Apple का नया iPhone Air को अब तक का सबसे स्लिम iPhone बताया जा रहा है। हालांकि बायर्स को ये मॉडल उतना आकर्षित नहीं कर पाया। कंपनी का यह स्लिम मॉडल अभी तक उम्मीद के अनुसार अच्छा प्रदर्शन नहीं सका । इस मामले में Apple एनालिस्ट मिंग-ची कुओ का कहना है कि मांग उम्मीद से बहुत कम रही। इस वजह से कंपनी को 2026 की शुरुआत तक प्रोडक्शन घटाना पड़ सकता है।
इतना ही नहीं, कुछ खास पार्ट्स का प्रोडक्शन 2025 के अंत तक पूरी तरह से बंद हो सकता है।

खरीदारों को खास प्रभावित नहीं कर पाया iPhone Air
पिछले महीने iPhone 17 लाइनअप के साथ iPhone Air लॉन्च हुआ। यह स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल के साथ स्लीक टाइटेनियम फ्रेम में आया। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें A19 चिपसेट, 120Hz डिस्प्ले और iOS 26 शामिल है। कंपनी का लक्ष्य था कि यह लाइट वेट और स्लिम फोन पसंद करने वालों को आकर्षित करे। लेकिन इतनी हाइप के बावजूद, यह मॉडल बाजार में खास जगह नहीं बना पाया। भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹1,19,900 (256GB) है।
देखा जाए तो ये Air मॉडल प्रीमियम केटेगरी में आता है। दिखने में यह iPhone 17 Pro के जैसा ही है। लेकिन Pro मॉडल बेहतर कैमरा और बैटरी लाइफ के साथ आता है।
Apple ने फिर दोहराई पिछली गलतियां
iPhone Air का खराब परफॉरमेंस Apple की पिछली गलतियों कि याद दिलाता है। iPhone 12 Mini और iPhone 14 Plus भी टेक-फ्रेंडली मॉडल है, लेकिन सेल में कमजोर साबित हुए। ऐसे में कहा जा सकता है कि लोग अभी भी रेगुलर और प्रो वेरिएंट को पसंद कर रहे हैं। ये मॉडल बाकी डिज़ाइन की तुलना में अधिक फायदेमंद हैं।
इस बीच एक्सपर्ट मिंग-ची कुओ का कहना है कि Apple को उम्मीद थी कि फिजिकल स्टोर से कंपनी को काफी बेनिफिट होगा। लेकिन प्रोडक्शन कम होने से यह प्रोजेक्ट सफल नहीं हुई।
कौन सा iPhone आपके लिए सही है?
बताते चलें कि प्रोडक्शन कम होने के कारण आने वाले समय में iPhone Air वेरिएंट के लिमिटेड स्टॉक उपलब्ध होंगे। इसका असर दो तरह से हो सकता है। पहला, इस मॉडल की प्राइस घट सकती हैं। दूसरा कम स्टॉक के कारण रीसैल की डिमांड बढ़ सकती है। हालांकि, कम प्रोडक्शन वाले मॉडल अक्सर जल्दी अपना रीसैल वैल्यू खो देते हैं। यह iPhone 12 Mini और iPhone 14 प्लस के साथ देखा गया है।
ऐसे में जो लोग कैमरा या लॉन्ग बैटरी लाइफ को प्रायोरिटी देते हैं, उनके लिए iPhone 17 या 17 Pro बेहतर ऑप्शन हैं। वही जिनको अल्ट्रा‑स्लिम डिज़ाइन पसंद है, उनके लिए iPhone Air खरीदना अच्छा मौका हो सकता है। अगर आप iPhone Air खरीदना चाहते हैं, तो स्टॉक खत्म होने से पहले ही बुक कर लें।
Summary:
Apple का नया iPhone Air अब तक का सबसे स्लिम मॉडल है। लेकिन खरीदारों को यह खास आकर्षित नहीं कर पाया। इसमें A19 चिपसेट, 120Hz डिस्प्ले और iOS 26 जैसे फीचर्स हैं। iPhone 17 Pro के मुकाबले कैमरा और बैटरी में यह मॉडल इफेक्टिव नहीं है। डिमांड कम होने के कारण कंपनी को 2026 की शुरुआत तक प्रोडक्शन कम करना होगा। ऐसे में Apple के लेटेस्ट लाइनअप में iPhone 17 और 17 Pro ज्यादा बेहतर ऑप्शन हैं।
