैलिडिटी
– वोडाफ़ोन आइडिया (Vodafone Idea Plans)
- ₹299 में 1GB/दिन, 28 दिन की वैलिडिटी
- ₹349 में 1.5 GB/दिन, 28 दिन की वैलिडिटी
- ₹408 में 2GB/दिन, 28 दिन की वैलिडिटी
BSNL बना बजट फ्रेंडली ऑप्शन
हाल ही में BSNL एक किफायती विकल्प के रूप में सामने आया है। इसके प्रीपेड पैक जियो, एयरटेल और VI से कहीं अधिक सस्ते हैं। इस वैल्यू पैक में शामिल हैं-
- ₹141 का पैक
1.5 GB/दिन, 30 दिन
- ₹148 का पैक
2.2 GB/दिन, 30 दिन
इस तरह, BSNL का 1.5 GB/day पैक जियो, एयरटेल और VI के ₹299 के एंट्री-लेवल पैक से 52% सस्ता है। यह बजट फ्रेंडली यूजर्स के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है।
टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा
भारत के टेलीकॉम सेक्टर में जियो और एयरटेल का दबदबा लगातार बढ़ रहा है। वहीं, वोडाफोन आइडिया (Vi) का कस्टमर बेस लगातार कम होता दिखाई देता है। TRAI के आंकड़ों के अनुसार, जून 2025 में जियो ने 19 लाख नए यूजर्स जुड़े है। जबकि एयरटेल ने 7,63,482 ग्राहक बढ़ाए। वहीं दूसरी ओर, VI ने 2,17,816 ग्राहक गंवा दिए हैं।
Airtel प्रीमियम प्लान और टैरिफ बढ़ोतरी का असर साफ दिखाई दे रहा है। इन प्लान्स के चलते FY25 में एयरटेल का रेवेन्यू शेयर 40% तक पहुंच गया है। इस बीच, जियो ने अपना सबसे सस्ता प्लान बंद कर दिया। इस फैसले का असर शेयर बाजार पर भी दिखा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 2.84% की बढ़त देखी गई है।
Summary:
रिलायंस जियो ने हाल ही में ₹249 वाला किफायती प्लान बंद कर दिया है। ऐसे में अब यूजर्स को ₹299 या अन्य प्रीमियम पैक पर स्विच करना होगा। एयरटेल और VI ने भी अपने प्लान्स को इसी मॉडल के मुताबिक अपडेट किया है। वहीं, BSNL अब सबसे सस्ते प्रीपेड ऑप्शन के रूप में उभरा है। जियो के प्लान बंद करने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी आई है। एयरटेल का रेवेन्यू शेयर भी 40% तक पहुंच गया है।
