iPhone SE 4 को न लाकर Apple पेश कर सकता है एक नया, किफायती iPhone मॉडल!


Mohul Ghosh

Mohul Ghosh

Feb 04, 2025


Apple का 2025 में पहला प्रमुख उत्पाद लॉन्च अप्रैल में होने की संभावना है, जिसमें फोर्थ जनरेशन का iPhone SE और नए iPad मॉडल पेश किए जा सकते हैं। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, ये डिवाइस iOS 18.4 के लॉन्च से पहले जारी किए जा सकते हैं, जिसके अप्रैल में आने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी बताया कि iPhone SE और iPad दोनों iOS 18.3 पर आधारित हैं। 

क्या होंगे iPhone SE 4 के संभावित फीचर्स?

iPhone SE 4 को बड़े अपडेट मिलने की उम्मीद है, जिसमें iPhone 14 की तरह बिना होम बटन वाला आधुनिक डिज़ाइन भी शामिल है। उम्मीद है कि फोन iPhone 16 सीरीज के A18 चिप और 8GB रैम के साथ आएगा, जिससे यह Apple का सबसे किफायती AI-संचालित iPhone बन जाएगा।

साथ ही आपको बता दें की डिवाइस में फेस ID के लिए कटआउट के साथ 6.06-इंच OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। कैमरा अपग्रेड में 48MP का रियर सेंसर और 12MP का फ्रंट कैमरा शामिल है। इतना ही नहीं बैटरी में भी सुधार किया जाएगा, जिसके बाद इसकी क्षमता बढ़कर 3279 mAh हो जाएगी। वही अन्य सुधारों में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3,  IP68 वाटर, डस्ट रेसिस्टेंट और एक  USB-C पोर्ट शामिल हो सकते हैं।

April 2025 में लॉन्च होगा नया iPad Air

बताते चलें की अप्रैल में, Apple के नए iPad लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसमें 11वीं जनरेशन का बेस iPad A18 चिप के साथ और नया iPad Air M3 चिप से लैस होगा। ये अपडेट निश्चित रूप से परफॉर्मेंस में महत्वपूर्ण सुधार लाएंगे, हालांकि डिज़ाइन में बड़े बदलाव की उम्मीद कम है। 

इसके अलावा, iPad Air के लिए एक नई और अपडेटेड मैजिक कीबोर्ड जैसी एक्सेसरीज़ भी पेश की जा सकती हैं, जो यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगी।

_________________________________________________________

                                       SUMMARY 

Apple का 2025 में पहला प्रोडक्ट लॉन्च अप्रैल में होने की उम्मीद है, जिसमें फोर्थ जनरेशन का iPhone SE और नए iPad मॉडल पेश किए जाएंगे। iPhone SE 4 में A18 चिप, 8GB रैम, OLED डिस्प्ले, 48MP कैमरा और बेहतर बैटरी हो सकती है। वहीं, नया iPad Air M3 चिप और अपडेटेड मैजिक कीबोर्ड के साथ लॉन्च होगा। दोनों डिवाइस iOS 18.3 पर आधारित होंगे।


Mohul Ghosh
Mohul Ghosh
  • 155 Posts

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online