भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बदलाव की ओर अग्रसर है। दरअसल BSNL की 4G और 5G सर्विस लॉन्च का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। बता दें की कंपनी ने 2025 तक हाई-स्पीड सेवाएं लॉन्च करने का वादा किया है। ऐसे में BSNL और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के बीच साझेदारी के तहत, 4G और 5G सेवाओं का समय पर लॉन्च सुनिश्चित किया गया है।

2025 तक BSNL की 4G और 5G सर्विस की शुरुआत
बता दें की TCS के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एन. गणपति सुब्रमण्यम ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि BSNL का 4G और 5G नेटवर्क विस्तार योजना पूरी तरह से योजना के मुताबिक चल रही है। इससे पहले, भारत के दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह जानकारी दी थी कि BSNL मई 2025 तक एक लाख बेस स्टेशनों पर 4G सर्विस शुरू करेगा। इतना ही नहीं, जून 2025 तक 5G सर्विस लॉन्च होने की भी उम्मीद जताई जा रही है।
इस पुष्टि ने बीएसएनएल के लाखों उपयोगकर्ताओं को राहत दी है, जो लंबे समय से हाई-स्पीड कनेक्टिविटी की प्रतीक्षा कर रहे थे। TCS ने भी आश्वासन दिया है कि प्लान के अनुसार सब कुछ सही समय पर पूरा होगा।
सशक्त भारत के लिए स्वदेशी नेटवर्क
मोदी सरकार ने यह साफ़ तौर पर बता दिया है कि BSNL का 4G और 5G नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी होगा। इस महत्वपूर्ण पहल को साकार करने के लिए TCS और तेजस नेटवर्क मिलकर आवश्यक टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास कर रहे हैं। इसके साथ ही दोनों दिग्गज कंपनियों ने अपने तकनीकी अनुभव और विशेषज्ञता का हवाला देते हुए इस परियोजना को समय पर पूरा करने का विश्वास भी जताया है।
TCS ने दी समय पर प्रोजेक्ट पूरा होने का किया दावा
बताते चलें की TCS ने BSNL के 4G-5G नेटवर्क रोलआउट में किसी भी तरह की देरी से साफ इनकार किया है, और कंपनी का कहना है कि परियोजना पूरी गति से चल रही है। जुलाई 2023 में इस परियोजना के लिए TCS को कॉन्ट्रैक्ट मिला था, और उसे इसे 24 महीनों के भीतर पूरा करने का समय दिया गया था।
TCS के अधिकारी सुब्रमण्यम ने भरोसा जताया है कि समय सीमा के भीतर यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही, TCS ने यह भी संकेत दिया है कि BSNL जल्द ही अपनी 4G-5G सर्विस को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा करने वाला है, जिससे यूजर्स के बीच उत्सुकता और बढ़ गई है।
____________________________________________________________
SUMMARY
BSNL साल 2025 में जल्द ही भारत में 4G और 5G नेटवर्क लॉन्च करने जा रहा है । TCS और BSNL की साझेदारी से यह परियोजना समय पर पूरी होगी, जिससे लाखों यूजर्स को हाई-स्पीड कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा। स्वदेशी तकनीकी पर आधारित यह नेटवर्क भारत के डिजिटल भविष्य को सशक्त बनाएगा, और देश की डिजिटल क्षमता को एक नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सक्षम होगा।
