हाल ही अमेज़न ने एक शानदार फीचर Lens Live लॉन्च किया है। यह आपके स्मार्टफोन के कैमरे को एक शॉपिंग असिस्टेंट में बदल देता है। अब आप किसी भी चीज़ पर कैमरा घुमाकर, अमेज़न पर उपलब्ध प्रोडक्ट्स तुरंत देख सकते हैं। यह रियल-टाइम विज़ुअल शॉपिंग टूल फिलहाल iOS यूज़र्स के लिए अमेज़न शॉपिंग ऐप में उपलब्ध है।

कैसे काम करता है Lens Live फीचर?
बता दें कि Amazon का यह नया फीचर AI बेस्ड तकनीक पर काम करता है। यह ऑब्जेक्ट डिटेक्शन से प्रोडक्ट्स को आईडेंटिफाई करता है। जब आप कैमरा किसी वस्तु पर रखते हैं या ज़ूम करते हैं, तो अमेज़न तुरंत सैम प्रोडक्ट दिखाता है। ये प्रोडक्ट्स एक स्वाइप करने वाले कैरोसेल में आते हैं। आप इन्हें सीधे अपने कार्ट या विशलिस्ट में जोड़ सकते हैं। इससे यूजर शॉपिंग एक्सपीरियंस और भी आसान बन जाता है।
Rufus AI के साथ शॉपिंग होगी आसान
Amazon ने लेंस लाइव को अपने इन-हाउस AI शॉपिंग असिस्टेंट Rufus के साथ इंटीग्रेट किया है। Rufus इन सभी प्रोडक्ट्स की समरी देता है और मुख्य विशेषताएं हाइलाइट करता है। यह आपके सवालों जैसे ‘क्या इस लैंप की रोशनी कम की जा सकती है?’ या ‘क्या यह कुर्सी छोटे फ्लैट में फिट होगी?’ के जवाब भी देता है। इससे ट्रेडिशनल सर्च की तुलना में ब्राउज़िंग तेज़, स्मार्ट और ज्यादा इंटरैक्टिव हो जाती है।
Google Gemini Live को सीधी चुनौती
देखा जाए तो अमेज़न ने Lens Live के ज़रिए गूगल के Gemini Live को चुनौती दी है। यह फीचर AI का इस्तेमाल कर आपके आसपास के प्रोडक्ट्स या वस्तुओं को स्कैन करता है। जिसके बाद यूज़र को रियल टाइम में प्रोडक्ट्स से जुड़ी जानकारी दी जाती है। हालांकि यह फीचर लॉन्च करने के पीछे Amazon की स्ट्रेटेजी कुछ अलग है। प्लेटफॉर्म इस फीचर के जरिए सर्च को सीधे खरीदारी में बदलना चाहता है। इसलिए ‘Buy’ बटन को प्रमुख स्थान पर रखा गया है, ताकि यूज़र तुरंत शॉपिंग कर सकें।
Amazon का विज़ुअल सर्च हुआ और भी स्मार्ट
बता दें कि Amazon पहले से ही फोटो अपलोड, बारकोड स्कैन और इमेज मैचिंग जैसी सुविधाएं देता रहा है। ऐसे में अब इसका नया लेंस फीचर एक कदम आगे है। यह सिर्फ़ स्नैपशॉट तक सीमित नहीं है। अब यूज़र कैमरे से रीयल-टाइम में प्रोडक्ट्स सर्च कर सकते हैं। माना जा रहा है की आने वाले समय में Amazon से शॉपिंग एक्सपीरियंस ज्यादा बेहतर और इंटरएक्टिव होगा।
AI के साथ खरीदारी का भविष्य
बताते चलें कि Lens Live फिलहाल सिर्फ़ iOS यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। लेकिन जल्द ही यह अन्य डिवाइसों पर भी लॉन्च किया जाएगा। AI और विज़ुअल पहचान तकनीक की मदद से Amazon खरीदारी को और भी आसान बना रहा है। इससे कस्टमर्स को जल्दी और सही प्रोडक्ट खोजने में मदद मिलती है।
Summary:
अमेज़न ने नया Lens Live फीचर लॉन्च किया है, जो आपके स्मार्टफोन कैमरे को एक स्मार्ट शॉपिंग असिस्टेंट में बदल देता है। यह AI बेस्ड तकनीक रियल-टाइम में प्रोडक्ट्स पहचानती है और यूज़र को तुरंत खरीदारी का विकल्प देती है। फिलहाल यह iOS पर उपलब्ध है। यह फीचर ऑनलाइन शॉपिंग को तेज़, आसान और अधिक इंटरएक्टिव बनाता है।
