अब बच्चे भी कर पाएंगे Apple Watch का इस्तेमाल, जानिए इसके अमेजिंग Features और Benefits!


Mohul Ghosh

Mohul Ghosh

Jul 26, 2024


हाल ही में Apple ने एक अहम फैसला लेते हुए बच्चों के लिए Apple Watch लॉन्च की है। इस डिजिटल वॉच को  ‘Apple Watch For Your Kids’ नाम के फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। इस फीचर के तहत पैरेंट्स अपने iphone के जरिए बच्चों की एपल वॉच को एड कर सकेंगे। Apple Watch SE,Apple Watch Series 4 और बाद में सेलुलर कनेक्टिविटी के साथ भी यह सुविधा उपलब्ध है। देखा जाए तो यह वॉच बिल्कुल एप्पल वॉच जैसे ही काम करेगी। 

अब बच्चे भी कर पाएंगे Apple Watch का इस्तेमाल, जानिए इसके अमेजिंग Features और Benefits!

आइए जानते है इस Kids Apple Watch से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण डिटेल्स- 

कैसे काम करता है ‘Apple Watch For Your Kids’?

इस फीचर की सहायता से बच्चे अपनी एपल वॉच के जरिए अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ कनेक्ट कर सकेंगे। पैरेंट्स अपने iphone से इस वॉच पर पूरी तरह से कंट्रोल रख सकेंगे कि बच्चे किसे कॉल करेंगे और किसे नहीं।  ‘एपल वॉच फॉर किड्स’ में इमरजेंसी सेवाओं और लोकेशन शेयरिंग जैसे सुविधाएं शामिल हैं। इतना ही नहीं बच्चे अपनी फिटनेस को ट्रैक करने के साथ-साथ फोन और मैसेज भी कर सकेंगे। 

‘Apple Watch For Your Kids’ के आकर्षक फीचर 

हेल्थ फिटनेस 

इस वॉच में खासतौर पर बच्चों के लिए हेल्थ और फिटनेस फीचर्स जोड़े गए हैं। साथ ही आउटडोर वॉकिंग, रनिंग और साइक्लिंग वर्कआउट जैसी एक्टिविटीज को भी बच्चों के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है। 

स्कूलटाइम मोड

बच्चों को स्कूल में परेशानी न हो इसीलिए इस वॉच में  “School Time Mode” का खास फीचर प्रदान किया गया हैं। यह मोड या तो ऑटोमेटिकली या फिर माता-पिता द्वारा सेट किया जा सकता है। साथ ही ये मोड बाकी ऐप के एक्सेस को रोककर ‘Do Not Disturb’ को एक्टिव कर देता है। 

किन Apple डिवाइस पर काम करेगा ये फीचर? 

Apple Watch For Your Kids फीचर Apple Watch Series 4 या SE के साथ ही काम करेगा। साथ ही वॉच का मॉडल OS 7 और iOS 14 होना चाहिए। Kids Apple Watch के लिए अलग सेलुलर प्लान की जरूरत है, जिसकी सर्विसेज वर्तमान में भारत में Jio द्वारा अवेलबल है।

Apple Watch For Your Kids अब भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। बिना iPhone कनेक्ट किए, Apple वॉच सेट करने का यह फीचर, कुछ साल पहले पेश किया गया था।

____________________________________________________________


Mohul Ghosh
Mohul Ghosh
  • 155 Posts

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online