Bajaj Chetak 3201 Special Edition हुआ लॉन्च: इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर होगा उपलब्ध!


Mohul Ghosh

Mohul Ghosh

Aug 11, 2024


भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने अपना लोकप्रिय Chetak 3201 Special Edition इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। यह नया चेतक 3201 स्टैंडर्ड वेरिएंट्स की तुलना में, मॉडर्न और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ कस्टमर्स के लिए उपलब्ध हैं। नए बजाज चेतक 3201 की कीमत लगभग 1.30 लाख रुपये है। इसकी बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon पर  अगस्त माह से शुरू हो रही हैं।.

Bajaj Chetak 3201 Special Edition हुआ लॉन्च: इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर होगा उपलब्ध!

Bajaj Chetak 3201 स्पेशल फीचर्स

  1. प्राइस व वैरिएंट्स

इस साल की शुरुआत में, बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में  चेतक लॉन्च किया था, जो दो वेरिएंट में उपलब्ध है: अर्बन और प्रीमियम। इन दोनों वैरिएंट्स कीमत क्रमशः ₹1,15,001 और ₹1,35,463 (एक्स-शोरूम) है।  इससे पहले, कंपनी 140 से अधिक शहरों में 1 लाख से अधिक चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर सफलतापूर्वक बेच चुकी है।

  1. स्पीड व चार्जिंग कैपेसिटी 

बजाज ऑटो का दावा है कि Chetak 3201 स्पेशल एडिशन एक बार चार्ज करने पर 136 किलोमीटर की प्रभावशाली रेंज और 73 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है। फीचर के मामले में,यह चेतक ऐप के माध्यम से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रंगीन डिस्प्ले कंसोल और ऑटोमैटिक हैज़र्ड लाइट हजार्ड लाइट जैसी एडवांस्ड फीचर के साथ भी आता है।

  1. स्पेशल बॉडी व डिज़ाइन  

डिजाइन की बात करें तो एक्सक्लूसिव चेतक 3201 स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप-एंड प्रीमियम वेरिएंट पर आधारित है और एक खूबसूरत ब्रुकलिन ब्लैक फिनिश के साथ आता है और एक टिकाऊ स्टील बॉडी बरकरार रखता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को IP67 वॉटरप्रूफ रेटिंग प्राप्त है और यह उन राइडर्स के लिए परफेक्ट है,जो शहर में घूमना चाहते हैं और सभी मौसमों का आनंद लेना चाहते हैं।

अमेज़न के साथ किया कोलैबोरेट

बजाज ऑटो ने ग्राहकों को चेतक 3201 स्पेशल एडिशन ऑनलाइन खरीदने का एक अनूठा अवसर प्रदान करने के लिए अमेज़ॅन के साथ साझेदारी की है।  यह पहली बार है जब इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता और ई-कॉमर्स दिग्गज के बीच ऐसा सहयोग हुआ है। बता दें, खरीद की पूरी प्रक्रिया ग्राहक  ऑनलाइन कर सकते है, हालांकि बाकी कागजी कार्रवाई डीलर द्वारा संभाली जाएगी।

बजाज ऑटो लिमिटेड में अर्बनाइट के अध्यक्ष एरिक वास ने कहा, “हम अपने स्पेशल एडिशन चेतक के एक्सक्लूसिव लॉन्च अमेज़न के साथ अपनी साझेदारी जारी रखते हुए खुशी हो रही है। यह सहयोग इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

_________________________________________________________________________

                            SUMMARY

भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने नया चेतक 3201 स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जो स्टैंडर्ड वेरिएंट्स से अधिक मॉडर्न और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आता है। इसकी कीमत लगभग ₹1.30 लाख है और इसकी बिक्री अगस्त माह से एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon पर शुरू होगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार बॉडी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 136 किमी की बेहतरीन रेंज जैसी फीचर्स के साथ आता है।


Mohul Ghosh
Mohul Ghosh
  • 155 Posts

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online