Apple 9 सितंबर, 2025 को अपने क्यूपर्टिनो हेडक्वार्टर (Cupertino Headquarters) में साल का सबसे बड़ा इवेंट होस्ट करने जा रहा है। इस इवेंट में iPhone 17 Lineup और नए एक्सेसरीज़ के लॉन्च की संभावना है। जहां एक ओर फैंस इन नए प्रोडक्ट्स का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर यह भी बताया जा रहा है कि कुछ लोकप्रिय Apple डिवाइसेज़ को डिस्कन्टिन्यू भी किया जा सकता है।

आइए जानते हैं, आखिर कौन से हैं ये प्रोडक्ट्स-
iPhone 16 Pro
बता दें कि iPhone 16 Pro और 16 Pro Max जल्द ही अनअवेलेबल हो सकते हैं। iPhone 17 के लॉन्च के साथ ही Apple इन पुराने Pro मॉडल्स को बंद कर सकता है। देखा जाए तो कंपनी का यह पैटर्न हर साल देखने को मिलता है। ऐसे में iPhone 16 Pro और 16 Pro Max भी इसी लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, कुछ रिटेल स्टोर्स में यह मॉडल लिमिटेड टाइम पीरियड तक उपलब्ध होगा।
iPhone 15 और 15 Plus
iPhone 16 Pro मॉडल्स के साथ ही कंपनी iPhone 15 और 15 Plus को जल्द ही अपने ऑफिशियल लाइनअप से हटा सकती है। Apple आमतौर पर केवल लेटेस्ट और एक स्टैंडर्ड iPhone को ही कंटिन्यू रखता है। ऐसे में iPhone 15 सीरीज़ भी जल्द ही बंद हो सकती है। हालांकि, ये मॉडल कुछ समय तक रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध रहेंगे। फेस्टिव सीजन के दौरान यह खरीदारों के लिए एक बढ़िया डील बन सकती है।
Apple Watch Series 10
iPhones के साथ-साथ, Apple के वियरेबल्स में भी बदलाव की उम्मीद है। माना जा रहा है कि Apple Watch Series 11 के लॉन्च के बाद, Series 10 बंद हो सकती है। इसके साथ ही, Apple Watch Ultra 3 की भी घोषणा हो सकती है। जिसके बाद Ultra 2 धीरे-धीरे मार्केट से गायब हो सकती है। इस बीच अगर Apple नई Watch SE लॉन्च करता है, तो SE 2 की सेल खत्म हो सकती है।
Apple Watch Series 11 और Ultra 3
iPhones के साथ-साथ, Apple के वियरेबल्स में भी बदलाव की उम्मीद है। माना जा रहा है कि Apple Watch Series 11 के लॉन्च के बाद, Series 10 बंद हो सकती है। इसके साथ ही, Apple Watch Ultra 3 की भी घोषणा हो सकती है। जिसके बाद Ultra 2 धीरे-धीरे मार्केट से गायब हो जाएगा। इस बीच अगर Apple नई Watch SE लॉन्च करता है, तो SE 2 की सेल खत्म हो सकती है।
यह बदलाव ग्राहकों को कैसे प्रभावित करेगा?
Apple की यह स्ट्रेटेजी ग्राहकों के लिए दो तरह से फायदेमंद हो सकती है। पहला, नए मॉडल एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आए हैं। ऐसे में कस्टमर्स को कुछ नया एक्स्प्लोर करने को मिलेगा। दूसरा फायदा यह है की पुराने मॉडल की कीमतों में कमी आने की संभावना है। ऐसे में डिस्कन्टिन्यू किए गए डिवाइस अब कम दाम में मिल सकते हैं।
अगर आप iPhone 15 सीरीज़ या Watch Series 10 खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट डील हो सकती है।
Summary:
Apple 9 सितंबर 2025 को अपने बड़े इवेंट में iPhone 17 सीरीज़ और स्मार्टवॉच लॉन्च कर सकता है। iPhone 16 Pro, iPhone 15 सीरीज़ और Watch Series 10 जैसे पुराने डिवाइस डिस्कन्टिन्यू किए जा सकते हैं। इससे ग्राहकों को नए फीचर्स वाले प्रोडक्ट्स मिलेंगे, जबकि पुराने मॉडल कम कीमत पर उपलब्ध हो सकते हैं। फेस्टिव सीजन में ये डिवाइस अच्छी डील साबित हो सकते हैं।
