Bilaspur-Manali-Leh Rail Project: लद्दाख को मिलेगा नया रेल सफर, 1.3 लाख करोड़ के निवेश को मिली मंजूरी!


Mohul Ghosh

Mohul Ghosh

Mar 30, 2025


भारतीय रेलवे ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। बता दें की 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।

यह नई रेल लाइन कश्मीर और लद्दाख के बीच आवागमन को सुगम बनाएगी। साथ ही, सरकार के इस कदम से टूरिज्म, आर्थिक विकास और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को भी मजबूती मिलेगी।

कश्मीर की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार

उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) की बात करें तो यह कश्मीर घाटी को देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण रेलवे प्रोजेक्ट है। यह रेल लाइन उधमपुर, रियासी, रामबन, श्रीनगर, अनंतनाग, पुलवामा, बडगाम और बारामुल्ला जैसे कई जिलों को कवर करती है।

माना जा रहा है की इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से श्रीनगर तक रेल सेवा पहुंचने में काफी सुधार आया है। अब यहां व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। यह प्रोजेक्ट सरकार के उस संकल्प को दर्शाता है, जहां वह जम्मू-कश्मीर के दूरदराज के इलाकों को देश से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास  कर रही है। 

लद्दाख में पर्यटन और रोजगार के नए अवसर

साल 2019 लद्दाख को एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद, भारत सरकार ने इस क्षेत्र में रेलवे नेटवर्क को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, बिलासपुर-मनाली-लेहरेल प्रोजेक्ट को एक महत्वपूर्ण रेल रूट के रूप में देखा जा रहा है।

ऐसे में अगर यह परियोजना पूरी होती है, तो यह रेल लाइन पैसेंजर्स के साथ-साथ सेना के लिए भी उपयोगी साबित होगा। जिससे कठिन हिमालयी क्षेत्रों में आसानी से संपर्क करने में भी मदद मिलेगी। इसके अलावा, यह लद्दाख में टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देते हुए नए रोजगार और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

बॉर्डर क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी की उम्मीद

बताते चलें की रेलवे बोर्ड ने बिलासपुर-मनाली-लेह रेलवे लाइन की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को तैयार कर लिया है। इस परियोजना का सर्वे भी सफलतापूर्वक खत्म हो चुका है। ऐसे में मार्च 2025 तक, 498 KM लंबी इस रेल लाइन की प्रोजेक्टेड कॉस्ट लगभग 1,31,000 करोड़ होने की उम्मीद है।

इस इंफ्रास्ट्रक्चर से पहाड़ी इलाकों को पार करना आसान होगा, जिससे हर सीजन में यात्रा संभव हो सकेगी। इसके अलावा, यह रेल लाइन बॉर्डर एरिया के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगी, जिससे दूर-दराज के गांवों तक बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।

____________________________________________________________________________

                                             SUMMARY 

भारतीय रेलवे की लद्दाख को रेल से जोड़ने की योजना क्षेत्रीय विकास और राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देती है। उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लाइन के बाद, अब  सरकार ने बिलासपुर-मनाली-लेह रेल परियोजना को भी मंजूरी दे दी है, जिसकी अनुमानित लागत 1,31,000 करोड़ रुपये है। इस परियोजना से लद्दाख में कनेक्टिविटी बेहतर होगी, आर्थिक विकास होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूती मिलेगी।


Mohul Ghosh
Mohul Ghosh
  • 155 Posts

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online