टेक दिग्गज Apple एक नया और सस्ता MacBook लाने की तैयारी में है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 2026 पहले छह महीने में इस बजट लैपटॉप को लॉन्च कर सकती है। इसका उद्देश्य क्रोमबुक और एंट्री-लेवल विंडोज पीसी के यूजर्स को आकर्षित करना है। बताया जा रहा है कि नया MacBook फिलहाल टेस्टिंग फेज में है।इसके अलावा, इसकी मैन्युफैक्चरिंग विदेशों में शुरू हो चुकी है।

Apple जल्द लॉन्च करेगा बजट फ्रेंडली MacBook
Apple अब बजट लैपटॉप सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी एक सस्ता MacBook तैयार कर रही है जो Chromebooks और कम कीमत वाले Windows PC से टक्कर लेगा।
बता दें कि नया मॉडल $999 वाले M4 MacBook Air से भी सस्ता हो सकता है। यह कदम कंपनी की पुरानी स्ट्रेटेजी से अलग माना जा रहा है। कंपनी आमतौर पर लो-कॉस्ट लैपटॉप मार्केट से दूरी बनाए रखती आई है। दरअसल अब तक Apple ने इस रेंज में सिर्फ iPads या पुराने Mac मॉडल्स को ही किफायती मॉडल के तौर पर लॉन्च किया है।
2024 में Apple ने Walmart के साथ मिलकर M1 MacBook Air लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत $699 रखी गई थी। बाद में कीमत घटकर $649, फिर $599 हो गई। अब M1 MacBook Air (8GB RAM) में Apple Intelligence फीचर नहीं है। फिलहाल कंपनी इस मॉडल को प्रमोट नहीं कर रही है
M-सीरीज़ और A-सीरीज़ में मुख्य अंतर
रिपोर्ट्स के मुताबिक नए बजट MacBook में M-सीरीज़ की जगह A-सीरीज़ iPhone चिप हो सकती है। हालांकि शुरुआत में कहा गया था कि यह मॉडल A18 Pro चिप के साथ आ सकता है। फिलहाल iPhone 17 Pro में A19 Pro चिप से लेस है। ऐसे में Apple ने अभी तय नहीं किया है कि कौन-सी चिप इस्तेमाल होगी।
गौरतलब है कि Apple की M-सीरीज़ चिप्स भी A-सीरीज़ आर्किटेक्चर पर बेस्ड हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि M-सीरीज़ चिप्स साइज में थोड़ी बड़ी होती है। ऐसे में हाई परफॉरमेंस के चलते ये ज्यादा हीट जेनेरेट करती हैं। इस बीच, मार्क गुरमन ने सुनिश्चित किया कि नई A-सीरीज़ चिप M1 चिप से बेहतर परफॉर्म करेगी।
नए MacBook के एडवांस्ड फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
नए MacBook में पुराने मॉडलों की तरह महंगे पार्ट्स नहीं होंगे। इसका LCD डिस्प्ले सस्ता होगा। स्क्रीन 13.6-इंच MacBook Air से थोड़ी छोटी हो सकती है। मार्क गुरमन के अनुसार, नए MacBook का डिज़ाइन पूरी तरह नया होगा।
Apple का लक्ष्य Mac की सेल्स को बढ़ाना है। 2025 के चौथे क्वार्टर की रिपोर्ट में दिखा कि Mac का रेवेन्यू पिछले साल से ज्यादा बढ़ा। इस सस्ते MacBook के लॉन्च के साथ, Apple कम कीमत वाले लैपटॉप बाजार में पहला बड़ा कदम रख रहा है।
यह डिवाइस उन लोगों के लिए है, जो ज्यादा टेक्निकल काम नहीं करते हैं। जैसे ऑफिस के काम, इंटरनेट चलाना या कोई कंटेंट बनाना।
Summary:
Apple अब बजट लैपटॉप मार्केट में कदम रखने जा रहा है। कंपनी जून 2026 में अब तक का सबसे सस्ता MacBook लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मॉडल A-सीरीज़ चिप पर बेस्ड होगा और सस्ते LCD डिस्प्ले के साथ आएगा। यह लैपटॉप बिल्कुल नए लुक और डिज़ाइन के साथ आएगा। इस मॉडल का फोकस Chromebook और Windows यूज़र्स को आकर्षित करना है। फिलहाल यह MacBook टेस्टिंग फेज में है और इसकी मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो चुकी है।
