हाई डिमांड के चलते भारत में 2027 तक सोल्ड आउट हुई Lamborghini, कीमत 4 करोड़ से शुरू!


Mohul Ghosh

Mohul Ghosh

Mar 30, 2025


भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है। यही वजह है कि जहां एक ओर इकोनॉमी क्लास कारों की बिक्री में इजाफा हो रहा है, वहीं लग्ज़री कार की सेल्स में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी बढ़ते ट्रेंड के चलते लैम्बोर्गिनी जैसे लग्ज़री ब्रांड ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। 

हाल ही में एक रिपोर्ट में यह सामने आया है की लैम्बोर्गिनी के सुपरकार्स का स्टॉक, साल 2027 तक के सोल्ड आउट हो गया है। 4 करोड़ रुपये से लेकर 8.89 करोड़ रुपये तक की हाइ प्राइस के बावजूद, कंपनी के Huracan, Urus और Revuelto जैसे मॉडल्स ने भारत के सुपर-रिच क्लास सेगमेंट को आकर्षित किया है। 

भारत में लग्जरी कारों की बढ़ती मांग

भारत की अर्थव्यवस्था ने पिछले कुछ सालों में काफी तेज़ी से विकास किया है, जिसके चलते हाई-नेट-वर्थ लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। इतना ही नहीं, ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज-बेंज, पोर्श और रोल्स-रॉयस जैसे लग्जरी ब्रांड्स की डिमांड भी बढ़ गई है। कुछ रिपोर्ट्स की माने ने कोविड महामारी के बाद, खासतौर पर पिछले तीन सालों में इस मार्केट ने जोरदार वृद्धि की है और अब देश की यूथ भी इन हाई-एंड कारों में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

युवाओं के बीच लेम्बोर्गिनी की बढ़ती लोकप्रियता

भारत में लेम्बोर्गिनी की सफलता का श्रेय मुख्य रूप से युवा खरीदारों के बीच इसकी अपील को दिया जा सकता है। ऑटोमोबाइल लेम्बोर्गिनी के चेयरमैन और सीईओ स्टीफन विंकेलमैन ने  इंटरव्यू के दौरान बताया की चीन के बाद  भारत ऐसा दूसरा देश है जहां यूथ हमारी कार के सबसे बड़े खरीदार है। 

साथ ही उन्होंने बताया की भारत में भारत में औसतन लेम्बोर्गिनी के खरीदार 40 साल से कम उम्र के हैं, जो युवा पीढ़ी के बीच लक्जरी और परफॉरमेंस के लिए बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।

भारत में लेम्बोर्गिनी का बढ़ता विश्वास

आपको शायद यह जानकर हैरानी हो कि सभी तरह के इम्पोर्टेड व्हीकल्स पर 100% कस्टम ड्यूटी होने के बावजूद, लेम्बोर्गिनी भारतीय बाजार में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसके पीछे एक बड़ी वजह यह है की लेम्बोर्गिनी की प्रतिष्ठा और शानदार फीचर्स, जो भारत के बढ़ते हुए अल्ट्रा रिच सेगमेंट के साथ मिलकर हाइ टैक्स को भी नजरअंदाज कर रही है।

ऐसे में यह कहा जा सकता है की लेम्बोर्गिनी अपनी शानदार सेल्स और मजबूत ब्रांड इमेज के साथ भारत को विकास के लिए एक अहम बाजार मानता है। भारतीय बाजार में ऑटोमेकर का विश्वास और लक्जरी कार का बढ़ता हुआ क्रेज आने वाले समय में कंपनी को  रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेल्स हासिल करने में मदादागर साबित होगा। 

___________________________________________________________

                                        SUMMARY

भारत में लैम्बोर्गिनी की बढ़ती मांग के कारण, कंपनी के सुपरकार्स 2027 तक सोल्ड आउट हो चुके हैं। 4 करोड़ से 8.89 करोड़ रुपये की कीमत वाले मॉडल्स जैसे Huracan, Urus और Revuelto ने भारत के सुपर-रिच वर्ग को आकर्षित किया है। युवा खरीदारों के बीच लोकप्रियता और बढ़ती लक्ज़री कार डिमांड के चलते, लैम्बोर्गिनी भारतीय बाजार में तेजी से बढ़ रही है।


Mohul Ghosh
Mohul Ghosh
  • 155 Posts

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

You Might Also Like

Recent Posts

Related Videos

   

Subscribe Now!

Get latest news and views related to startups, tech and business

who's online