BSNL यूज़र्स के लिए बड़ी खबर है। कंपनी जल्द ही 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है। सीनियर अधिकारियों के मुताबिक, सितंबर के अंत तक दिल्ली और कुछ अन्य शहरों में 5G सर्विस शुरू की जा सकती है। बता दें कि कंपनी ने नए 4G टावरों पर 5G टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग पूरी कर ली है। यह कदम BSNL की बड़ी योजना का हिस्सा है, जिसमें एक लाख नए 4G टावर पूरे देश में लगाए जाएंगे।

5G के लिए तैयार BSNL, जल्द शुरू होगी हाई-स्पीड सेवा
BSNL सितंबर के अंत तक दिल्ली और चुनिंदा शहरों में 5G सेवाएं शुरू करने वाला है। यह बड़ी खबर है, खासकर उन यूजर्स के लिए जो बेहतर कनेक्टिविटी के इंतजार में हैं। कंपनी ने जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, भोपाल, कोलकाता, पटना, हैदराबाद और चेन्नई में पहले ही 5G एक्टिव कर दी है। ये 5G एक्टिवेशन 1 लाख नए 4G साइटों के पहले फेज का हिस्सा है।
एक अधिकारी ने बताया कि पहले 1 लाख टावरों की सर्विस क्वालिटी पर खास ध्यान दिया जाएगा। इसके बाद टेलीकॉम सर्किल में 5G लॉन्च के लिए फेज़िंग प्लान शुरू होगा। BSNL का 5G रोलआउट 4G की तरह ही होगा। बता दें कि 4G रोलआउट दिसंबर 2024 तक चार मेट्रो शहरों में पूरा हो चुका है।
मई 2025 तक BSNL ने 93,000 से ज्यादा 4G टावर लगाए हैं, जिनमें से 70,000 से अधिक टावर अब काम कर रहे हैं। इस बड़े कदम से BSNL की नेटवर्क कवरेज और स्पीड दोनों में सुधार होगा।
BSNL के 4G नेटवर्क का दूसरा फेज जल्द होगा शुरू
कंपनी अब दूसरे फेज़ की तैयारी में है। इस फेज में 1 लाख और 4G टावर लगाए जाएंगे। BSNL का 4G रोलआउट अब तक कई बार देरी का सामना किया है। इन देरी की वजह से कंपनी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जैसे जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया से पीछे रह गई।
इतना ही नहीं, लगातार देरी के चलते BSNL की मोबाइल सेवाओं के मार्केट शेयर में भी कमी आई। मई 2025 तक यह घटकर सिर्फ 7.82% रह गई है।
हालांकि, सरकार अब स्थिति को बदलने की कोशिश में है। दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि BSNL जून 2025 तक देशभर में अपना 4G रोलआउट पूरा करेगा। ये भी योजना है कि हर 4G साइट को एक महीने के भीतर 5G में अपग्रेड किया जाए।
BSNL के लिए यह एक अहम मोड़ हो सकता है। जहां कंपनी पिछड़ने के बजाय दोबारा रफ्तार पकड़ने की तैयारी में है।
BSNL ने मजबूत बाजारों में शुरू किया 5G नेटवर्क का ट्रायल
BSNL ने उन एरिया में 5G इंफ्रास्ट्रक्चर की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जहां उसके सबसे ज़्यादा यूज़र्स हैं। अधिकारियों के मुताबिक, यह ट्रायल लॉन्च से पहले किया जा रहा है। कंपनी का फोकस फिलहाल उन शहरों पर है, जहां उसका नेटवर्क पहले से मजबूत है। इनमें कानपुर, पुणे, विजयवाड़ा, कोयंबटूर और कोल्लम जैसे शहर शामिल हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि इन जगहों पर बेस ट्रांसीवर स्टेशन (BTS) भी शुरू किए जा रहे हैं। BSNL बड़े महानगरों के साथ-साथ अन्य शहरी केंद्रों में भी अपने नेटवर्क को विस्तार दे रहा है। इस ट्रायल से कंपनी को तकनीकी तैयारियों को परखने और सर्विस को बेहतर करने में मदद मिलेगी।
दिल्ली में पहली बार इस्तेमाल होगा NaaS मॉडल
BSNL अब दिल्ली में 5G नेटवर्क लॉन्च के लिए ‘Network-as-a-Service’ (NaaS) मॉडल अपनाने जा रहा है। यह जानकारी कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर रॉबर्ट जे. रवि ने साझा की है। इसके साथ ही BSNL ने 2G और 3G यूज़र्स के लिए एक खास स्कीम शुरू की है। अब चुनिंदा इलाकों में फ्री 4G सिम अपग्रेड मिल रहा है, जिसमें तीन महीने के लिए 4GB डेटा भी दिया जा रहा है।
इस महीने की शुरुआत में BSNL ने हैदराबाद में अपना खुद का 5G Fixed Wireless Access (FWA) सॉल्यूशन लॉन्च किया है। इस सर्विस को “Quantum 5G FWA” नाम दिया गया है। कंपनी इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में आगे बढ़ा रही है। सितंबर 2025 तक इसे बेंगलुरु, पुडुचेरी, विशाखापत्तनम, पुणे, ग्वालियर और चंडीगढ़ जैसे शहरों में शुरू किया जाएगा।
Quantum 5G FWA, BSNL के फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस सेगमेंट में ऑफिशियल एंट्री का संकेत है। इसके ज़रिये कंपनी हाई-स्पीड इंटरनेट को हर घर और ऑफिस तक पहुंचाने की योजना बना रही है।
Summary
BSNL जल्द ही दिल्ली समेत कई शहरों में 5G सर्विस शुरू करने जा रहा है। कंपनी ने 4G टावरों पर 5G टेस्टिंग पूरी कर ली है। जून 2025 तक 4G रोलआउट और एक महीने में 5G अपग्रेड की योजना है। Quantum 5G FWA लॉन्च कर BSNL हाई-स्पीड इंटरनेट के नए दौर की तैयारी में है।
