Bengaluru Startup फाउंडर का अनोखा प्रस्ताव, सड़कों के गड्ढे ठीक करने पर मिलेगा आईफोन! पढ़ें पूरा मामला।


Bhawna Mishra

Bhawna Mishra

Sep 18, 2025


बेंगलुरु की सड़कों की खराब स्थिति ने एक बार फिर लोगों में नाराजगी बढ़ा दी है। इसी बीच, एक स्टार्टअप फाउंडर शिखर ने गड्ढों की समस्या पर ध्यान खींचने के लिए एक अनोखा कदम उठाया है। ख़राब सड़कों और गड्डों से वह इस हद तक निराश हो गए कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक iPhone गिफ्ट करने तक का ऐलान कर दिया। फिलहाल उनका यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं नेटिज़ेंस भर-भर के पोस्ट पर अपने रिएक्शंस शेयर कर रहे है। आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला।

सड़कों की बदतर हालत पर फूटा लोगों का आक्रोश

दरअसल शिखर ने हाल ही में गड्ढों से भरी सड़कों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। शिखर ने X प्लेटफॉर्म पर लिखा कि यह तस्वीरें मेरे पड़ोस की हैं। तीन साल से सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोग अब हार मान चुके हैं। अगर ट्विटर पर कोई सरकार को जागरूक कर दें, तो मैं उसे एक iPhone खरीदकर दूंगा।’

इस पोस्ट पर कैपिटलमाइंड के CEO दीपक शेनॉय ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने लिखा ‘अब हालात और बदतर होते जा रहे हैं। SUV का भी बुरा हाल है! उन्होंने आगे कहा, मेरे घर के पास भी यही हालत है। कृपया BBMP कमिश्नर से जरूर पूछें।’

BBMP ने सफाई अभियान शुरू किया

इस बीच शहर की नगर पालिका, बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। BBMP कमिश्नर राजेंद्र चोलन हाल ही में एक सफाई अभियान के बाद कनाडाई व्लॉगर कालेब फ्राइसन के साथ एक प्रमोशनल वीडियो में नजर आए। फ्राइसन के इस वीडियो में उन्होंने मैजेस्टिक बस स्टैंड से स्टारबक्स तक पैदल यात्रा की। इस वीडियो में दिखाया गया है कि पैदल चलने वाले लोग फुटपाथ की खराब हालत के चलते सड़क पर चलने को मजबूर हैं। पोस्ट होने के कुछ ही समय बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। 

इस वीडियो के बाद BBMP ने तुरंत सफाई अभियान शुरू किया। उन्होंने एक प्रमोशनल वीडियो भी बनाया। वीडियो में कमिश्नर चोलन खुद सफाई का काम करते हुए दिखाई दिए। वे वालंटियर्स के साथ मिलकर सड़क साफ करते नजर आए। 

अंतरराष्ट्रीय आलोचना के बाद सरकार ने उठाए कदम

जहां एक ओर सरकार इस वीडियो के ज़रिए जनता को इम्प्रेस करने का विचार कर रही थी। वहीं दूसरी ओर यह वीडियो देखकर लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। एक यूजर ने कहा, ‘सरकार को अपना काम याद दिलाने के लिए एक इंटरनेशनल ब्लॉगर की ज़रूरत पड़ी। इसके अलावा, दूसरे व्यक्ति ने कहा, बेंगलुरु नगरपालिका को खबर के लिए कनाडाई व्लॉगर की जरूरत पड़ी।

कुछ लोगों ने वीडियो में फ्राइसन के एक्सप्रेशन पर भी ध्यान दिया है। एक यूजर ने लिखा, ‘वीडियो की शुरुआत में उनके चेहरे पर नाराजगी साफ दिख रही है। ऐसे में शायद उन्हें पहले से सब बता दिया गया था।”

वायरल वीडियो के बाद जागा प्रशासन

जनता के आक्रोश के बाद में ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी ने उस सड़क की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इस रोड को ‘सुरक्षित पैदल यात्री क्षेत्र’ बताया गया। लेकिन कई लोगों ने इसे सिर्फ दिखावा कहा। उनका मानना है कि असली सुधार तभी होते हैं जब देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। 

वही एक यूजर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उसने लिखा, ‘शिकायतें वायरल होने से पहले ही बेसिक चीजें ठीक कर लो। पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ बनाने के लिए किसी विदेशी ब्लॉगर के वीडियो की जरूरत नहीं होनी चाहिए।’

Summary:

बेंगलुरु की सड़कों की बदतर हालत ने लोगों की नाराजगी बढ़ा दी है। एक स्टार्टअप फाउंडर ने गड्ढों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सरकार को चेतावनी दी और iPhone इनाम का ऑफर दिया। उनका पोस्ट वायरल हो गया। इसी बीच एक विदेशी व्लॉगर के वीडियो से BBMP हरकत में आई और सफाई अभियान शुरू हुआ। हालांकि, लोगों ने इसे दिखावा बताया और सवाल उठाए कि सुधार केवल तब क्यों होते हैं जब मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आता है।


Bhawna Mishra
Bhawna Mishra
  • 419 Posts

She is a seasoned writer with a passion for Storytelling and a keen interest in diverse topics. With 2.5 years of experience, she excels in writing about Tech, Sports, Entertainment, and various Niche topics. Bhawna holds a Postgraduate Degree in Journalism and Mass Communication from St Wilfred’s College of Jaipur.

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online